Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

अनिल झा ने पूर्वांचल समाज के लिए बहुत काम है, उनके आने से केवल किराड़ी ही नहीं, पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी- केजरीवाल

  • November 17, 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगना जारी है। रविवार को दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके और दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े नेताओं में शामिल अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनिल झा दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े नेताओं में एक हैं। अनिल झा ने पूर्वांचल समाज के लिए बहुत काम है। उनके आने से पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इससे पहले, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और लक्ष्मी नगर से भाजपा के दो बार के पार्षद, स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अनिल झा का आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत करता हूं। अगर दिल्ली में पूर्वांचल का जिक्र किया जाए तो उनमें जितने सबसे बड़े नेता हैं, उनमें दिल्ली के अंदर एक अनिल झा माने जाते हैं। जिन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए बहुत काम किया। चाहे वो सत्ता में रहे या सत्ता के बाहर रहे, उन्होंने हर वक्त पूर्वांचल समाज के लिए काम किया। अनिल झा के आने से केवल किराड़ी ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1750 कच्ची कॉलोनियां हैं। मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी है कि हमने अब लगभग साढ़े सोलह सौ कॉलोनियों में पीने का पानी पहुंचा दिया है। सौ के करीब कच्ची कॉलोनियां ऐसी हैं, जिनके अंदर फॉरेस्ट और एएसआई की वजह से काम नहीं हो सकता है। मैंने पिछले दस साल में कच्ची कॉलोनियों के अंदर दस हजार किलोमीटर की सड़कें और गलियां बनवाई हैं। हमारी सरकार बनने के पहले जिन कच्ची कॉलोनियों में दो-तीन हजार रुपए गज का रेट होता था। आज वहां एक लाख रुपए गज का रेट है। जब मैं 2013 में चुनावी अभियान के लिए वहां जाता था तो लोग कहते थे कि रिश्ते नहीं आते। कोई लड़की देखने आता है तो उसे कीचड़ से होकर हमारे घर के अंदर आना पड़ता है। यह माहौल देखकर हमारे बच्चों की शादी नहीं होती। अब लोगों के अच्छे रिश्ते आने शुरू हो गए। सबसे बड़ी बात यह है कि हमने पूर्वांचल के समाज को दिल्ली के अंदर सम्मान की जिंदगी दी है। उस समाज से उनके दिल्ली के सबसे बड़े नेता आज हमें जॉइन कर रहे हैं, इस बात की मुझे बहुत खुशी है।

वहीं, इस दौरान अनिल झा ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, समतामूलक समाज के जनक, लोकतंत्र के प्रहरी अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों के लिए, दलितों-महादलितों और पिछड़ों के लिए जो दिल्ली के अंदर सामाजिक न्याय का ताना बाना बुना है, मैं उनका हाथ जोड़कर कोटि-कोटि नमन करता हूं। मैं मधुबनी से दिल्ली पढ़ने के लिए आया था। मेरी आंखों में सपने थे कि पूर्वांचल के सामाजिक न्याय के लिए मुझे कहीं पर सहारा मिले। मैंने एक दल में काम किया। मुझे लगता था कि वहां पर सामाजिक न्याय, आंतरिक लोकतंत्र और पूर्वांचल के लिए स्थान होगा। खैर, देर आए, दुरुस्त आए।

अनिल झा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने दिल्ली की 1700 से अधिक सोलह अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में पूर्वांचल, दलित और पिछड़े लोग रहते हैं, उनके लिए जो काम किए हैं। मैं बेटियों के चेहरे की मुस्कुराहट को देखता हूं, जब वो सरकारी स्कूलों में अच्छी-अच्छी यूनिफॉर्म पहनकर जाती हैं। उनको वहां पर साफ-सुथरा भोजन मिलता है। वहां पर माता-पिता की मीटिंग होती है। मोहल्ला क्लीनिक में उनका बेहतर इलाज होता है। यही सामाजिक न्याय है। हमने देखा कि अगर कोई सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता कर रहा है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं, इसलिए कोई फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुआ हूं। मैं अरविंद केजरीवाल को यह वादा करता हूं कि समस्त पूर्वांचल, मिथलांचल, अवध और मगध के लोग आपके साथ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि आपने सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता किया है। उस नारे को बुलंदियों तक पहुंचाया है। खाली बात नहीं की है बल्कि उसे जमीन पर लेकर गए हैं।

