दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही, आम आदमी पार्टी की रणनीति वैसे -वैसे धारदार होती जा रही। आम आदमी पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले वालेंटियर्स की इस चुनाव में भी महत्ती भूमिका है। इसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बखूबी समझते हैं। इस कारण वह एक-एक वालेंटियर्स से सीधे संपर्क में हैं। उनसे विभिन्न माध्यमों से बात कर रहें। उन्हें सरकार के काम और खासकर दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त रेवड़ियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित कर रहे। इसके लिए अरविंद केजरीवाल पार्टी के सभी विंग के हर वालेंटियर्स से खुद सीधा संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए महिला विंग के सभी वालेंटियर्स से संपर्क साधा। उन्हें मुफ्त को रेवाड़ी को घर-घर तक पहुंचाने का ना सिर्फ मंत्र दिया, बल्कि उनसे जमीनी हकीकत भी समझी। बातचीत के दौरान वालेंटियर्स ने केजरीवाल को बताया कि जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने के लिए महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी और उनके साथ 500 से अधिक महिला वालेंटियर्स इस वीडियो कॉल से जुड़ीं। महिला विंग ने अरविंद केजरीवाल को बताया कि वह घर-घर जा रही हैं और छोटी- छोटी बैठकें कर छह रेवड़ियों पर लोगों के साथ चर्चा कर रही हैं।
इस दौरान काफी महिला वालेंटियर ने अरविंद केजरीवाल से बात भी की। महिलाओं ने कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहें हैं। हम सभी आपके साथ पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं। एक-एक व्यक्ति से बात कर आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर उनसे चर्चा कर रहे हैं। जनता को यह भी बता रहे हैं कि अगर “आप” की सरकार चली गई तो उनको मिल रही मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं का बस में सफर और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा समेत अन्य सुविधाएं बंद हो जाएंगी। जनता को यह भी बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने दिल्ली की खस्ता हाल को सुधारा है। दिल्ली की जनता को तमाम मुफ्त की सुविधाएं देने के साथ-साथ दिल्ली का बजट भी मुनाफे में बनाए रखा है। अगर दूसरी सरकार आ गई तो फिर दिल्ली 10 साल पहले वाली स्थिति में चली जाएगी। आपके स्कूल और अस्पताल का बेड़ा गर्क हो जाएगा।
महिला विंग के वालेंटियर्स ने बताया कि दिल्ली की जनता “आप” सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है। लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की सुविधाओं से बेहद खुश हैं। ज्यादातर लोग चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनें और अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। जनता को अरविंद केजरीवाल पर पूरा भरोसा है। जनता कह रही है कि जब तक आप हैं, उनका कोई भी काम नहीं रुकेगा।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी जमीन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। आप सभी की इस मेहनत का परिणाम भी सुखद आयेगा। आप सभी इसी तरह मेहनत से लगे रहें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा बैठकें करने की कोशिश करें। कई टीम बनाकर अपनी एरिया में लोगों के साथ बैठक करें। इन बैठकों में छह रेवड़ियों को जनता को विस्तार से बताएं। छह रेवड़ियों के फायदे और उसने बंद होने के नुकसान भी बताएं, ताकि जनता सही निर्णय कर सके।
केजरीवाल ने वालेंटियर्स से उनका अनुभव और जमीनी हकीकत की जानकारी भी ली। साथ ही वालेंटियर्स की राय भी जानी। केजरीवाल ने कहा कि वालेंटियर्स हमारी रीढ़ है। उनकी मेहनत की बदौलत ही पार्टी आज इस मुकाम पर है। महिला वालेंटियर्स ने बताया कि दिल्ली केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने को बेताब है।