आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को एम ब्लॉक सुंदर नगरी में महर्षि सर्व धर्म कावड़ समिति द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शिव भक्तों को भरोसा दिया कि इस शिविर में उन्हें किसी प्रकार दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
आतिशी ने सभी भक्तों को सावन के पावन महीने की बधाई देते हुए कहा कि यह पावन महीना दिल्ली वालों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लेकर आए। दशकों से एम ब्लॉक सुंदर नगरी में यह विशाल कांवड़ शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी आयोजनकर्ताओ का धन्यवाद। लोग भक्ति में सराबोर होकर पैदल बिना चप्पल जूता के चलते हुए आते हैं। शिवभक्तों से मिलकर हमें भी भगवान का आशीर्वाद मिला है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि इस शानदार पहल के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों की तरफ़ से सीमापुरी विधायक वीर सिंह धीमान और उनके सभी साथियों को बधाई देती हूं।