आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा और उसके नेताओं से पूर्वांचल समाज का अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने भाजपा द्वारा पूर्वांचलियों को ‘रोहिंग्या’ कहने की निंदा की और इसे एक शर्मनाक कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह बयान पूरे पूर्वांचली समाज का अपमान करता है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ‘आप’ इस मुद्दे को हर विधानसभा क्षेत्र में उठाएगी और बीजेपी के इस अपमान को जनता के सामने लाएगी।’आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। उन्हें भी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा संसद में दिया गया अपमानजनक बयान लेकर माफी मांगनी चाहिए। सबने सुना कि हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को रोहिंग्याओं से कैसे जोड़ा गया।प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पूर्वांचली समाज दिल्ली में अपनी आजीविका कमाने, जीवन स्तर सुधारने और शहर के विकास में योगदान देने आता है। फिर भी, जे.पी. नड्डा ने संसद में उनका अपमान किया।प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने पूर्वांचली समाज का अपमान किया है। भाजपा और उसके अध्यक्ष जेपी नड्डा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।