Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

अब डीटीसी के संविदा ड्राइवरों को 32,918 रुपए और संविदा कंडक्टरों को 29,250 रुपए प्रतिमाह मिलेगी सैलरी – कुलदीप कुमार

  • December 9, 2024

दिल्ली की “आप” सरकार द्वारा डीटीसी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को मानने पर डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी का धन्यवाद किया है। यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा कि “आप” सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार कर लिया है। “आप” सरकार कर्मचारियों के साथ खड़ी है और कर्मचारी भी सरकार के साथ खड़े हैं। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों की तनख्वाह बढ़ा दी है। अब ड्राइवरों को 32,918 रुपए और कंडक्टरों को 29,250 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।साथ ही, उनकी नजदीकी बस अड्डों पर ड्यूटी लगेगी और सीएनजी बस चालकों को इलेक्ट्रिक बस चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली की डीटीसी बसें दिल्ली की लाइफलाइन हैं। यह बसें दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा योगदान देती हैं। यह बसें रोजाना लाखों लोगों को उनके घर से दफ्तर और दफ्तर से घर तक लाने और ले जाने का काम करती हैं। इन बसों के हमारे कॉन्ट्रैक्ट के ड्राइवर और कंडक्टर दिल्ली में 13 नवंबर को हड़ताल पर थे। उनकी कुछ जायज़ माँगें थीं, जिनको लेकर वे हड़ताल पर थे। हड़ताल का नेतृत्व डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के साथी ललित चौधरी, मनोज शर्मा, वाल्मीकि झा और पंकज शर्मा कर रहे थे। उस दौरान इनकी मुलाकात हमसे हुई। इन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली डीटीसी बसों में जो संविदा ड्राइवर और कंडक्टर हैं, उनकी कुछ समस्याएँ हैं। उन समस्याओं को हमने तुरंत प्रभाव से अरविंद केजरीवाल को अवगत कराया। अरविंद केजरीवाल ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को हमारी पूरी यूनियन के साथियों की बात सुनने के लिए कहा। इसके बाद पूरी यूनियन के साथियों की मुलाकात हुई।

कुलदीप कुमार ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री आतिशी को इनकी जायज़ माँगों से अवगत कराया, जिसमें इनकी एक सबसे बड़ी माँग यह थी कि जो ड्राइवर और कंडक्टर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं, उनका ट्रांसफर और पोस्टिंग उनके क्षेत्र से दूर कर दिया जाता है। उनकी माँग थी कि उनकी ड्यूटी नज़दीकी बस अड्डों पर लगाई जाए। जब हमने मुख्यमंत्री आतिशी को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल जायज़ माँग है और इस पर काम होना चाहिए। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसके बाद सरकार ने तुरंत आदेश दिया और कहा कि ड्राइवरों और कंडक्टरों का ट्रांसफर उनके घर के पास स्थित बस अड्डों पर होना चाहिए। इसके बाद ड्राइवरों और कंडक्टरों की दूसरी बड़ी माँग यह थी कि दिल्ली में जो सीएनजी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं, ऐसे में सीएनजी बसों को चलाने वाले ड्राइवरों के रोजगार का क्या होगा? इस माँग को भी मानते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने तुरंत आदेश दिया और उन ड्राइवरों का प्रशिक्षण दिल्ली में ही कराने का निर्देश दिया। जिससे सीएनजी बसों के ड्राइवरों को रोजगार मिला।

कुलदीप कुमार ने कहा कि इसी तरह पिंक डिपो में, जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिलाओं को इकट्ठा करके पिंक डिपो बनाया गया था, उनकी यह माँग थी कि उन्हें जिस डिपो से लाया गया है, वह पिंक डिपो उनके घर से काफी दूर है। इसके बाद तुरंत आदेश जारी करके महिलाओं को उनके पुराने डिपो पर भेजा गया।

कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि हमारे डीटीसी कर्मचारियों की सबसे बड़ी माँग थी कि यह लोग कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, इन्हें न बेसिक डीए मिलता है और न ही ग्रेड पे मिलता है। लेकिन आज मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने इन लोगों की उस माँग को मान लिया है कि इन्हें बेसिक डीए और ग्रेड पे मिलना चाहिए। सीएम आतिशी ने परिवहन विभाग की मंत्री और डीटीसी बोर्ड की अध्यक्षा होने के नाते आज इस फाइल को अनुमोदन दे दिया है। इस फाइल को एलजी साहब के पास भेज दिया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हमारे डीटीसी के भाइयों का डीए और ग्रेड पे लागू हो जाएगा और डीटीसी के हमारे हजारों ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों का रोजगार सुरक्षित होगा। इसके साथ ही उनकी तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी। अभी उनकी सैलरी 22 हजार रुपए के आसपास थी। इसके लागू होने के बाद हमारे कंडक्टर भाइयों को करीब 29 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं जिन्हें पहले से 29 हजार रुपए के करीब तनख्वाह मिलती थी, उनकी सैलरी करीब 32 हजार रुपए के आसपास हो जाएगी।

कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी का धन्यवाद करता हूँ कि जो डीटीसी यूनियन के हमारे भाई अपनी जायज़ माँगों के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, सरकार ने उन जायज़ माँगों को मान लिया है। सीएम आतिशी ने इस पर फैसला लिया, जिससे इनका घर खुशहाल होगा। जहाँ पूरे देश में महँगाई का आलम है, वहाँ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने हमारे डीटीसी के भाई-बहनों को यह सौगात दी है। डीटीसी के भाइयों ने हमारे कहने पर अपनी हड़ताल खत्म की थी। इसी के साथ डीटीसी यूनियन के भाइयों के लंबे समय से चल रहे संघर्ष का अंत हो गया और आपकी जीत हुई है।

वहीं, डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा कि मैं डीटीसी के सभी साथियों से कहना चाहूंगा कि जब सरकार ने हम पर भरोसा जताया है तो हमें उनके ऊपर भरोसा रखना चाहिए। आज हमारी मांग पूरी हुई है, अप्रूवल दे दिया गया है और यह जल्द से जल्द लागू होगा। सरकार हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कर्मचारियों के हित के लिए खड़ी है। सरकार ने यह भी वादा किया है उनके हाथ में जो होगा, वह जल्द से जल्द उस काम को हमारे लिए करेंगे।

वहीं, डीटीसी युवा संगठन के वाल्मीकि झा ने कहा कि हम डीटीसी कर्मचारियों की मांगों को मानने के लिए मैं यूनियन की तरफ़ से अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और कुलदीप कुमार का धन्यवाद करता हूँ। अरविंद केजरीवाल ने उन संविदा कर्मचारियों की आवाज़ सुनी जो रोड पर दर बदर भटक रहे थे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को मूर्ख समझते हैं‼️
Thank you Modi Ji⁉️ Thank you Modi Ji⁉️
पंजाब को सेहतमंद और ‘रंगला’ बनाने में मील का पत्थर साबित होगी ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’—

👉 AAP सरकार इस योजना के तहत हर परिवार का ₹10 लाख तक का करेगी मुफ्त इलाज
Aam Aadmi Party, Delhi Unit is pleased to announce Aam Aadmi Party, Delhi Unit is pleased to announce District President as per list above 👆🏻
देश में 8 साल अपने मित्रों के साथ ‘Loot Utsav’ मनाने के बाद, ‘बचत उत्सव’ का ढोंग कर रहे हैं मोदी😳
आतंकी समर्थकों पर कब Action लेंगे अमित शाह के बेटे जय शाह⁉️
PM मोदी ने ख़ुद खोल दी BJP के गुजरात मॉडल की पोल 👆🏻
मोदी जी, आप भी कुछ करेंगे या सिर्फ़ भाषण ही देंगे⁉️
NDA सरकार में बिहार के विकास की झलक👏
BJP शासित उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों को शायद Dance Bar बनाना चाहती है क्योंकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई तो नहीं हो रही है लेकिन Dance जरूर हो रहा है।

कानपुर देहात के एक गांव के सरकारी स्कूल को डांस बार बना भी दिया गया। जहां शराब के नशे में चूर लोग नांच गाना कर रहे हैं।
बीजेपी सरकार में दिल्ली में पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं लोग‼️

दिल्ली जैसे शहर में मिडल क्लास परिवारों को पीने के पानी के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।

द्वारका, वसंत कुंज और जनकपुरी समेत कई जगह पानी की Supply केजरीवाल सरकार के समय शुरू हुई थी लेकिन BJP सरकार में अब पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा है।
या देवी सर्वभूतेषु या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। 
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

मां दुर्गा आपका व आपके परिवार का कल्याण करें तथा सुख शांति व समृद्धि प्रदान करें।

#Navratri2025
Maybe Modi Ji needs to stand up for himself now⁉ Maybe Modi Ji needs to stand up for himself now⁉️
Modi के ‘बचत उत्सव’ की Modi के ‘बचत उत्सव’ की सच्चाई 😂
Modi Ji is at it again 😭😂🤣 Modi Ji is at it again 😭😂🤣
मोदी सरकार ने भारी भरकम GST लगाकर 8 साल देश की गरीब और Middle Class जनता को लूटा, अब अपनी इस ‘लूट उपलब्धि’ पर मना रहे जश्न
अमित शाह के राज में, अमित शाह के राज में, दिल्ली Crime Capital बन गई है,

जहाँ अपराधी बेख़ौफ़ और दिल्ली वाले डर के साये में ज़ी रहे हैं
साँच को आँच नही‼️ म साँच को आँच नही‼️

मुख्य चुनाव आयुक्त बतायें - कब Vote Chori पर हलफनामा देना है, AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष हलफनामा देने पहुँच जाएँगे।
एक पेड़ लगाकर, जंगल एक पेड़ लगाकर, जंगल का जंगल कटवा रहे महामानव‼️
बाढ़ आपदा ने पंजाब को मुश्किल हालातों में ज़रूर घेरा है, लेकिन दुनिया भर में बसे पंजाबी भाइयों की बदौलत पंजाब हर संकट के सामने मज़बूती से डटकर खड़ा रहा है।

आइए, इस संकट की घड़ी में अपने पंजाब का फिर हाथ थामें —

मदद के लिए Bar Code Scan करें या फिर rangla.punjab.gov.in पर जाकर ‘मिशन चढ़दी कला’ में अपना सहयोग दें।

#RebuildPunjab
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us