आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद भाजपा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब दिल्ली विधानसभा की आई फॉरेंसिक रिपोर्ट में साबित हो गया कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसका मतलब साफ है कि भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा ने सिर्फ नफरत और हिंसा फैलाने के लिए झूठा वीडियो डाला। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा झूठ की फैक्ट्री है। अब पीएम मोदी और अमित शाह देश से माफी मांगे और कपिल मिश्रा पर कार्यवाही करें।
शनिवार को संजय सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक की दो रिपोर्ट सामने आ गई हैं। एक रिपोर्ट पंजाब की है और एक रिपोर्ट खुद भाजपाइयों ने जारी की है। दोनों फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसका मतलब है कि जानबूझकर एक झूठा वीडियो, दुष्प्रचार करने और नफरत फैलाने के लिए भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा डाला गया।
संजय सिंह ने कहा कि सबको मालूम है कि भाजपा वह पार्टी है, जिसके अगुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश भर में नफरत फैलाकर अपनी राजनीति का विस्तार करना चाहते हैं। वे नफरत फैलाकर, झगड़े कराकर और लोगों के बीच दूरियां पैदा करके अपनी राजनीति की रोटियां सेकना चाहते हैं। भाजपा ने गुरुओं का अपमान किया है। गुरुओं के अपमान के लिए भाजपा के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अब यह साफ तौर पर पूरे देश के सामने आ चुका है कि भाजपा कितना घिनौना, घृणित और झूठा दुष्प्रचार करने का काम करती है