आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल चोरी होने का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा से निपटने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, कि उनकी निगरानी में यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि “अमित शाह जी, दिल्ली में यह क्या हो रहा है, आज यह स्थिति हो गई है कि दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई है। यदि दिल्ली मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं है जहाँ पर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम होते हैं तो दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कुछ करो।
जहाँ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई वहीँ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी हो गई है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ”यह दिल्ली है, देश की राजधानी, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के हाथों में हैं, फिर भी मेट्रो केबल चोरी हो गई।”
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि केबल चोरी तो बस एक उदाहरण है, दिल्ली में रोजाना गाड़ियां चोरी हो रही हैं, कारों के टायर चोरी किए जा रहे हैं, मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं, चेन छीनी जा रही है और यहां तक कि बैंकों में डकैती भी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों से पानी के पंप चोरी हो रहे हैं, सरकार द्वारा लगाए गए मोटर और उनके तार भी चोरी हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, कि ”दिल्ली देश की राजधानी है और फिर भी यहां अपराध में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
वीडियो के माध्यम से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि वे दिल्ली की सुरक्षा को गंभीरता से लें, दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने हेतु कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं और बढ़ते अपराधों को लेकर दिल्ली की जनता के मन में इन बढ़ती सुरक्षा चिंताओं का तुरंत समाधान करें।”