Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

“आप सरकार” में सुंदर नगरी में बने शानदार स्कूल को शुरू नहीं करने पर भाजपा सरकार के खिलाफ ‘‘आप’’ का हल्ला बोल

  • May 28, 2025

केजरीवाल सरकार द्वारा सीमापुरी विधानसभा के सुंदर नगरी में बनवाए गए शानदार स्कूल को भाजपा सरकार ने अभी तक शुरू नहीं किया है। स्कूल के चालू होने का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और बुधवार को सीमापुरी से ‘‘आप’’ विधायक वीर सिंह ढिंगन के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक के साथ मौजूद पार्षद रमेश कुमार और मोहिनी जीनवाल समेत अन्य ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं के साथा स्थानीय जनता ने जमकर नारेबाजी की और स्कूल को शुरू कर उसमें दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी है। केजरीवाल सरकार ने यह शानदार स्कूल बनवाया था और पिछले साल तत्कालीन सीएम आतिशी ने इस स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बने तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन स्कूल को अभी तक शुरू नहीं किया है, जिससे हजारों स्थानीय बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा माफिया को खत्म कर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार इसको बर्बाद करने में लगी है।

विरोध-प्रदर्शन के दौरान सीमापुरी से ‘‘आप’’ विधायक वीर सिंह ढिंगन ने कहा कि यह स्कूल दिल्ली का पहला ऐसा स्कूल है, जिसे पूर्ववर्ती “आप” सरकार ने बनवाया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया था। लेकिन अफसोस की बात है कि पानी और बिजली के कनेक्शन समेत छोटी-मोटी कमियों के कारण यह स्कूल बंद है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल ढोल पीट रही है, बड़े-बड़े मंचों पर लाखों रुपये खर्च कर स्वयं को सर्टिफिकेट दे रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यह स्कूल सुंदर नगरी का यह स्कूल अभी तक शुरू नहीं हो सका।

वीर सिंह ढिंगन ने कहा कि यह स्कूल इस शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे का मजाक उड़ा रही है। मैंने इस मुद्दे को स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन के सामने डीडीसी की मीटिंग में भी उठाया था और स्कूल को तत्काल शुरू करने की मांग की थी। अधिकारियों ने भी वादा किया था कि इस शैक्षिक सत्र में स्कूल चालू हो जाएगा। लेकिन अब सत्र खत्म होने को है, स्कूलों की छुट्टियां पड़ने वाली है और स्कूल अभी तक बंद पड़ा है।

वीर सिंह ढिंगन ने स्कूल चालू न होने के लिए सरकार की उदासीनता, लापरवाही और गरीबों के प्रति भेदभाव का स्पष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का भला नहीं चाहती और स्कूल शुरू न होने से साफ संकेत मिलता है कि भाजपा गरीब लोगों को पसंद नहीं करती है। वरना छोटी-छोटी कमियां एक दिन में ठीक हो सकती हैं, लेकिन इन्हीं छोटी-छोटी कमियों का बहाना बना कर स्कूल को बंद रखा गया है। उन्होंने सांसद, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक से इस मुद्दे पर बात की, अनुरोध पत्र भी सौंपा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्या यह गरीबों के प्रति भेदभाव और घटिया राजनीति नहीं है?

वीर सिंह ढिंगन ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले सांसद से इस स्कूल को चालू करने की मांग की थी और सांसद ने वादा किया था कि इस सत्र में स्कूल चालू हो जाएगा, लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक स्कूल बंद पड़ा है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की उदासीनता और लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल न खुलने की वजह से इस इलाके के बच्चे शिक्षा के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि आसपास के स्कूलों में 80-80 बच्चे एक कक्षा में पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि सरकार का नियम है कि एक कक्षा में केवल 40 बच्चे होने चाहिए। जब यह स्कूल बनकर तैयार है, तो फिर बच्चों को ऐसी भीड़भाड़ वाली कक्षाओं में क्यों पढ़ना पड़ रहा है? पूर्ववर्ती “आप” की सरकार ने इस क्षेत्र में तीन स्कूल बनवाए, लेकिन भाजपा सरकार इनमें से एक भी शुरू करने को तैयार नहीं है।

वीर सिंह ढिंगन ने कहा कि इस स्कूल को शुरू करने में कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, केवल छोटी-छोटी कमियां हैं, जिन्हें एक दिन में ठीक किया जा सकता है। भाजपा सरकार को बस एक फोन कॉल करके डीडीसी या डीसी को स्कूल चालू करने का निर्देश देना है और स्कूल शुरू हो जाएगा। लेकिन अफसोस की बात है कि इतनी सी बात भी सरकार नहीं कर रही है। अगर भाजपा सरकार इस स्कूल को तत्काल शुरू नहीं करती है, तो “आप” इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे, पुतले जलाएंगे, आंदोलन करेंगे और विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि “आप” शांतिपूर्ण तरीके से इस स्कूल को शुरू कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगर सरकार ने मजबूर किया तो वे विपक्ष के रूप में हर संभव कदम उठाएंगे।

जहां भू-माफियाओं का था, वहां केजरीवाल सरकार ने खड़ी की आलीशान स्कूल बिल्डिंग

पहले की सरकारों ने शिक्षा को कोई तबज्जो नहीं दी। इसी उदासीनता का परिणाम था कि सुंदर नगरी मे 2003 में स्कूल के जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में तेजी से काम किया और सरकारी स्कूलों के कायाकल्प करने की कवायद शुरू हुई। 2016 में केजरीवाल सरकार ने भू-माफियाओं से जमीन को मुक्त करा लिया। 2023 में तत्कालीन डिप्टी सीएम ने स्कूल बिल्डिंग के निर्माण का उद्घाटन किया और 2024 तत्कालीन सीएम आतिशी ने आलीशान स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। ‘‘आप’’ सरकार ने विश्वस्तरीय स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कराया है। इसमें 131 कमरे, सात लैब व लाइब्रेरी, मल्टी परपज हॉल समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

