दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जी – जान से जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पदाधिकारी सम्मेलन के तरह साउथ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से बात कर हर बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भगवान “आप”के साथ है और, इस बार भी हम लोग प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली का चुनाव जीतेंगे। एमसीडी मेयर चुनाव में भगवान ने हमें यह संकेत दे दिया है कि वह हमारे साथ है। भाजपा वाले पूरे आत्म विश्वास में थे कि पैसा और पावर से हमारे पार्षदों को तोड़कर एमसीडी मेयर का चुनाव जीत लेंगे, लेकिन भगवान ने अपना सुदर्शन चक्र चलाया और हम जीत गए । भाजपा मेयर चुनाव जीत कर उसे ऐसा दिखाना चाहती थी, जैसे कि उसने दिल्ली जीत ली हो। लेकिन उसके मंसूबे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले हमे जेल भेज कर, खरीदकर, सारे षडयंत्र करके देख लिए कि आम आदमी पार्टी इनके काबू में नहीं आ रही है। इसलिए इनके बड़े नेता पगलाए घूम रहे हैं और ये लोग दिल्ली चुनाव जीतने के लिए सबकुछ करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी कि मेयर तो अपना ही बनाएंगे। इनके पास अथाह पैसा और पावर है। पूरे तंत्र, साधन, सब कुछ इनके पास हैं। भाजपा के एक नेता ने मुझे बताया कि इन्हें पूरा भरोसा था कि मेयर तो इन्हीं का बनेगा। जब मेयर की वोटिंग हो गई। काउंटिंग शुरू हुई, इनके सदन में आए हुए बड़े से बड़े नेता आखिरी काउंटिंग तक वहां बैठे रहें। वरना आम तौर पर सभी वोट करके चले जाते हैं। फिर काउंसलर बता देते हैं कि किसको कितने वोट पड़े। लेकिन इनके आखिर तक बैठे रहे। इनका प्लान था कि जैसे ही मेयर की घोषणा होगी कि मेयर इनकी पार्टी का बन गया, वैसे ही ये सिविक सेंटर से बीजेपी हेडक्वार्टर तक रैली निकालेंगे। फिर प्लान था कि जैसे रात को प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे भाषण देते आते हैं, वैसे ही मोदी जी बीजेपी हेडक्वार्टर आएंगे, भाषण देंगे। ऐसा दिखाना चाह रहे थे जैसे दिल्ली जीत गए। लेकिन भगवान हमारे साथ है। भगवान ने अपना सुदर्शन चक्र चलाया और हम लोग तीन वोट से जीत गए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यह इसलिए बता रहा हूं कि यह धर्म युद्ध है, जैसे कौरवों और पांडवों के बीच हुआ था। कौरवों के पास सबकुछ था। ईडी थी, सीबीआई थी, इनकम टैक्स थी, दिल्ली पुलिस थी, सारी सेना थी, इतना पैसा था। पांडवों के पास कौन था, श्रीकृष्ण थे। भगवान पांडवों के साथ थे। भगवान “आप”के साथ हैं। क्योंकि आप सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हो। लड़ाई बहुत मुश्किल है। पिछले दो साल के अंदर हमारी पार्टी ने जो झेला है, मुझे नहीं लगता है कि भारत तो छोड़ो दुनिया के इतिहास में किसी पार्टी के ऊपर इतना जबरदस्त वार हुआ होगा। हमारी एक नई-नई पार्टी है, एक पौधा है। लेकिन फिर भी हम फल-फूल रहे हैं। तो ऊपरवाला हमसे कुछ तो करवाना चाह रहा है। ऊपरवाला आपके साथ है, भगवान आपके साथ है। कभी भी मायूस मत होना। जीत आपकी ही होगी। दिल्ली चुनाव में भी जीत आप ही की होगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान संकेत की भाषा में बात करते हैं। अभी हम इतने बड़े नहीं हुए हैं कि भगवान हमें दर्शन दे दें। लेकिन भगवान संकेत की भाषा में बात करते हैं तो भगवान ने संकेत दिया है कि इतना कठिन चुनाव, जिसमें इन्होंने पता नहीं कितने खरीद लिए थे, कितने तोल लिए थे, लेकिन तीन वोट से फिर भी भगवान ने जीता दिया। अब भाजपा के सबसे बड़े नेता पागल हुए पड़े हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आम आदमी पार्टी वालों का क्या करें। सबकुछ करके देख लिया। जेल भेजकर भी देख लिया, लेकिन फिर भी ये काबू नहीं आ रहे हैं। तो इस चुनाव में हमें हराने के लिए ये सब कुछ करेंगे। लेकिन डरना नहीं है, जीत आपकी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव हम बहुत अलग तरीके से लड़ने जा रहे हैं। इस बार इस चुनाव के अंदर मंडल पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष सबसे अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। इतना प्रचंड कैम्पेन होगा जो शायद दुनिया