आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में नोटिस देकर दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर रोज गैंगवार, गैंगरेप, हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं और व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है। अपराधियों की शिकायत करने वालों को ही उल्टा जेल में डाल दिया जा रहा है। “आप” विधायक को गिरफ्तार करा कर अमित शाह ने संदेश दिया है कि अपराधियों और माफियाओं के ऊपर उनका हाथ है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर पहले भी नोटिस दिया था। आज फिर मैंने 267 का नोटिस दिया है। मैं चहता हूं कि दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था के ऊपर सदन में चर्चा कराई जाए। यहां रोज गैंगवार, गैंगरेप, हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है। जो शिकायत कर रहा है, पांच बार शिकायत करने वाले एक विधायक को उल्टा उठाकर अंदर कर दिया गया। मुझे लगता है कि अमित शाह ने साफ तौर पर संदेश दिया है कि गैंग्स्टर्स, अपराधियों और माफियाओं के ऊपर उनका हाथ है और वो दिल्ली में अपराध बढ़ाने का काम करेंगे, रोकने का नहीं।