गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को साउथ गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें गोवा के सिस्टम में बदलाव लाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि गोवा में भाजपा- कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं। इसलिए 2027 का चुनाव इस सिस्टम को बदलने के लिए होगा। आज गोवा में भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है। “आप” कार्यकर्ता सिद्धार्थ गौतम बनकर डर के साए में जी रही गोवा की जनता को बचाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव और धमकियों के बावजूद “आप” का हर कार्यकर्ता गोवा की जनता के साथ मजबूती से खड़ा है। भाजपा के गुंडाराज से डरना नहीं है, बल्कि मिलकर आवाज उठानी है।भगवान हमारे साथ है, गोवा में जरूर बदलाव होगा।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा राज में गोवा की राजनीति इतनी गंदी और हिंसक हो गई है कि आम आदमी को अपनी आवाज उठाने में डर लगता है। अगर कोई कहे कि मेरे घर में पानी नहीं आ रहा, तो उसे धमकाते हैं। टूटी सड़क की शिकायत पर धमकियां मिलती हैं। गोवा में गुंडाराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने गोवा की टूटी सड़कों के लिए सिग्नेचर कैंपेन चलाया। गोवा के मडगांव में हमारे वॉलंटियर्स घर-घर गए, लेकिन भाजपा के गुंडों ने उन्हें धमकाया। फिर भी लोग नहीं डरे और अगले दिन पूरी ताकत के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध एक्टिविस्ट रामा कांकोंकर पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि वे सरकार की नीतियों और अन्याय के खिलाफ बोलते थे। “आप” विधायक वेन्जी वीगास, अमित पालेकर और कार्यकर्ताओं ने मशाल मार्च निकालकर इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि गोवा में 20 लाख लोग हैं और भाजपा के गुंडे मुश्किल से 500-1000 होंगे। अगर 20 लाख लोग एकजुट हों, तो इनका सामना कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी हर डरे हुए गोवावासी के साथ खड़ी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिद्धार्थ गौतम ने एक तीर लगे पक्षी को बचाया था। उनके चचेरे भाई ने कहा, मैंने तीर मारा, पक्षी मेरा है। लेकिन पक्षी सिद्धार्थ के पास गया, क्योंकि बचाने वाला बड़ा होता है। सिद्धार्थ गौतम के चचेरे भाई की तरह भाजपा गोवा की जनता पर गुंडागर्दी करती है। आम आदमी पार्टी “सिद्धार्थ गौतम की तरह है, जो गोवा की जनता को बचाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने “आप” द्वारा खोले जा रहे मोहल्ला क्लिनिक को जनसेवा का माध्यम बताते हुए कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं। मेरे परिवार में कोई नेता नहीं था। “आप” में 90 फीसद नेता आम पृष्ठभूमि से हैं। मोहल्ला क्लिनिक सेवा का मौका देते हैं। जब कोई किसी बीमार का इलाज करवाता है, तो वह उसको आशीर्वाद देते हैं। मैंने जब मदर टेरेसा के साथ जनसेवा की थी, तब उन्होंने कहा था कि इंसान की सेवा में ही भगवान की पूजा है। बाइबिल में भी यह कहा गया है और गीता भी निस्वार्थ कर्म योग की बात करती है। उन्होंने 2027 के चुनाव को सिस्टम बदलने का अवसर बताते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ पार्टी बदलने का नहीं, सिस्टम बदलने का है। भाजपा और कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से मोहल्ला क्लिनिक और नए पार्टी ऑफिस के जरिए गोवा की जनता की मदद करने का आह्वान किया। कार्यकर्ता लोगों के राशन कार्ड, आधार, वोटर कार्ड बनवाने, पानी, बिजली, सड़क की समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग करें। करवाएं। व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, मेरी बातें लोगों तक पहुंचाएं। भगवान हमारे साथ हैं, गोवा जरूर बदलेगा। हम सब मिलकर बदलेंगे।
इस अवसर पर गोवा प्रभारी आतिशी ने कहा कि पिछले 13 साल में भाजपा ने गोवा को बेरोजगारी, गैंग वॉर, गुंडाराज, बढ़ते बिजली बिल और भ्रष्टाचार दिया। हर सरकारी दफ्तर में काम का रेट फिक्स है। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता और अगर कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाए, तो विधायक धमकियां देते हैं। “आप” कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान के तहत जब घर-घर गए, तो लोगों ने अभियान की तारीफ की, लेकिन कहा कि वे अभियान में शामिल नहीं हो सकते क्योंकि विधायक धमकाएंगे। यह डर इसलिए है, क्योंकि भाजपा ने 13 साल में कोई काम नहीं किया। भाजपा की सरकार कांग्रेस के समर्थन से चलती है। जब गोवा के लोग भाजपा को हराकर कांग्रेस को जिताते हैं, तो कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं। बार-बार कांग्रेस ने गोवा के लोगों को धोखा दिया है।
आतिशी ने “आप” विधायकों की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि “आप” के विधायक वेन्जी वीगास और क्रूज सिल्वा पुराने स्टाइल के राजनेता नहीं हैं। 2022 में जब हमने दो सीटें जीतीं, तो कहा गया कि ये विधायक भाजपा में चले जाएंगे। लेकिन हमारे विधायक “आप” के वॉलंटियर्स हैं। वे “आप” के साथ थे, हैं और रहेंगे। उनकी निष्ठा और काम को देखकर गोवा के लोग “आप” को उम्मीद की किरण मान रहे हैं।
आतिशी ने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं। वे भाजपा को हटाना चाहते हैं। “आप” के वॉलंटियर्स को इस बदलाव की मशाल लेकर सबसे आगे चलना है। 2027 में गोवा में “आप” की सरकार बनेगी और आम लोगों के लिए काम करेगी। पूरे जोश के साथ अपने पंचायत, नगर पालिका और इलाके में काम करें। 2027 में गोवा में बड़ा बदलाव लाएंगे।