पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कालकाजी से “आप” प्रत्याशी व दिल्ली की सीएम आतिशी के समर्थन में मेगा रोड शो किया। साथ ही, तुगलकाबाद में सहीराम पहलवान और ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज के समर्थन में जनसभा की, जहां उमड़ी जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सभी मां-बहनों को 2100 रुपए देंगे। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसे नेता हैं, जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके जनता का पैसा जनता को वापस देते हैं। इसलिए दिल्ली के लोगों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन है। वादा करके मुकरने वाली भाजपा पर बिल्कुल नहीं है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का एक संदेश लेकर आया हूं कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। फिर चाहे दिल्ली हो या पंजाब हो। पंजाब में आपके रिश्तेदार हों तो फोन करके पूछ लेना। हमने जितनी गारंटी दी थी, उसके अलावा भी कई काम करके दिखाए हैं। दिल्लीवालों के दिलों में अरविंद केजरीवाल रहते हैं और केजरीवाल के दिल में भी दिल्ली के लोग रहते हैं। चारों तरफ लोग यही कह रहे हैं कि चाहे हमारे पास कोई भी आ जाए या कितने ही पैसों का ऑफर दे दे, लेकिन वो अरविंद केजरीवाल को ही लाएंगे।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के लोग 5 फरवरी को अपने और अपने बच्चों की किस्मत लिखेंगे। आमतौर पर यहां दो ही पार्टियां हैं। एक लड़ाई की बात करती है, तो दूसरी पढ़ाई की बात करती है। चुनना जनता को है। एक गाली वाले हैं और दूसरे अस्पताल वाले हैं। एक छीनने वाले हैं और दूसरे कुछ न कुछ देने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने जब पार्टी बनाई थी, तो यह तय किया था कि लोगों के टैक्स का पैसा लोगों को मिलना चाहिए, चाहे वो बिजली, पानी, सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा के जरिए मिले। लोगों का पैसा लोगों को मिलना चाहिए।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 साल में लोगों का पैसा लोगों पर खर्च किया है। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांटता है। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि मैं हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दूंगा। जब मोदी जी को पता चला कि महिलाएं धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन करा रही हैं, तो मोदी जी ने कहा कि हम 2500 रुपए देने का ऐलान कर देते हैं। मोदी जी हमारी योजनाओं को रेवड़ी कह रहे हैं, उनके 2500 रुपए के ऐलान को क्या हम पापड़ बोलें? दिल्ली के 99 फीसदी लोगों को केजरीवाल की 2100 रुपए की घोषणा पर यकीन है, लेकिन मोदी जी की 2500 रुपए की घोषणा पर नहीं है, क्योंकि वो पहले 15 लाख रुपए देने का वादा करके मुकर चुके हैं।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोग माचिस तक भी खरीदने जाते हैं, तो उन्हें टैक्स देना पड़ता है। इसलिए उनके टैक्स का पैसा उन्हें वापस मिलना चाहिए। हमने मिडिल क्लास के लिए अलग से मैनिफेस्टो जारी किया है। क्योंकि जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होते हैं, उन्हें कुछ पता नहीं कि गरीब की समस्या क्या है। बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस का कोई झंडा नहीं है। और केजरीवाल जैसा किसी के पास कोई डंडा नहीं है। अरविंद केजरीवाल को जनता के काम कराने आते हैं। दिल्ली के लोग भारी बहुमत से झाडू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। झाडू का काम सफाई करना है। हमने इससे पंजाब में भी सफाई की है। अब दिल्ली में भी इससे चौथी बार सफाई करनी है और अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।
इस दौरान कालकाजी विधानसभा से “आप” प्रत्याशी और सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अपने इलाके में गुंडागर्दी, गाली-गलौज और महिलाओं का अपमान नहीं चाहिए। दिल्ली की हमारी सरकार ने कालकाजी मंदिर से तुगलकाबाद गांव तक नई सड़क बना दी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो तरह की पार्टियों के बीच में है। एक तरफ पढ़े-लिखे, काम करने वाली और दिल्ली के लोगों की जिंदगी आसान बनाने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली-गलौज करने वाली, महिलाओं का अपमान करने वाली और गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है। इन पांच सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी। हमारे बच्चों को अच्छे स्कूल दिए। मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज दिया।
सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस की यात्रा दी और आने वाले पांच सालों में वो अपनी बहनों को हर महीने 2100 रुपए देंगे। आज दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में सारा इलाज मुफ्त होता है। लेकिन अब संजीवनी योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों के सारे इलाज का खर्च अरविंद केजरीवाल उठाएंगे। बुजुर्गों को कोई खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। महिलाओं के लिए बस की यात्रा मुफ्त है और अब स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए भी बस की यात्रा मुफ्त होने वाली है। ये भाजपा का जुमला नहीं, केजरीवाल की गारंटी है। हमें 5 फरवरी को झाडू का बटन दबाकर चौथी बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है।