आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विश्वकर्मा दिवस पूजा के शुभ अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पगड़ी व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर भेंट की गई। अरविंद केजरीवाल ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी और इस खास मौके पर उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि फरवरी में सरकार बना दो, सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और दोबारा जीरो बिल आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों ने सबके पानी के बिल गलत भिजवा दिए, लेकिन आपको अपने गलत बिल भरने की जरूरत नहीं है। मैं नेता नहीं हूं, मुझे राजनीति करनी नहीं आती, सिर्फ ईमानदारी से काम करना आता है, इसलिए ये सारे मेरे पीछे पड़े रहते हैं। दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल गाली-गलौच की है और दिल्लीवालों को तंग किया है। मैं जेल गया तो भाजपा के एलजी दिल्ली चला रहे थे, उनके पास सारी पावर थी, वो चाहते तो दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका। इन्होंने दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा कर दिया, सड़कें टूटी हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, लेकिन चिंता मत करो मैं बाहर आ गया हूं और सारे काम ठीक कर रहा हूं। मैं ये नहीं कहता कि आप मुझे वोट दो, लेकिन वोट देने से पहले ये जरूर सोचो कि आपके लिए काम कौन कर रहा है। इस दौरान ‘आप’ विधायक दिलीप पांडे, अजेश यादव, संजीव झा, पवन शर्मा और ओबीसी विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र बालियान भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं। पहले जब मैं इनकम टैक्स ऑफिस में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था, उस दौरान इंजीनियर के तौर पर काम करने के दौरान हम भी कंपनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा मनाया करते थे। मुझे वो पुराने दिन याद आते हैं। आज मैं आपके बीच तीसरी या चौथी बार आ रहा हूं। 2013-14 में भी एक बार चुनाव लड़ने के पहले मैं आया था। 2015 में हमारी सरकार बनी थी। मैं इसी ग्राउंड में आया था। ये पूरा कच्चा था। उस दिन आप लोगों ने मांग रखी थी कि इसे पूरा पक्का बना देना। मैंने जो कहा वो किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों की तरह आम आदमी हूं। 10-12 साल पहले तक इस देश में केजरीवाल को कोई नहीं जानता था। मैंने पिछले जन्म में जरूर कुछ पुण्य किए होंगे जो आप सबने इतना मान सम्मान देकर मुझे पूरी दिल्ली की जिम्मेदारी दे दी और मुझे उस सिंहासन पर बैठा दिया। पिछले 10 साल से मैं पूरी ईमानदारी से काम कर रहा हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। इसलिए ये सारी पार्टी वाले मेरे पीछे पड़े रहते हैं। ये सारे नेता मेरे पीछे पड़े रहते हैं। मैं इंजीनियर हूं और खूब पढ़ा लिखा हूं। और देश के सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की है। मुझे काम करना आता है। इन 10 साल में मैंने केवल काम ही किया है, राजनीति नहीं की। इसलिए आज आपके सामने केवल काम की ही बात करूंगा।आपके बच्चों की, महिलाओं की बात करूंगा। मैं आपके घर, आपके गलियों, आपकी बिजली, पानी और राशन की बात करूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी को गाली देने नहीं आया कि ये नेता ऐसा है या वो पार्टी ऐसी वैसी है। मुझे गाली देनी नहीं आती और न ही मेरे मां-बाप ने मुझे ये सिखाया है। मैंने कभी किसी को गाली नहीं दी। 