आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के वेलकम पुल पर कांवड़ शिविर का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवर शिविर का आयोजन बहुत खास होता है। सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। एक तरफ जहां देश में नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ सीलमपुर में 1994 से भाईचारा का संदेश देता यह शिविर है जो मुस्लिम भाइयों द्वारा लगातार लगाया जाता है। मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों को विदा कर संदेश दिया कि, मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है। “आप” की सरकार के दौरान दस सालों तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कावड़ियों को शानदार सुविधाएं मुहैया कराई और तभी से दिल्ली में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाने लगा।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी बुधवार को सीलमपुर पहुंची और रिबन काटकर विशाल सदभावना कांवर शिविर का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने सावन के महीने का सबको बधाई देते हुए कहा कि सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है। जब हम बच्चे थे तो हमें यह पता ही नहीं होता था कि हम पड़ोस में जिसके घर जा रहे हैं, वो हिन्दू है या मुसलमान है। हम साथ में दीवाली भी मनाते थे और ईद भी। यही दिल्ली और हमारे देश की संस्कृति है। जहां पर हर धर्म, और अलग अलग भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते हैं। लेकिन यह भी सच्चाई है कि कुछ लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं और अलग अलग धर्मों के लोगों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। अलग अलग भाषा बोलने वालों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह सद्भावना कैंप भारत के असली शक्ति का प्रतीक है।
आतिशी ने कहा कि यह सद्भावना कैंप देश में गंदी राजनीति करने वालों को आईना दिखा रहा है कि तुम हमे कितना भी लड़वाने की कोशिश करो, इस देश के हर धर्म के लोग एक है। हर भाषा बोलने वाले लोग एक है और हमेशा एक ही रहेंगे। “आप” विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और उनके साथियों द्वारा वर्षों से लगाए जा रहे इस कांवड़ शिविर में एक भाव दिख रहा है कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। जब एक मुस्लिम भाई शिवभक्त को हाथ जोड़कर जल चढ़ाने के लिए यहां से विदा करता है, तो वहां सिर्फ़ सेवा ही नहीं, बल्कि भारत की असली रूह बसती है। यही है हमारा भारत, जहाँ मज़हब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि इस शानदार पहल के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों की तरफ़ से विधायक चौधरी ज़ुबैर एवं उनके सभी साथियों को बधाई देती हूं। देश में गंगा जमुनी की यह तहजीब बनी रहनी चाहिए।