आम आदमी पार्टी की दिल्ली महिला विंग ने होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने के भाजपा के झूठे वादे के खिलाफ रविवार को पदयात्रा निकाली और प्रदर्शन किया। ज़मरूदपुर गांव में पार्टी की नेता व पार्षद सारिका चौधरी और ग्रेटर कैलाश के चिराग दिल्ली में पार्षद कृष्णा जाखड़ के नेतृत्व में महिलाओं ने खाली सिलेंडर और पोस्टर के साथ भाजपा की वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने भाजपा सरकार से पूछा कि होली गई और दिवाली आ गई, दिल्लीवालों को फ्री सिलेंडर कब मिलेगा? भाजपा ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि होली-दिवाली पर हर परिवार को एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा, लेकिन इसका कोई अता पता नहीं है। इस दौरान सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा का वादा फिर जुमला साबित हुआ। अभी तक महिलाओं को न 2500 रुपए मिले और ना तो फ़्री का सिलेंडर ही मिला।
सारिका चौधरी ने कहा कि पूरी दिल्ली की महिलाएं कह रही हैं कि दिवाली आ गई, होली चली गई, कई त्योहार बीत चुके, लेकिन फ्री सिलेंडर या 2,500 रुपए अभी तक नहीं मिले। दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका रैली में वादा किया था कि सत्ता में आने पर सबसे पहले महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए डालेंगे और पहली कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा करेंगे। दिल्लीवालों ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की बना दी। भाजपा सरकार की पहली बैठक हो चुकी है, लेकिन 2,500 रुपए देने की घोषणा नहीं हुई। हमने सोचा, शायद फ्री सिलेंडर मिल जाए।
सारिका चौधरी ने कहा कि दिल्लीवालों को उम्मीद थी कि भाजपा सरकार फ्री सिलेंडर देने का वादा ही पूरी कर देगी, लेकिन अब उनकी यह उम्मीद भी टूट रही है। होली के समय भी महिलाओं ने फ्री सिलेंडर की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने उल्टा सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी। बिजली बिल भी महंगे हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली “आप” सरकार में महिलाओं को फ्री बस यात्रा जैसी सुविधाएं मिलीं, जो किसी भी महिला के लिए थीं। लेकिन भाजपा ने इसे सीमित कर दिया। अब सिर्फ दिल्ली के वोटर कार्ड वाली महिलाएं ही फ्री सफर कर सकतीं हैं। अगर किसी महिला के पास वोटर कार्ड न हो, लेकिन वह 5 साल से दिल्ली में रह रही हो, तो क्या वह सफर न करे? अब कहते हैं कि महिलाओं को बस के लिए भी मेट्रो कार्ड जैसा एक कार्ड देंगे। यह तो महिलाओं को बेवकूफ बनाने का तरीका है। पहले वोट ले लिया, अब उत्पीड़न कर रहे हैं।
सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मोहल्ला क्लिनिक भी बंद कर दी, जो महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सुविधा थी। दिवाली के समय रिश्तेदारों से मिलने और घर की सफाई को छोड़कर दिल्ली की महिलाएं सड़कों पर फ्री सिलेंडर की मांग कर रही हैं, क्योंकि रेखा गुप्ता ने फ्री सिलेंडर और 2,500 रुपए का वादा किया था और वो दोनों फेल हो गए। आज हमें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा। जमरूदपुर की हर महिला और आदमी कह रहा है कि फ्री सिलेंडर नहीं मिला है।
सारिका चौधरी ने कहा कि आज लोग अरविंद केजरीवाल को याद कर रहे हैं। उनकी सरकार में मध्यम और गरीब महिलाओं को बेसिक सुविधाएं मिलती थीं। लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही सब बदल गया। किसी की आय 10 हजार रुपए की न होने पर भी बिजली बिल 12 हजार रुपए, पानी बिल 5 हजार रुपए और अस्पताल में 25 हजार रुपए का खर्च है। दिल्लीवाले ये रकम कहां से लाएं? चोरी करें या डकैती? इस सरकार ने लोगों को सड़क पर ला खड़ा कर दिया। इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं