िल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में बनी झुग्गियों में रविवार को अचानक भीषण आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख हो गई और आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई। यह सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करने की अपील की है। उधर, “आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा व नेता आदिल खान मौके पर जाकर पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश में जुट गए।
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियां में भीषण आग लगने की घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में आग लगने से झुग्गियां जलने और दो मासूम बच्चों की दुखद मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक्स पर कहा कि मुख्यमत्री रेखा गुप्ता को जनता की फिक्र नहीं है। आज दिल्ली के रोहिणी में झुग्गियों में भीषण आग लगी, जिसमें 2 बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई। लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अमानवीयता देखिए, उन्होंने इस दुखद हादसे पर दुख तक व्यक्त नहीं किया। उनके पास ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने और ट्वीट करने का वक़्त है लेकिन हादसे पर दुख जताने का समय नहीं है।
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में आग के कारण 400 झुग्गियां जली और अभी तक जानकारी है कि दो बच्चे जल कर मर गए हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बवाना की झुग्गियों में आग लगने से लगभग 400 झुग्गियां जल कर खाख हो गई। कई बच्चे ज़िंदा जल कर मर गए। मुख्यमंत्री बवाना में ही थी, मगर चुनाव हो चुके हैं, अब ग़रीबों की कौन चिंता करेगा? चुनाव से पहले फिर से झुग्गी रात्रि प्रवास कर लेंगे। थोड़ा गाना बजाना, थोड़ा कैरम लूडो खेल लेंगे। खेल ही तो है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि रविवार को दोपहर 1 बजे रोहिणी की झुग्गियों में भयंकर आग लगी हुई थी। उस आग में 2 बच्चों की जान चली गई और उस समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या कर रही थीं? वह “मन की बात” सुन रही थीं। पूरा दिन बीत गया। रोहिणी की झुग्गियों में जाना तो छोड़िए, मुख्यमंत्री को इस पर ट्वीट करने का टाइम भी नहीं मिला। आतिशी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में , अगर गरीबों की किसी को चिंता है, वह आम आदमी पार्टी को है।