10 साल पहले आपने मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी। आज भी मुझे याद है कि 10 साल पहले जब मैं चुनाव प्रचार में जाता था तो हर गली-मोहल्ले में लोग मेरे पास अपने-अपने बिजली और पानी के बिल लेकर आ जाते थे। लोगों के हजारों रुपए के बिजली और पानी के बिल आते थे। लोगों के छोटे-छोटे घरों में एक पंखा, लाइट, एक फ्रिज, टीवी होता था लेकिन 8-10 हजार रुपए का बिल आता था। पानी का लोगों का 5-10 हजार रुपए का बिल आता था। लोग कहते थे कि बिजली और पानी का बिल भरें या बच्चों को पालें? मैंने उस समय कहा था कि बिल भरने की जरूरत नहीं है। मेरी सरकार बना दो सारे बिल माफ कर दूंगा। और सरकार बनने के बाद उस टाइम के लोगों के बिजली और पानी के सारे पुराने बिल माफ कर दिए और बिजली-पानी फ्री कर दिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी मुझे पता चला कि जब मैं जेल गया था, तो इन्होंने मेरे पीछे से बदमाशी करके फिर आपके पानी के खूब बिल भेज दिए। कई लोगों के गलत और बढ़े हुए बिल आए है। आज मैं इस मंच से कहकर जा रहा हूं, जिस-जिस के पानी के गलत बिल आए हुए हैं। भरने की जरूरत नहीं है। दोबारा फरवरी में सरकार बना देना। सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और फिर से सबके पानी के बिल जीरो आने चालू हो जाएंगे। जैसे पहले किया था वैसे दोबारा पानी के बिल माफ कर दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले शीला दीक्षित की सरकार में आठ-आठ घंटे के लंबे पावर कट लगते थे। पूरी-पूरी रात लाइट नहीं रहती थी। लोगों ने इनवर्टर और जनरेटर खरीद रखे थे। हर साल बैटरी बदलवानी पड़ती थी। हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी। मैंने और सत्येंद्र जैन ने गली-गली में जाकर ट्रांसफॉर्मर और तारें बदलवाईं। दिल्ली में 24 घंटे बिजली करना आसान काम नहीं था। शीला दीक्षित की सरकार के समय पर दिल्ली में 5500 हजार मैगावाट बिजली की डिमांड थी, आज 8500 मेगावाट बिजली की डिमांड है। लेकिन फिर भी बिजली नहीं जाती है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है। जबकि उस समय 5500 मेगावाट की डिमांड पर भी बिजली जाती थी। यह शानदार व्यवस्था इसलिए हो पाई क्योंकि मैं इंजीनियर हूं और पढ़ा- लिखा हूं। पढ़ा लिखा आदमी चुनने का यही फायदा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने जितना काम कच्ची कॉलोनी वालों के लिए किया है उतना काम आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। कच्ची कॉलोनियों में मैंने 6200 किलोमीटर सड़कें बनवा दीं, अभी कई गलियां बाकी हैं, वो भी करवा रहा हूं। मात्र 10 साल में इतने 75 साल का सारा कूड़ा साफ नहीं हो सकता। हमने कई गलियां बनाई हैं और अभी कई गलियां बनवानी है। इन कॉलोनियों में मैंने 10 हजार किलोमीटर पानी की पाइप लाइन डलवाई है, ये छोटी बात नहीं है। 7500 किलोमीटर सीवर की पाइप लाइन डलवाई है। 10 हजार किलोमीटर लंबी नालियां बनवाई हैं। जितनी बच गई हैं, अगले तीन साल के अंदर वो भी बनवा दूंगा। मैं जितने काम बाकी है वो सारे करवा दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के स्कूल अच्छे हो गए। अस्पताल अच्छे कर दिए। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। मैं अभी तीन चार दिन पहले देख रहा था, प्रधानमंत्री मोदी कह रहे थे कि केजरीवाल ने आयुष्मान भारत लागू नहीं की। जबकि इनके उत्तर प्रदेश में भी आयुष्मान भारत लागू है। लेकिन वहां से सारे मरीज अपना इलाज करवाने के लिए दिल्ली आते हैं। दिल्ली वाले उत्तर प्रदेश नहीं जाते। अगर ये इतनी अच्छी योजना है तो उत्तर प्रदेश वालों को इलाज कराने दिल्ली क्यों आना पड़ता है? जीटीबी और जीबी पंत और एलएनजेपी में आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार के मरीज हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी अच्छी है कि हम देश के सारे लोगों को इलाज कर लेंगे। लेकिन अगर ये योजना इतनी अच्छी है तो यूपी और हरियाणा से लोगों को यहां नहीं आना पड़ता। दिल्ली में मेरी सरकार बनने से पहले 65 साल में 60 फ्लाई ओवर बने। वहीं मैंने नौ साल में पूरी दिल्ली के अंदर 38 फ्लाईओवर बना दिए। हमसे पहले दिल्ली सरकार के पास 5 हजार बसें थीं। आज हमने दिल्ली वालों के लिए 7700 शानदार एसी बसें खरीद दी। सभी महिलाओं की बस यात्रा फ्री है।