आम आदमी पार्टी काशी के पौराणिक मंदिरों को टूटने से बचाने के लिए 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। ‘‘आप’’ के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में हर जिला मुख्यालय पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। संजय सिंह ने कहा कि ये प्राचीन मंदिर महमूद गजनवी के राज में नहीं, बल्कि मोदी जी के राज में तोड़ा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को इस आंदोलन को सफल बनाकर जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है।
संजय सिंह ने एक्स पर पौराणिक मंदिरों के तोड़े जाने की कुछ तश्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह महमूद गज़नवी का नहीं, नरेंद्र मोदी का राज है। जहां हमारे “पौराणिक मंदिरों” को तोड़ा जा रहा है। काशी के मणिकर्णिका घाट पर, विनाश का ये दृश्य देखिए। आम आदमी पार्टी 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ आंदोलन होगा। ‘‘आप’’ ने काशी के मंदिरों को बचाने के लिए पहले भी आंदोलन किया था और हम पर मुक़दमा हुआ था।
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ये पौराणिक मंदिर कोई बाबर नहीं तोड़ रहा है, बल्कि महामानव मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र तुड़वा रहे हैं। इसमें हिंदू-मुस्लिम का मसाला नही है। ये गुनाह मोदी जी कर रहे हैं। इसलिए कोई कुछ नहीं बोल रहा है