के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि हम मुफ्त की रेवड़ी देते हैं। हां हम फ्री की 6 रेवड़ी देते हैं। दिल्लीवाले कहते हैं उन्हें यह 6 रेवड़ियां चाहिए। आज भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन वो एक भी राज्य हमें बता दे जहां इनमें से एक भी रेवड़ी मिलती हो। पहली रेवड़ी है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आने लग गई है। दिल्ली में 2014 से पहले 8-8, 10-10 घंटे के पावर कट लगते थे। लोग सारी-सारी रात इनवर्टर, जनरेटर चलाते थे। बैटरी खत्म हो जाती थी। हर साल जनरेटर खरीदने पड़़ते थे, उनकी बैटरी बदलवानी पड़ती थी। अब कोई जनरेटर और बैटरी नहीं लगती है। दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आती है। भाजपा बता दे कि बीस राज्य हैं, गुजरात में तीस साल से ज्यादा वक्त से उनकी सरकार है। उन तीस सालों के अंदर गुजरात में कभी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई। हमने दिल्ली के अंदर दी है। इसका मतलब है कि अगर दिल्ली में भाजपा आ जाती है तो 24 घंटे बिजली आना बंद हो जाएगी। क्योंकि उनको देने नहीं आती है। मैं टेक्नीकल इंजीनियर हूं, हमें बिजली देनी आती है। ये तो अनपढ़ लोग हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे बिजली दे रहे हैं , फ्री बिजली दे रहे हैं। उनके बीस राज्य उठाकर देख लो। उत्तर प्रदेश में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं और हजारों रुपए के बिजली के बिल आते हैं। किस-किस का रिश्तेदार हरियाणा, यूपी में रहता है, फोन करके पूछ लेना। हजारों रुपए के बिजली के बिल आते हैं। दिल्ली में जीरो बिजली का बिल आता है। तो दिल्ली में फ्री बिजली आती है, 24 घंटे बिजली आती है। भाजपा एक राज्य बता दे, जहां पर ये फ्री की रेवड़ी मिलती हो। ये दिल्ली में आ गए तो बिजली खराब हो जाएगी। बिजली के बिल भरने में ही लोगों की कमाई खत्म हो जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी रेवड़ी यह है कि हमने पानी फ्री कर दिया। लेकिन जब मैं जेल गया तो मेरे पीछे से हजारों रुपए के बिल आ गए। जिन-जिन लोगों को लगता है कि पानी के बिल गलत आए हैं, भरने की जरूरत नहीं है। अभी जब दोबारा से सरकार बनेगी तो सबके बिल माफ कर देंगे। भाजपा आ गई तो पूरे बिल भरने पड़ेंगे। सोच लेना। हम आ गए तो सारे माफ कर देंगे, वो आ गए तो भरने पड़ेंगे। तीसरी रेवड़ी यह है कि स्कूल अच्छे कर दिए। कोई भी आदमी अपने बच्चों के लिए ही कमाता है। चाहे वो कोई भी काम करता हो। छोटा सा मजदूर हो, रिक्शा चलाता हो या बहुत बड़ा उद्योगपति हो, बच्चों के लिए ही कमाता है। उसके बच्चे पहले खराब स्कूल में पढ़ते थे। अब हमने स्कूल इतने शानदार कर दिए। भाजपा के बीस राज्य उठाकर देख लो, एक भी राज्य में उनके स्कूल अच्छे नहीं हैं। अगर भाजपा आ गई तो आपके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। चौथी रेवड़ी है कि हमने आपका इलाज मुफ्त कर दिया। शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। शानदार अस्पताल बना दिए। भाजपा का कोई राज्य उठाकर देख लो, जहां सरकारी अस्पताल ठीक हों। पांचवीं रेवड़ी महिलाओं की फ्री बस यात्रा है। इनके बीस राज्यों में कहीं भी महिलाओं की बसों में फ्री यात्रा नहीं है। छठी रेवड़ी तीर्थयात्रा है। भाजपा वाले ये रेवड़ी नहीं देंगे। भाजपा के किसी भी राज्य में ये रेवड़ियां नहीं मिलती हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में हमारी आधी सरकार है। बाकी आधी सरकार भाजपा की है। हमारी सरकार ने इतने काम कर दिए। बिजली 24 घंटे कर दी, बिजली फ्री कर दी, स्कूल बना दिए, अस्पताल बना दिए, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा कर दी, तीर्थयात्रा कर दी, सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, स्ट्रीट लाइटें लगा दीं, सड़कें-गलियां बना दीं, सीवर लाइन डाल दी। इतने काम कर दिए। दूसरी ओर भाजपा की आधी सरकार ने क्या काम किया? दस साल हो गए दिल्ली में। केंद्र सरकार के पास तो अथाह पैसा है। भाजपा की केंद्र सरकार के पास इतनी पावर है, एलजी उनका है, एलजी के पास तो इतनी पावर है। एक काम बता दो , जो केंद्र सरकार ने दस साल में दिल्ली में किया हो। कोई एक काम