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब दिल्ली के चुनाव आ रहे हैं। चुनाव में हर आदमी सोचता है कि किसको वोट दे। जिसने काम किया है उसको वोट देना। जिसने काम नहीं किया उसे वोट मत देना। मैं ये नहीं कह रहा कि मुझे वोट देना। आप खुद देख लेना। दिल्ली में भाजपा वाली केंद्र सरकार भी बैठी है और केजरीवाल की दिल्ली सरकार भी बैठी है। आप देख लेना कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने काम किया है या दिल्ली सरकार ने काम किया है। दिल्ली में केंद्र सरकार बैठी है। उनके पास अथाह पैसा है। इतनी पावर है, एलजी भी उनका है। सारी पावर उनके पास है। मैंने अपने इतने काम गिनाए। आप एक काम गिना दो जो केंद्र सरकार ने दिल्लीवालों के लिए किया हो। आपकी महंगाई दूर की हो, आपके बच्चों के लिए कुछ किया हो? आपके घर में कोई बीमार हो जाए उसके लिए कुछ किया हो? आप के बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज कुछ भी खोला हो? अगर केंद्र सरकार ने इनमें से कुछ भी किया हो तो इन्हें जाकर वोट दे देना। लेकिन अगर इन्होंने कोई काम नहीं किया तो उन्हें वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। इन्होंने केवल गाली-गलौच की है और दिल्लीवालों को तंग किया है।
एमसीडी में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी। लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया। इसलिए तंग आकर दिल्लीवालों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया। इन लोगों ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया और एमसीडी में गंद फैलाकर रख दिया। हमें एमसीडी में अभी दो साल हुए हैं। दो साल पहले तक एमसीडी के सफाईकर्मचारी रोज धरने पर बैठे रहते थे। उनकी रोज हड़ताल होती थी। लेकिन दो साल से सफाईकर्मचारियों की हड़ताल नहीं हुई है। सबको टाइम पर तनख्वाह मिल रही है। हम धीरे-धीरे एमसीडी को ठीक कर रहे हैं। कई जगह कूड़ा पड़ा है। मैं बाहर आ गया हूं अब दिल्ली के अंदर खुद जा-जाकर सारा कूड़ा साफ करा रहा हूं। कूड़ा भी साफ हो जाएगा। ये कूड़ा इनका करा-धरा है। धीरे-धीरे सारा कूड़ा साफ होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस मंच से भाजपा को चैलेंज करना चाहता हूं कि एमसीडी में 15 साल इनकी सरकार थी। 10 साल दिल्ली में मेरी सरकार है और केंद्र में उनकी सरकार है। मैंने अपने इतने काम गिना दिए, ये एक काम गिना दें जो इन्होंने दिल्ली वालों के लिए किया हो। भाजपा दिल्लीवालों को बता दें कि इन्होंने क्या काम किया है? इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया है। दिल्ली की छोड़ो। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, मणिपुर, उड़ीसा, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम में इनकी गठबंधन की सरकार है। 20 राज्यों में इनकी सरकार है। एक राज्य बता दो जहां 24 घंटे बिजली आती हो। उत्तर प्रदेश बगल में है, हरियाणा बगल में है, बिहार बगल में है, भाजपा का एक राज्य बता दो जहां 24 घंटे बिजली आती हो। दिल्ली में आती है। अब पंजाब में भी आने लग गई है। पंजाब में भी हमारी सरकार है। पंजाब में भी अब 24 घंटे बिजली आती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो दिल्ली में भी 8-8 घंटे पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। 20 राज्यों में इनकी सरकार है, कोई एक राज्य बता दो जहां बिजली फ्री हो। फ्री बिजली तो छोड़ो, इतनी महंगी बिजली है, फोन करके पूछ लेना। उत्तर प्रदेश, बिहार में अपने रिश्तेदारों को फोन करके पूछ लेना कि बिजली आती है कि नही। बिजली भी जाती है। 