जनता के लिए अस्पताल मांगने के जुर्म में भाजपा की ओर से जेल में बंद किए गए आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर ईकाई प्रदेश अध्यक्ष और डोडा से विधायक मेहराज मलिक का केस 10 सदस्यीय वकीलों की टीम लड़ेगी। सोमवार को जम्मू कश्मीर के प्रभारी और पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने इस टीम का एलान किया। यह टीम अवैध तरीके से लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट को कोर्ट में चुनौती देगी और मेहराज मलिक को जल्द से जल्द न्याय दिलाएगी। इस कानूनी टीम की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मेहराज मालिक को न्याय मिलेगा और वो जल्द बाहर आएंगे।
उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता व पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि मेहराज मलिक एक सच्चे और कट्टर ईमानदार नेता हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की आवाज़ को बुलंदी से उठाया है। सत्ता की ज्यादतियों के बावजूद, उनका साहस और सच्चाई पर अडिग रहना हम सबके लिए प्रेरणा है। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा और बहुत जल्द वे बाहर आकर फिर से जनता की लड़ाई को और मज़बूती देंगे।
वहीं, आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर के प्रभारी और पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने मेहराज मलिक का केस मजबूती के साथ लड़ने के लिए 10 सदस्यीय वकीलों की टीम का एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पीएसए के तहत गिरफ्तार अपने विधायक मेहराज मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है। वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल के. कोतवाल के नेतृत्व में एक मज़बूत कानूनी टीम, जिसमें अधिवक्ता मुज़फ़्फ़र खान, अधिवक्ता शेख शकील अहमद और अधिवक्ता अप्पू सिंह (सहायक वकील) शामिल हैं। साथ ही, अरविंद बंद्राल, जोगिंदर सिंह ठाकुर, गौरव सारंगल, संदीप शर्मा, असीम हाशमी और एम. तारिक मुगल मेहराज मलिक के केस को लड़ेंगे।