भाजपा सरकार ने महज छह महीने में ही दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। हमने बड़ी मेहनत कर के स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क ठीक किया था, लेकिन भाजपा सरकार में सड़कें टूटी हैं, कूड़े के ढेर लगे हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और अस्पतालों में दवाइयां तक नहीं मिल रही हैं। अब लोगों के हजारों रुपए के बिजली व पानी के बिल आ रहे हैं और कई जगहों पर पानी भी नहीं आ रहा है। लोगों ने ये सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि एलजी व केंद्र सरकार भाजपा की है, अगर दिल्ली में भी इनकी सरकार होगी तो अच्छा और ज्यादा काम होगा। लेकिन आज दिल्लीवाले बहुत परेशान हैं। शनिवार को “आप” मुख्यालय पर आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह बातें कहीं।
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली महिला विंग की तरफ से आयोजित दिवाली मिलन समारोह में दिल्ली समेत पूरे देशवासियों को दिवाली, धनतेरस, छठ, भाई दूज समेत अन्य त्योहारों की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने धनतेरस के पावन अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर पूजन भी किया और देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-शांति और समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी समेत बड़ी तादात में महिलाएं मौजूद रहीं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोग बहुत दुखी और परेशान हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में कड़ी मेहनत करके दिल्ली को सजाया-संवारा था। हमने शानदार स्कूल बनाए, सरकारी अस्पतालों को ठीक किए, बिजली मुफ्त कर दी, साफ व पर्याप्त पानी की व्यवस्था की और अच्छी सड़कें बनवाईं। लेकिन भाजपा की सरकार ने मात्र 6 महीने में दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली की सड़कें टूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे हैं, ऐसा लगता है कि कूड़ा उठता ही नहीं है। हर तरफ सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और चारों तरफ गंदगी का आलम है। सरकारी अस्पतालों में दवाइयाँ तक नहीं मिल रही हैं, मशीनें खराब पड़ी हैं, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए हैं। जिन घरों में पहले मुफ्त बिजली आती थी, अब पता नहीं इन्होंने क्या कर दिया है कि लोगों के 2 से 3 हजार रुपए बिजली के बिल आ रहे हैं। पानी का भी अनाप-शनाप बिल आ रहा है, कई जगह गंदा पानी आ रहा है और कुछ इलाकों में पानी आना ही बंद हो गया। वसंत विहार जैसे इलाके मे पानी की कमी से मॉल तक बंद होने की कगार पर हैं। ऐसी दिल्ली हमने कभी नहीं देखी थी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि भाजपा के एलजी आम आदमी पार्टी की सरकार को काम नहीं करने दे रहे है। प्रधानमंत्री, एलजी, केंद्र सरकार सबकुछ भाजपा के पास ही है। ऐसे में अगर दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बन जाती है तो अच्छे काम होगा, लेकिन इन्होंने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया। ये लोग सत्ता और पैसे की राजनीति करते हैं। लेकिन हम लोगों की राजनीति ऐसी नहीं है। हम लोग सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए हैं, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए है। हम सत्ता में हों या न हों, हमारा मकसद जनता की सेवा करना है। आज चाहे हमारी सरकार ना भी हो, फिर भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी बहुत बड़ी ताकत है। हमें निस्वार्थ भाव से जनता की जितनी सेवा कर सकें, उतनी करनी है। ऊपरवाला इस सेवा का हिसाब रखेगा।