आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस बाबत पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। दिल्ली के लोग पिछली बार की इस बार भी प्रचंड बहुमत देकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएगी। जिन लोगों को टिकट दिया गया है, वो सभी जमीनी स्तर के नेता है। गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई थी। इस में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी। पार्टी ने छतरपुर, बदरपुर, लक्ष्मी नगर, सीलमपुर, सीमापुरी, रोहतास नगर, घोंडा, विश्वास नगर, करवाल नगर, किराड़ी, मटियाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की है। अब उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने चुनाव के महासमर के लिए कमर कस ली है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सुबह से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया। जिन 11 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए, उनमें ज्यादातर वे सीटें हैं, जहां पर अभी आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं हैं।
गोपाल राय ने उम्मीदवारों के नाम बताते हुए कहा कि पहली सीट छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से ब्रह्म सिंह तंवर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार चयनित किया है, जो छतरपुर विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे हैं। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे राम सिंह नेताजी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जो पहले काउंसलर और एमसीडी में नेता सदन रह चुके हैं। घोंडा विधानसभा क्षेत्र से गौरव शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरव शर्मा की पत्नी वर्तमान में वहां काउंसलर हैं और गौरव शर्मा लगातार सामाजिक और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। सीमापुरी से पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जो उस क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं। पार्टी ने विश्वास नगर से दीपक सिंघला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो पिछली बार भी हमारे उम्मीदवार थे और चुनाव हारने के बावजूद लगातार जनता के साथ मिलकर सक्रिय रहे। करावल नगर विधानसभा से मनोज त्यागी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मनोज त्यागी वहां से पार्षद रहे और पार्टी की तरफ से सदन में नेता विपक्ष रहे हैं। वहीं, रोहताश नगर से सरिता सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसमें तीन सीटें ऐसी भी हैं पर जहां हमारे वर्तमान विधायक हैं,वहां पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
गोपाल राय ने आगे बताया कि सीलमपुर विधानसभा से जुबेर चौधरी, जो पूर्व पार्षद हैं और कई बार सीलमपुर से विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे हैं। किराड़ी विधानसभा से अनिल झा को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। अनिल झा वहां से पूर्व विधायक हैं। वहीं मटियाला से सुमेश शौकीन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है। वह भी वहां से विधायक रहे हैं। उनके पास अपनी विधानसभा में ग्राउंड लेवल पर काम करने का अनुभव है। इस तरह से आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों के साथ दिल्ली के अंदर पहली सूची जारी करके अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है।
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले दो महीने से लगातार जनता के बीच में सक्रिय है। हमने सबसे पहले ‘आपके विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके विधायकों ने जो काम किया, उसे हम लेकर गए। दूसरे चरण में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पदयात्रा करके जनता से सीधा संवाद किया। तीसरे चरण में, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश, लोकसभा, जिला, विधानसभा, वार्ड और मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारियों से अरविंद केजरीवाल ने सीधा संवाद किया और आगे की कार्य योजना बनाई। अब उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के महासमर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए आज से कमर कस ली है। आगामी दिनों में जल्द ही पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक महा अभियान चलाने की शुरुआत करेगी। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारे अभियान को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, दिल्ली की जनता की तरफ से काफी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। जनता एक तरफ दिल्ली में तीन बार की भाजपा की केंद्र सरकार और उनके सांसदों द्वारा किए गए काम को और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी और उनके विधायकों के कामों को लेकर अब चर्चा करना शुरू कर चुकी है। लोग तुलना कर रहे हैं कि उन्होंने तीन बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई, इनके सांसद बनाए लेकिन इन्होंने दिल्ली के लिए क्या काम किया? और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और उनके विधायक बनाए तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या किया?
गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली में सबकी जुबान पर एक बात है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हों, अगर कोई काम कर सकता है, तो वह केवल आम आदमी पार्टी कर सकती है। काम किसी ने किया है तो वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने किया है, और काम कोई करेगा तो वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ही करेगा। यह धारणा पूरे दिल्ली के अंदर धीरे-धीरे काफी मजबूत हो रही है। हमें भरोसा है कि दिल्ली के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पुनः आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे और दिल्ली के कामों की रफ्तार को आगे बढ़ाएंगे।
मीडिया सवालों का जवाब देते हुए आठ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर आज की तारीख में हमारे विधायक नहीं हैं। वहां पर भी हमारे चुनावी अभियान को और तेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि जिस तरह जहां हमारे विधायक हैं वहां कैंपेन चलाया जा रहा है उसी तरह इन विधानसभा में कैंपेन तेज हों इसलिए पहली लिस्ट में उन्हें प्राथमिकता दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही घोषित किया था कि इस बार आम आदमी पार्टी सर्वे और क्षेत्र में लोगों के फीडबैक के आधार पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर रही है। इसी प्रकिया के तहत हमने इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने उम्मीदवारों का चयन किया है।