CJI पर हमला करने के लि CJI पर हमला करने के लिए उकसाने वालों और BJP के संबंधों की जरा क्रोनोलॉजी समझिए
मोदी जी ने अपने परम मोदी जी ने अपने परम मित्र को सौंपा एक और Airport‼️

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में आज एक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और इसे अपने दोस्त Gautam Adani के हवाले कर दिया। 

मोदी जी, क्या पूरा देश ही अपने दोस्त को दे दोगे। कुछ तो छोड़ दीजिए…
दलित CJI पर हमला करने दलित CJI पर हमला करने को उकसाने वालों को बचा रही BJP‼️
पंजाब के इतिहास में ऐसी बाढ़ कभी नहीं आई। जान और माल का बहुत नुक़सान हुआ है।

ऐसे में हमारे सांसद अशोक मित्तल जी ने एलान किया कि जिन 60 लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों में से एक सदस्य को वो नौकरी देंगे, जिसमें से 35 लोगों ने नौकरी के Offer को स्वीकार कर लिया है।

इस सोच के लिए मैं अशोक मित्तल जी को बहुत शुक्रिया करता हूँ।

@arvindkejriwal
दिल्ली में चल रही ‘फुलेरा की पंचायत’ वाली सरकार‼️

BJP की ‘पर्ची प्रक्रिया’ से बनी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने अब ख़ुद बता दिया है कि उनकी सरकार बाहरी लोगों के इशारों पर चल रही है, उनकी बताई गई फ़ाइलों पर अंगूठा लगाएं जाते हैं। 

इससे पहले CM साहिबा के पति दिल्ली सरकार के अधिकारियों की बैठक लेते रहे हैं। दिल्ली में सरकार नहीं बल्कि ‘फुलेरा की पंचायत’ चल रही है।
हमारे देश में एक भी हमारे देश में एक भी राज्य बता दो, जिसकी सरकार और उसके मुख्यमंत्री ने 24 घंटे बिजली देने के बारे में सपना भी देखा हो।

लेकिन दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने के बाद, अब हम पंजाब में ऐसा करके दिखा रहे हैं, अब पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है।

अब किसानों को रात को नहीं बल्कि दिन में बिजली मिलती है, हम उद्योगों को कम दरों पर बिजली दे रहे हैं।

@arvindkejriwal
The shoe was thrown by one man — but the hate wa The shoe was thrown by one man — but the hate was built by a system.
When BJP leaders mock Ambedkar and reward those who spread hate,
they give legitimacy to violence against justice itself.
This attack on CJI Gavai isn’t an isolated act —
it’s the result of years of poison spread in the name of politics and religion.
पंजाब में AAP की बिजली क्रांति ⚡💯

आज बठिंडा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @arvindkejriwal जी और मुख्यमंत्री @bhagwantmann1 जी ने 5,000 करोड़ के Power Transmission और Distribution कार्यों का उद्घाटन किया।
दलितों और संविधान का अपमान, नहीं सहेगी AAP💯
BJP बार-बार कर रही संव BJP बार-बार कर रही संविधान और दलितों का अपमान‼️
फ़र्क़ साफ़ है — ✅AAP फ़र्क़ साफ़ है —

✅AAP सरकार : सरकारी स्कूलों में बच्चों को दे रही है बेहतरीन शिक्षा 

❌BJP सरकार : सरकारी स्कूल के बच्चों से करवा रही है मजदूरी
दलित विरोधी है मोदी सरकार‼️
CJI गवई पर हमला करने व CJI गवई पर हमला करने वाले दलित विरोधी वकील के घर के बाहर AAP का ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन 🔥
The sad reality of the Modi Govt 💯 The sad reality of the Modi Govt 💯
A shoe at the Supreme Court isn’t merely an assa A shoe at the Supreme Court isn’t merely an assault on a person — it’s an assault on the Constitution. When BJP leaders like Amit Shah mock icons like Dr. B.R. Ambedkar and extreme trolls cheer attacks on judges, the line between rhetoric and violence disappears. 

The BJP’s rhetoric has created the climate that breeds this arrogance. We must call it out, loudly.
♦️ दिल्ली में जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे राज्य में पानी की भयंकर किल्लत है

♦️ घरों में पानी नहीं आ रहा है और जिन घरों में पानी आ भी रहा है, वह नाले जैसा गंदा और बदबूदार पानी है

द्वारका के तमाम इलाकों में पिछले कई दिनों से ऐसा गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है
While BJP spends crores on image-building, Goans a While BJP spends crores on image-building, Goans are fighting for basic roads.

Over 1 lakh people joined AAP’s #BJPcheBurak campaign — because we don’t need power to stand with the people, we just need courage. 💪✨
ईमानदार AAP और भ्रष्ट BJP में फर्क साफ़ है —

✅केजरीवाल सरकार में अस्पतालों में सभी दवाइयां मिलती थी मुफ्त 

❌बीजेपी सरकार में ना दवाई, ना इलाज
देश आपसी प्रेम और विश्वास के साथ ही दुनिया में आगे बढ़ सकता है🇮🇳
मोदी की ‘मीठी गोली’ के चक्कर में, अब देश का युवा नहीं फँसेगा‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us