बता दो जो इन्होंने दस साल में किया हो, हम राजनीति छोड़ देंगे। जब इन्होंने दस साल में कोई काम नहीं किया है तो इनको सत्ता देकर गलती मत कर देना। इनके पास एमसीडी थी, उसका देखो क्या हाल कर दिया। एमसीडी में सफाई कर्मचारी पहले हड़ताल पर रहते थे। हमारी सरकार बनने के बाद एक बार भी हड़ताल नहीं की है। जब से हमारी सरकार आई है, सफाई कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिलती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 की 70 सीटों पर केजरीवाल लड़ रहा है। मैं एक चीज की गारंटी देता हूं कि मेरी पत्नी, बच्चे, मेरे चाचा, ताऊ या कोई भी रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ने वाला है। उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं जब जेल से आया था, बहुत लोगों ने कहा था कि अपनी पत्नी को सीएम बनवा दो। मैं यहां पर भाई-भतीजावाद करने के लिए नहीं आया हूं। जिसको भी टिकट दूंगा, बहुत सोच समझकर कर दूंगा। इसलिए जिसकी जो जिम्मेदारी मिले, वह उसे पूरा करे।
भाजपा के पास अथाह पैसा, ईडी-सीबीआई, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस है, लेकिन जुनून नहीं, हमारे पास जुनून है और इसी जुनून से दिल्ली जीतेंगे- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम सबके बीच एक भावनात्मक रिश्ता है, इसलिए अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि यह पार्टी नहीं, परिवार है। भाजपा वाले अपनी सारी ताकत लगाकर पिछले दस साल से जब से पार्टी बनी है इस पार्टी को नहीं, बल्कि इस परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह हमारी ताकत है कि हम एक परिवार हैं और एक मुट्ठी की तरह एकजुट होकर रहते हैं। दिल्ली चुनाव की घोषणा होने में मुश्किल से 40-45 दिन का समय रह गया है, हमें कमर कसकर इसमें लगना पड़ेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पास ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस, मीडिया है और पांच हजार करोड़ रुपए का बना हुआ बड़ा हाई-फाई मुख्यालय है। इनके पास कम से कम 12 हजार करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड हैं जो इन्होंने ईडी-सीबीआई के जरिए धमका-धमकाकर लिए हैं। इनके पास सब कुछ है, लेकिन जुनून नहीं है। हमारे पास वो जुनून है। हमें इसी जुनून से चुनाव लड़ना है और जितना है। हमें दिखाना है कि हम अपने लीडर के दिखाए विज़न के रास्ते पर कैसे चल सकते हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आप भाजपा वालों से पूछ लो कि तुम्हारी पार्टी करती क्या है? कई राज्यों में भाजपा वर्षों से राज कर रही है, लेकिन करती क्या है? भाजपा वाले राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं, लेकिन ये केवल पार्टियां तोड़ रहे हैं, गाली-गलौच कर रहे हैं और समाज को लड़वा रहे हैं। इससे राष्ट्र का निर्माण थोड़ी न होता है। इनके कार्यकर्ता या नेता अपनी पार्टी का एक लाइन का काम भी नहीं बता सकते। वहीं, अगर हमारे कार्यकर्ताओं से कोई पूछ ले कि केजरीवाल की पार्टी करती क्या है? क्या विज़न है? तो वह गर्व से बताते हैं कि वह उस पार्टी से हैं जो शिक्षा पर काम करती है, ईमानदारी से काम करती है, जिसने स्वास्थ्य पर काम किया, जैसा किसी पार्टी ने नहीं किया। बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की, जिसने हजारों लोगों को तीर्थ-यात्रा कराई। वह उस पार्टी से है जिसने देश में दिखा दिया कि 24 घंटे बिजली भी आ सकती है और बिजली के बिल जीरो भी आ सकते हैं। क्या भाजपा के पास ऐसा कुछ बताने को है? भाजपा की 22 राज्यों में सरकार है, लेकिन उसने कहीं ये सारी सुविधाएं नहीं दीं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आम आदमी पार्टी का हिस्सा हैं और अरविंद केजरीवाल जैसे लीडर के साथ काम कर रहे हैं। हमें इसी गर्व को आगे कार्यकर्ताओं से वोटर्स तक पहुंचाना है ताकि वे भी गर्व करें कि वह उस पार्टी को वोट देते हैं जिसने दिल्ली में 24 घंटे बिजली करके दिखाया और जीरो बिजली का बिल लाकर दिखाया। वह उस पार्टी को वोट देते हैं जो कहती है कि सरकारी स्कूल भी शानदार हो सकते हैं। हमें हर वोटर को यह गर्व महसूस कराना है कि उनके वोट की कीमत सही जगह पहुँच रही है।