अमन विहार, किराड़ी को एमसीडी की ‘आप’ सरकार की नई सौगात मिली है। गुरुवार को दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने यहाँ सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि, “10 साल पहले तक पार्टियों ने किराड़ी को सिर्फ़ वोटबैंक समझा और “कच्ची कॉलोनी” कहकर नजरअंदाज किया लेकिन केजरीवाल जी ने प्रवासी भाइयों-बहनों के दर्द को समझा और यहाँ स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सीवर लाइन जैसी ज़रूरी सुविधाएं दीं। आज भले ही “आप” विपक्ष में है, लेकिन किराड़ी का विकास नहीं रुकेगा; “आप” के प्रतिनिधि यहाँ लोगों की सेवा और विकास कार्यों को लगातार जारी रखेंगे।”
उन्होंने कहा कि, “भाजपा सरकार आने के दो महीने में ही दिल्ली बेहाल हुई; लंबे पॉवरकट लगने लगे, स्कूलों के फीस में हुई बेतहाशा वृद्धि हुई लेकिन दिल्ली की जनता जानती है उनकी आवाज कौन उठाएगा, जनता आज भी ‘आप’ को ही अपनी आवाज समझती है।”
इस मौके पर मेयर महेश कुमार खींची, डिप्टी मेयर रविन्द्र भारद्वाज, किराड़ी के विधायक अनिल झा, स्थानीय पार्षदों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
“आप” की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अमन विहार वार्ड-41 में सामुदायिक भवन/ बारात घर का शिलान्यास कर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि, “एक बारात घर कहने को तो सिर्फ एक बिल्डिंग या ईंट-पत्थर का ढांचा होता है, लेकिन यह एक समाज का दिल होता है, जहां पूरा समाज और आसपास के परिवार एकत्रित होते हैं।”
आतिशी ने कहा कि, “जब किसी इलाके में समुदाय भवन या बारात घर नहीं होता, तो हम इधर-उधर ठोकर खाते हैं। हम कभी एक बैंक्वेट हॉल में जाते हैं, कभी दूसरे में और उनके मालिकों से रेट कम करने की गुजारिश करते हैं। जब वे नहीं मानते, तो हम विधायक या पार्षद के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं कि बैंक्वेट हॉल वाले को फोन कर दीजिए। क्या पता वो आपके कहने पर रेट कम कर दे। उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसा ही होता है न? क्योंकि सुख-दुख की घड़ी हर परिवार में आती है। इस धरती पर लोगों ने आना और जाना है। हमें अपने बच्चों के जन्मदिन मनाने हैं, बुजुर्गों की तेरहवीं करनी है और बच्चों की शादी भी करनी है। इसलिए एक समाज के सुख-दुख के मौकों के लिए एक बारात घर या समुदाय भवन उस पूरे इलाके और समाज के दिल का काम करता है।”
उन्होंने कहा कि, “आज अगर हमारे इलाके में विकास हो रहा है, बारात घर बन रहा है, स्कूल बन रहे हैं, सीवर की लाइन डल रही है, सड़कें बनने वाली हैं, इसका श्रेय सिर्फ “आप” के प्रतिनिधियों को नहीं, बल्कि इलाके के लोगों को जाता है, जिन्होंने सही जगह वोट डाला। यही लोकतंत्र की शक्ति है। अगर हम सही प्रतिनिधियों को चुनकर भेजते हैं, चुनाव के दिन किसी के लालच, बहकावे या डर में नहीं आते और सही जगह बटन दबाते हैं, तो उस एक दिन के बटन का फायदा पांच साल तक हमें और हमारे इलाके को मिलता है।”
आतिशी ने कहा कि, “किराड़ी एक ऐसा इलाका है, जहां पूर्वांचल, यूपी, बिहार से आए हमारे प्रवासी भाई-बहन रहते हैं। 10 साल पहले किराड़ी का क्या हाल था, आप याद करिए। ये कच्ची कॉलोनियां थीं। नेता यहां वोट मांगने आते थे, लेकिन सरकार बनने के बाद कहते थे कि ये कच्ची या अनधिकृत कॉलोनी है, यहां सरकार का पैसा कैसे लगेगा? लेकिन आपने अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। उस अरविंद केजरीवाल को जिन्होंने कहा कि कच्ची कॉलोनी में रहने वाली हर माता, बहन और भाई को सम्मानजनक जिंदगी देंगे। यह आपकी वोट की ताकत थी।”
उन्होंने कहा कि, “मुझे याद है, जब 2015-16 में हम इस इलाके में आया करते थे, तब स्कूलों का क्या हाल था। सारे स्कूल निथारी और मुबारकपुर जैसे एक ही इलाके में होते थे और वह भी पूरी विधानसभा के लिए। वे स्कूल इतने टूटे-फूटे और खराब हालत में होते थे। टॉयलेट गंदे होते थे, पीने का पानी नहीं होता था, आधे टॉयलेट के दरवाजे टूटे हुए होते थे और बच्चे फर्श पर बैठते थे। किराड़ी के सरकारी स्कूलों की यही हालत थी। लेकिन आज आप देखिए, जनवरी में ही मैंने प्रेमनगर में दो स्कूलों का उद्घाटन किया था। आप उन स्कूलों की इमारतें देखिए, दिल्ली के बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल भी आज किराड़ी के सरकारी स्कूलों से पीछे रह जाते हैं।”
आतिशी ने कहा कि, “यह सब क्यों हो पा रहा है? यह सब आप लोगों के उस वोट की वजह से हो पा रहा है। चाहे या मोहल्ला क्लिनिक बनने का काम हो, चाहे किराड़ी में इतना बड़ा सीवर प्रोजेक्ट हो, जिसके कारण कुछ सड़कों से हमें परेशानी हो रही है। यह परेशानी इसलिए है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट में बड़े स्तर पर सड़कों को खोदकर सीवर लाइनें डाली जा रही हैं। यहां तीन नए सीवर पंपिंग स्टेशन खुले हैं, एक बस डिपो बन रहा है और एक फायर स्टेशन भी बन रहा है। यही है किराड़ी का विकास, जो पिछले दस साल में हुआ है।”
आतिशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि फरवरी 2025 के चुनाव में भी आपने “आप” पर भरोसा