आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर आपराधिक मामलों में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर हमला करने वाले पर पुलिस ने गिरफ्तार कर तुरंत हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया, लेकिन ‘‘आप’’ पार्षद गगन चौधरी के साथ हुई मारपीट के मामले में अभी रिपोर्ट तक नहीं दर्ज किया है। ‘‘आप’’ पार्षद के साथ एक तड़ीपार ने चेयरमैन की ऑफिस में मारपीट की और पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसी तरह, जब अरविंद केजरीवाल पर हमले हुए तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, ताकि ऐसी हरकतें करने के लिए लोग और प्रेरित हों। भाजपा की केंद्र सरकार की इसी घटिया राजनीति के चलते दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहा है।गुरुवार को “आप” मुख्यालय पर बुराड़ी से विधायक संजीव झा के साथ प्रेसवार्ता कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर किसी ने हमला किया। इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया और आज पांच दिन की रिमांड भी मिल गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल पर हमले हुए, तब कभी भी हत्या की कोशिश का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसके पीछे लोग हमला करने के लिए प्रोत्साहित करने का रहा होगा, ताकि संदेश जाए कि पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं करेगी। दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर किसी ने स्याही फेंकी थी, लेकिन उस व्यक्ति पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उसे तुरंत छोड़ दिया गया। यही वजह है कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार की नीति इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।सौरभ भारद्वाज ने बुराड़ी से “आप” पार्षद गगन चौधरी के साथ हाल ही में हुई एक घटना घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिविल लाइंस जोन की चेयरमैन ऑफिस में थे और वहां एक तड़ीपार व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने उस व्यक्ति पर एक साल तक के लिए शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। उस यक्ति पर दर्जनों मुकदमे हैं। फिर भी वह न केवल दिल्ली में घुसा, बल्कि एक पार्षद के साथ मारपीट भी की। हैरानी की बात है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। ऐसा व्यक्ति पार्षद के साथ मारपीट करता है, लेकिन केंद्र सरकार की निम्न स्तर की राजनीति के चलते अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।इस दौरान बुराड़ी से “आप” विधायक और पार्टी के उपाध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी से निगम पार्षद गगन चौधरी के साथ सुरक्षित माने जाने वाले चेयरमैन कार्यालय में मारपीट हुई। हमलावर तड़ीपार था, जिस पर 12 केस 35 आपराधिक धाराओं में दर्ज हैं। यह व्यक्ति न केवल कार्यालय में मौजूद था, बल्कि उसे वहां लाने वाला उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का निजी सचिव है। एक सांसद का निजी सचिव तड़ीपार को अपनी गाड़ी में लेकर आता है, चेयरमैन कार्यालय में चाय-पानी करवाता है और जब पार्षद वहां पहुंचते हैं, तो उन पर हमला होता है। चार दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई।संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के मामले में तुरंत हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज हो गया, लेकिन पार्षद पर हमले में, कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पार्षद लगातार थाने जा रहे हैं, लेकिन न तो थाना प्रभारी मिलता है, न ही पुलिस उपायुक्त से बात हो पा रही है। एक ही तरह के मामलों में दो अलग-अलग रवैये साफ दिखाते हैं कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण दे रही है।संजीव झा ने कहा कि हमारे पास वीडियो फुटेज है। हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए। हम पुलिस आयुक्त से भी समय मांग रहे हैं और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराएंगे। साथ ही, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से कहना चाहता हूं कि अपराधियों और अपराध को संरक्षण देना बंद करें।