दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका लगना जारी है। दिल्ली में बुधवार को जाने माने दलित नेता प्रवेश रतन ने भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पिछले 15 से 20 वर्षों से भाजपा से जुड़े प्रवेश रतन को “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रवेश रतन भाजपा युवा मोर्चा के सभी बड़े पदों पर रहे हैं और पटेल नगर विधानसभा से सीट चुनाव भी लड़े हैं। वह अरविंद केजरीवाल के कामों की वजह से दलित-पिछड़े समाज को जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, नौकरियों का लाभ मिला है और रहना-सहन में डिग्निटी आई है, उससे प्रभावित होकर “आप” परिवार में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे। प्रवेश रतन से पहले पूर्वांचल के बड़े नेता व पूर्व विधायक अनिल झा, पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
प्रवेश रतन की युवा ऊर्जा का दलित समाज के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा – मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल के जो काम हैं, और उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में सरकार ने जो दिल्ली और पंजाब में काम किए हैं। उन सब कामों से विशेष रूप से गरीब तबके और उसमें भी जाटव समाज, एससी, दलित समाज और पिछड़े वर्गों के लिए जो काम हुए हैं, इन कामों से परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, नौकरियों का फायदा मिला है। अरविंद केजरीवाल के कारण उनके रहन-सहन में जो डिग्निटी आई है, उससे प्रेरित होकर प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रवेश रतन करीब 15-20 साल भाजपा में रहे हैं और प्रदेश युवा मोर्चा में सभी सीनियर पदों पर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट में सचिव रहे हैं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा से भाजपा के लिए चुनाव भी लड़ा था। आज प्रवेश रतन अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं उनका बहुत स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनकी युवा ऊर्जा का दिल्ली केे युवाओं और विशेषकर जाटव समाज के लोगों के, जिनका वह नेतृत्व करते हैं, जिनके बीच काम करने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया है, उनको बहुत फायदा मिलेगा। और हम सब मिलकर जो काम लोगों के लिए करना चाहते हैं, उन कामों में मजबूती मिलेगी।
अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देशों में “आप” सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है- दुर्गेश पाठक
“आप” नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज बाबा साहब के सपनों को सच करते हुए दिल्ली के अंदर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में जो शानदार काम हुए हैं। चाहे वो स्कूलों, अस्पतालों, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, चाहे विकास हर आखिरी आदमी तक पहुंचने की बात हो। जेजे क्लस्टर की बात हो, झुग्गियों, अनऑथराइज्ड कॉलोनियों के अंदर बात हो। खासकर समाज का वो तबका जिसको हर समय वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया लेकिन कभी उनके मोहल्ले, कॉलोनी और बच्चों के भविष्य के ऊपर कोई काम नहीं गया। आम आदमी पार्टी सरकार के इन सारे कामों से प्रभावित होकर पटेल नगर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और दिल्ली में जाटव समाज के बहुत बड़े चेहरे प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं।
मैं दलित समाज से आता हूं, इसलिए भाजपा में मेरे खिलाफ विपरीत परिस्थितियां पैदा की गई – प्रवेश रतन
वहीं, इस मौके पर प्रवेश रतन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को वो सब कुछ दिया, जो आज तक कभी नहीं मिला। मैं काफी सालों से उनके कामों को देख रहा था। उन्होंने दिल्ली के अंदर विकास करने का काम किया है। खासकर मैं जिस समाज से आता है, उस समाज का अगर उनके प्रति प्यार है, तो उस प्यार का कुछ तो कारण होगा। क्योंकि ऐसे ही कोई कम्युनिटी किसी के साथ नहीं जुड़ती है, उसके पीछे कुछ तो कारण होता है। मैं भी उनके कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को जॉइन कर रहा हूं। मैं भाजपा से पीड़ित हूं। मैं जिस कम्युनिटी से आता हूं, मुझे समय ना देना और उन्होंने जो स्थितियां पैदा की। कहते हैं जहां प्यार मिलेगा, व्यक्ति वहां जाएगा। इसलिए यहां पर काम को देखते हुए मैं इस पार्टी से जुड़ रहा हूं। आम आदमी पार्टी सालों से दिल्ली के अंदर कई योजनाएं लेकर आई है।
प्रवेश रतन ने कहा कि अगर शिक्षा की बात करें तो डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने शिक्षा के ऊपर बहुत बड़ा काम किया है। उसी शिक्षा को लेकर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में जिस प्रकार का काम किया है और जिस प्रकार से उन्होंने इंस्टीट्यूशन को बनाने का काम किया, वो अपने आप में एक बहुत बड़ा संदेश है। यह संदेश दिल्ली से देश भर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गया है। काम ही बोलता है, जो हमारी पहचान है, वो हमारा काम है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां हूं और हमेशा यहीं रहूंगा। क्योंकि आम आदमी पार्टी की जो सोच और विचारधारा है, उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरा यही वादा है कि हम मिलकर काम करेंगे और काम करने के साथ-साथ मैं पूरे समाज को जोड़ने का काम करूंगा और एक बड़ा संदेश देने का भी काम करूंगा। जिस तरह से दिल्ली में अंदर काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि गरीब तबके की बात करें तो गरीब तबके की महीने की एक बहुत ही आम तनख्वाह होती है। उस तनख्वाह को अगर किसी ने बचाने का काम किया है, वो आम आदमी पार्टी ने किया है। बोलते हैं ना कि रेवड़ियां बंट रही हैं। यह कहना बहुत आसान है कि रेवड़ियां बंट रही हैं मगर उन रेवड़ियों की वजह से 8-10 हजार रुपए तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति की बड़ी बचत होती है। उस बचत से उनके घर में बहुत बड़ा फर्क पड़ता है। और यह सब फ्री की रेवड़ियों की वजह से हो पा रहा है।
पिछले कुछ दिनों में भाजपा को लगा चौथा बड़ा झटका
बता दें कि प्रवेश रतन भाजपा चौथे बड़े नेता हैं, जो पिछले कुछ दिनों के अंदर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इससे पहले 17 नवंबर को दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके और दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े नेताओं में शामिल अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जबकि दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और लक्ष्मी नगर से भाजपा के दो बार के पार्षद, स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।