अनिल झा ने आगे कहा कि जिस अनऑथराइज्ड कॉलोनी के अंदर आज से पंद्रह साल पहले दो-तीन हजार रुपए गज जमीन होती थी। अरविंद केजरीवाल के आने के बाद वहां पर सत्तर हजार, एक लाख, डेढ़ लाख रुपए गज जमीन पर है। क्योंकि वहां पर मोहल्ला क्लीनिक हैं। वहां अच्छे स्कूल हैं। वहां पानी की अच्छी व्यवस्था का प्रयास किया गया है। सीवर लाइन बनाने का प्रयास किया गया है। डिस्पेंसरियां खड़ी की गई हैं। जो लोग देशभक्ति, राष्ट्र और चिंतन की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वह चौदह पंत मार्ग आज पूर्वांचल के लीडर का हार्डकोर कार्यकर्ताओं का कत्लगाह में तब्दील हो चुका है। वहां पर कई मंथराओं और लुटेराें का एक संगठित गिरोह काम करने लगा है। मुझे लगता है इन सबको बदलने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल के कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा।

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के अंदर अगर पूर्वांचल के लिए किसी एक व्यक्ति ने काम किया है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। यूपी, बिहार से जब कोई व्यक्ति दिल्ली में काम-धंधे और पढ़ाई के लिए आता है तो कच्ची कॉलोनियों के अंदर रहता है। आज से दस साल पहले वो सारी कच्ची कॉलोनियां नर्क का दूसरा रूप होती थीं। सड़कें नहीं होती थीं। पानी, सीवर और लाइट की व्यवस्था नहीं होती थी। लोग घुटने भर के कीचड़ में रहते थे। सिर्फ दस साल के अंदर दिल्ली के वो सारे इलाके, जहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं, जितनी भी कच्ची कॉलोनियां हैं, वहां पर आज आपको शानदार सड़कें मिलेंगी। हर जगह पानी की पाइपलाइन मिलेगी। लोग मोटर लगाकर अपने घरों के अंदर पानी ले रहे हैं। पूरी दिल्ली के अंदर सीवर की लाइन बिछा दी गई है। पहले कीचड़ और गंदगी में जो पूर्वांचल के लोग रहते थे, वो गदंगी पूरी तरह खत्म हो गई है। सिर्फ दस साल में अरविंद केजरीवाल न वो गंदगी खत्म कर दी है।

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि आज पीने का पानी हर घर तक पहुंच गया है। पिछले साल में अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों के लिए शानदार काम किया है और उन्हीं कामों से प्रभावित होकर आज दिल्ली के पूर्वांचल के एक बहुत बड़ा चेहरा हमारे साथ जुड़ रहे हैँ। दो बार किराड़ी से विधायक रहे और पिछले 25 साल में पूर्वांचल का मात्र एक व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष रहा है, वो अनिल झा हमारे साथ जुड़ रहे हैं। अनिल झा भाजपा में थे। भाजपा में वह बहुत सारे पदों पर थे। आज वो भाजपा छोड़कर अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के लोगों के लिए जो काम किया है, उससे प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

This is NDA’s idea of “good governance.” A r This is NDA’s idea of “good governance.”
A ruling alliance MLA smoking inside a hospital, laws mocked, patients disrespected, power unchecked.
Under NDA rule, accountability is optional.
गुजरात की राजनीति में बदलाव होने जा रहा रहा है।

आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 24.8% तक पहुँच चुका है। AAP अब गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर रही है।
जिस तरह से बीजेपी ने भय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के ज़रिए गुजरात पर शासन किया है। 

इन्होंने हमारे नेताओं और गरीब किसानों को जेल में डाल दिया है। जिन 85 किसानों को इन्होंने गिरफ्तार किया उनके परिवार ने कहा कि अगर गुजरात की तरक्की के लिए 3 साल भी जेल में रहना पड़ा तो रहेंगे।

