बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली की अलग-अलग जगह पर भाजपा सरकार द्वारा झुग्गी बस्तियों को तोड़ा जा रहा है, इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी इस समस्या का हल निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है। झुग्गी बस्तियों के दौरों की इस श्रृंखला में सौरभ भारद्वाज ने आज आदर्श नगर विधानसभा और मॉडल टाउन विधानसभा में स्थित झुग्गी बस्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की। मीटिंग के दौरान झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों ने सौरभ भारद्वाज के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और बताया की किस प्रकार वह लोग डर के साए में जी रहे हैं, न जाने कब दिल्ली की भाजपा सरकार उनकी झुग्गियों को भी उजाड़ दे।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बयान जारी करते हुए बताया, कि इन बैठकों में लोगों के साथ इस बात पर गहनता से चर्चा हुई की किस प्रकार से दिल्ली में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा हजारों गरीब और मजदूरों की झुग्गियां तोड़कर उन्हें बेघर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूर लोग देश के अलग-अलग राज्यों जैसे झारखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि के दूर दराज इलाकों से हजारों किलोमीटर का सफर तय करके अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने, सम्मानजनक जिंदगी देने और दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए दिल्ली में आकर ईमानदारी के साथ मेहनत मजदूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग गरीब जरूर हैं परंतु यह लोग चोर बेईमान नहीं है। यह लोग इमानदारी से मेहनत करके अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी देना चाहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगह पर भाजपा शासित दिल्ली सरकार द्वारा इन झुग्गी बस्तियों को निर्ममता के साथ उजाड़ा जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली की भाजपा शासित सरकार एक-एक करके झुग्गी बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है, ऐसा प्रतीत होता है, कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि दिल्ली में गरीब और मजदूर लोग रहे। जिस रफ्तार के साथ रोजाना भाजपा की दिल्ली सरकार का बुलडोजर अलग-अलग इलाकों में गरीबों की झुग्गियां उजाड़ने का काम कर रहा है, ऐसा लगता है, काफ़ी झुग्गी बस्तियों को उजाड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की झुग्गियां उजाड़ने की यह कार्रवाई इसी प्रकार से चलती रही तो दिल्ली में गरीब आदमी का रहना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की झुग्गी तोड़ने की इस मुहिम के खिलाफ दिल्ली के सभी गरीब और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर इस बर्बर कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठानी होगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जिन झुग्गियों पर भाजपा सरकार की ओर से तोड़ने की कार्रवाई की जा चुकी है और जिन झुग्गियों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है, उन सभी झुग्गी वासियों को एक साथ मिलकर आवाज उठानी होगी और पूरे देश की जनता को यह बताना होगा, कि जो भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता से वोट मांग रही है, वही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब और मजदूर बिहार निवासियों को उनके घर उजाड़ कर बेघर कर रही है और दिल्ली से भगाने का काम कर रही है। इसी प्रकार से तमिलनाडु में भाजपा के असली चाल चरित्र का पर्दाफाश करना होगा। तमिलनाडु में भी बताना होगा कि किस प्रकार से दिल्ली की भाजपा सरकार ने 40 साल से जंगपुरा विधानसभा में स्थित मद्रासी कैंप में रह रहे गरीब तमिल वासियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनके घरों को उजाड़ा और उन लोगों को घर से बेघर कर दिया। सौरभ भारद्वाज ने इन बैठकों के माध्यम से भाजपा की दिल्ली सरकार की इस बर्बर कार्रवाई के खिलाफ 29 जून को एक बड़े आंदोलन की शुरुआत का आह्वान किया और सभी झुग्गी निवासियों से अनुरोध किया, कि इस आंदोलन में शामिल होकर अपने हक के लिए आवाज़ उठाएं। उन्होंने कहा कि हम सब 29 जून को जंतर मंतर पर एकत्रित होंगे और केंद्र सरकार से इस संबंध में उचित कदम उठाने की अपील करेंगे।