24 घंटे बिजली भी नहीं आती और महंगी भी है। अगर गलती से इनको वोट दे दिया तो बिजली महंगी भी हो जाएगी। खूब महंगी हो जाएगी। हजारों रुपए बिजली के बिल भरने पड़ेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फ्री पानी मिलता है। इनके किसी राज्य में नहीं मिलता है। दिल्ली के स्कूल शानदार हैं, इनके किसी राज्य के अंदर स्कूल अच्छे नहीं हैं। ये सारा काम बंद कर देंगे। अगर दिल्ली के अंदर इनकी सरकार आ गई तो जैसे 20 राज्यों में कोई काम नहीं हो रहा, दिल्ली में भी नहीं होगा। वहां पर इनको काम करने से किसने रोक रखा है? वहां तो कोई एलजी भी नहीं है। वहां तो डबल इंजन की सरकार है। ऊपर भी ये हैं, नीचे भी ये हैं। फिर क्यों नहीं काम करते? इन्होंने मुझे यहां इतना तंग किया फिर भी आपके बेटे, आपके भाई ने इतना काम करके दिखा दिया, जितना आज तक कोई नहीं कर सका। सारी अड़चनें पार करके आपके सारे काम करके दिखा दिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनकी असल में काम करने की नीयत नहीं है। अगर आपने इनको गलती से वोट दे दिया तो इनके 20 की जगह 21 राज्य हो जाएंगे, जहां पर काम नहीं होगा। जब मैं जेल गया तो दिल्ली में मुख्यमंत्री नहीं बचा। एलजी कई महीनों तक दिल्ली सरकार चला रहे थे। जब एलजी के पास सारी पावर थी, वो आपके लिए अच्छा काम करते। उन्होंने 8-10 महीने सरकार चलाई, आपके लिए कितने काम कर सकते थे। एलजी ने कोई काम अच्छा किया है? भाजपा ने कोई काम अच्छा किया है? एक काम बता दो, जो एलजी ने 8 महीने के अंदर किया हो। काम रोकने का काम किया। चारों तरफ कूड़ा फैला दिया। सड़कें टूटी पड़ी हैं। जब मैं बाहर आया हूं, जनता से मिलता हूं। जनता दिखाती है कि सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं। सड़कें टूटी पड़ी हैं। नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं। अब केजरीवाल बाहर आ गया है, चिंता मत करना, तुम्हारे सारे काम करा दूंगा। सड़कें बननी शुरू हो गई हैं। कूड़ा उठना चालू हो गया है। जहां-जहां गंदा पानी आ रहा था, मैंने लिस्ट बना ली है। थोड़े दिन के अंदर आपका पानी साफ आना शुरू हो जाएगा। जहां-जहां सीवर ओवरफ्लो कर रहा है, वो सारा सीवर साफ करा दूंगा। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होने दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके लिए ही जेल गया था। इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा? इसलिए भेजा क्योंकि मैं काम कर रहा हूं, मेरे काम रोकना चाहते हैं। आपके लिए जान भी देने पड़े, जान भी हाजिर है। आपके बेटे और आपके भाई की जान भी हाजिर है, अगर जान भी देने पड़े। मुझे बस आपका साथ चाहिए। आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं। आपके बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। आपका साथ चाहिए, आपका आशीर्वाद चाहिए। ये अपना आशीर्वाद बनाए रखिए। बाकी केजरीवाल बड़ी-बड़ी ताकतों से भी लड़ने की हिम्मत रखता है।
इस दौरान ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुझे याद है जब 6-7 साल पहले यहां अरविंद केजरीवाल और मुझे बुलाया गया था, तो यहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे थे कि गाड़ी नहीं निकल सकती थी। उस दिन हमने कहा था कि सड़क को ठीक करवा देंगे। बड़ी खुशी की बात है कि सब कुछ करवा दिया गया। अरविंद केजरीवाल जो भी काम कहते हैं, वह काम हो जाता है। जब हमारी सरकार पहली बार बनी, तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली का बिल आधा कर देंगे और पानी का बिल माफ कर देंगे। तब लोग कहते थे कि पैसा कहां से लाओगे? अब कहते हैं कि इन्होंने तो बिना पैसे के भी कर दिया। अब भाजपा एक ही बात कहती है कि वह ये सारी सुविधाएं बंद कर देगी। भाजपा कहती है कि वह लोगों की मुफ्त बिजली-पानी, मुफ्त शिक्षा-इलाज, मोहल्ला क्लीनिक और फ्री की रेवड़ी बंद कर देगी। लेकिन भाजपा आएगी, तभी तो बंद करेगी। भाजपा को कभी मत आने देना। अरविंद केजरीवाल ने जो भी कहा है, आज तक वह सारा काम पूरा किया है। अरविंद केजरीवाल ने वो काम भी किया है, जो लगता था कि हो नहीं सकता और जो जनता को लगता था कि होना चाहिए, वह भी किया है। अब अरविंद केजरीवाल वापस आ गए हैं। जो काम उन्होंने जनता से कहे थे, वे पूरे हो रहे हैं और आगे भी पूरे होंगे।