@arvindkejriwal
📍 वडोदरा, गुजरात 

गुजरात में बदलाव के लिए तैयार आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जनता ने किया स्वागत 🙌
This crowd is the proof… change is inevitable in This crowd is the proof… change is inevitable in Gujarat 💯
📍 बरेली, उत्तर प्रद 📍 बरेली, उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दलित युवक ने अपने उधार दिए पैसे वापस मांगे तो उसका सिर मुंडवाया गया, मूंछे काट दी गईं और चेहरे पर कींचड़ लगाई गई। 

बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में दलित समाज का जीना दूभर हो रखा है, उन्हें हर रोज़ प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन योगी सरकार दलितों पर अत्याचार कर रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है।
📍 गोंडा मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश 

योगी जी की शानदार व्यवस्था में पहले इसी अस्पताल में चूहे इलाज कर रहे थे। 

अब यहां के Emergency Ward में कुत्ते आराम फ़रमा रहे हैं।
दिल्ली में प्रदूषण दिल्ली में प्रदूषण की वजह से AQI 600 के पार है, लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने दिखावे के लिए GRAP-4 लागू किया है। 

अब इस आपदा के समय को बीजेपी की दिल्ली पुलिस ने अवसर बना लिया है। BJP की पुलिस पैसे लेकर निर्माण सामग्रियों के ट्रक दिल्ली में आने दे रही है।
जनता के Tax के पैसों स जनता के Tax के पैसों से पंजाब में शानदार सड़कें बनवा रही भगवंत मान सरकार 🛣️
गुजरात की जनता अब भाजपा की गुंडई से डरने वाली नहीं है, वह 2027 में भाजपा को खदेड़ने वाली है🔥
आज यह सभा क्रांतिकारियों का हुजूम है। गुजरात में भाजपा की सत्ता जाने का वक़्त आ गया है। इससे पहले भाजपा सरकार का दिमाग़ ख़राब हो चुका है। 

भाजपा सरकार ने पूरा प्रयास किया कि AAP की यह सभा ना हो पाये लेकिन हमारे क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं का जज़्बा कम नहीं हुआ और यह सभा हुई।

- @arvindkejriwal जी, राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी
📍 अहमदाबाद, गुजरात 📍 अहमदाबाद, गुजरात 

BJP की तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ AAP कार्यकर्ताओं की बुलंद आवाज़ को और मजबूती देने तथा आम आदमी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं के शपथ कार्यक्रम में पहुंचे AAP National Convenor @arvindkejriwal जी 🙌
AAP राज्यसभा सांसद @sanj AAP राज्यसभा सांसद @sanjaysinghaap जी के नेतृत्व में “रोज़गार दो-सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा को उत्तर प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे से भारी समर्थन मिल रहा है🔥
दिल्ली को प्रदूषण की राजधानी बनाकर कंबल तानकर सो रही है BJP सरकार😡
गुजरात की जनता BJP को गुजरात की जनता BJP को सत्ता से हटाने वाली है, इसीलिए भाजपा को लग रहा है AAP से डर‼️
Got more? Tell us in comments👇 Got more? Tell us in comments👇
सभी लोग देख रहे थे क सभी लोग देख रहे थे कि बीजेपी चुनाव में कितनी बड़ी गड़बड़ कर रही है लेकिन फिर भी बीजेपी बहुमत तक नहीं पहुँच पाई है।

इससे साबित होता है कि जनता इनके ख़िलाफ़ है लेकिन ये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं।

@arvindkejriwal
Thanks to a new ₹220 toll on the Gurgaon–Delhi Thanks to a new ₹220 toll on the Gurgaon–Delhi stretch, Dwarka Expressway has turned into BJP’s cash machine.

More tolls, more burden, less relief.
BJP’s “infrastructure” is hitting the public pocket hard.
बीजेपी की हिंदू-सिख सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गई है।

👉पहले पंजाब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में वीडियो को फ़र्ज़ी पाया गया।

👉अब बीजेपी की ख़ुद की फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हो गया कि उनके ही दंगाई मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी जी की एडिटेड वीडियो चलाई थी।

बीजेपी और उनके मंत्रियों को इसके लिए सिख समाज और पूरे देश से माफ़ी माँगनी होगी।
Aur bahot saare bahaane banaye 💀 Aur bahot saare bahaane banaye 💀
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2026 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube