आम आदमी पार्टी ने गोवा की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग को लेकर गोवा वासियों की तरफ से भाजपा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को एक लाख पत्र भेजा है। सोमवार को गोवा के पंजिम में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा के 3.5 लाख परिवारों में से एक लाख परिवारों द्वारा हस्ताक्षर किए गए इन मांगपत्रों से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर के नेतृत्व में ये पत्र गोवा के मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे। इस दौरान गोवा प्रभारी व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में गोवा के लोग सड़कों की खस्ता हालत से जूझ रहे हैं। “आप” ने सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और इसे ज़बरदस्त समर्थन मिला। गोवा के 3.5 लाख परिवारों में से 1 लाख परिवारों ने इस मांगपत्र पर हस्ताक्षर किए। आज हमने मुख्यमंत्री को संबोधित इन हस्ताक्षरित पत्रों से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाई। यह सिर्फ़ एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करने वाली गोवा वासियों की सामूहिक आवाज़ है। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इन मांगों को जरूर सुनेंगे।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को मांगपत्रों से भरे ट्रक को रवाना करने के उपरांत अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की सड़कों का हाल बेहद खराब है। जब मैं गोवा के लोगों से मिलता हूं, तो वे बताते हैं कि सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। पिछले तीन दिनों से मैं गोवा में हूं। एक दिन सांता क्रूज से लौटा, तो सड़कें इतनी खराब मिलीं कि गड्ढों में सड़कें लग रही थीं, सड़कों में गड्ढे नहीं। एक दिन सांता क्रूज से मायेम गया, तो असली रास्ते के बजाय डेढ़ घंटे घुमाकर ले जाया गया, ताकि सड़कों की असल स्थिति न देख सकें। वापसी में सच्चाई सामने आ गई। पूरे गोवा की सड़कें इसी हाल में हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नागरिक सड़क बनवाने की मांग करता है, तो भाजपा के लोग उसे धमकाते हैं, डराते हैं, मारपीट करते हैं। इसलिए लोग मांग भी नहीं कर पाते। आम आदमी पार्टी ने गोवा की जनता की ओर से “बीजेपी चे बुराक” हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। यह जनता की आवाज है। गोवा के लोग अच्छी सड़कें चाहते हैं। इन गड्ढों की वजह से रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने खुद विधानसभा में कहा था कि सड़कों पर ढेर सारे हादसे हो रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने गोवा के वैश्विक महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि गोवा केवल स्थानीय लोगों का नहीं, बल्कि देश का गौरव है। विदेशी पर्यटक दिल्ली-आगरा के बाद गोवा आते हैं। यहां की टूटी सड़कें देखकर देश की इज्जत पर बट्टा लगता है। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की सफलता पर कहा कि हमने घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर लिए। कार्यकर्ताओं को धमकाया गया, डराया गया, लेकिन “आप” के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। गोवा में कुल 3.5 लाख परिवार हैं, जिनमें से 1 लाख परिवारों ने पत्रों पर हस्ताक्षर किए। यानी गोवा का एक-तिहाई हिस्सा इस मांग का समर्थन कर रहा है। इससे बड़ा जनादेश क्या हो सकता है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ये सभी पत्र “आप” के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर, “आप” नेता श्रीकृष्ण परब, विधायक वेंजी वेगास और अन्य नेता मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रहे जबरदस्त भ्रष्टाचार पर कहा कि गोवा में सड़कें बनने पर हर साल हजारों करोड़ खर्च होते हैं, वह पैसा कहां जाता है? नई सड़क तीन महीने में टूट जाती है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि गोवा की जनता की आवाज सुनें, ईमानदारी से सड़कें बनवाएं, ताकि लोग सभ्य जीवन जी सकें।