आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को करोल बाग विधानसभा में पदयात्रा कर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपने दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा को दी है और भाजपा ने बीते 10 साल में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल कर दिया है कि आज हर आदमी दहशत की जिंदगी जी रहा है। शनिवार को भी शाहदरा में एक व्यापारी और गोविंदपुरी में एक युवक की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि आपने मुझे बिजली, स्कूल, अस्पताल की जिम्मेदारी दी और मैने ठीक कर दिया। अगर पुलिस भी हमारे पास होती तो बिजली, स्कूल, अस्पताल की तरह कानून व्यवस्था को भी ठीक कर देते। अब हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। हम सबको मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी। सारी दिल्ली को इकट्ठा करके आंदोलन करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल दिल्ली में चारों तरफ जो कानून व्यवस्था गड़बड़ा रही है, मैं उसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं। मैं सुबह से शाम तक दिल्ली में घूमता हूं। लोगों के बीच में जाता हूं। चारों तरफ लोग मुझे एक ही बात कहते हैं कि आज सड़क पर निकलते हुए भी डर लगता है। शनिवार सुबह विश्वास नगर मेें एक व्यापारी सुबह पार्क में घूमने के लिए गया। जब वह वापस लौट रहा था तो बाइक पर सवार दो लड़कों ने उसे आठ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। थोड़ी देर बाद खबर आई कि गोविंदपुरी में किसी ने किसी को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। गोविंदपुरी में उसी जगह एक हफ्ते पहले एक पुलिस कॉन्स्टेबल की चाकू मारकर हत्या हुई थी। आज पूरी दिल्ली में जहां देख लो, वहीं चाकूबाजी हो रही है, गुंडागर्दी हो रही है, खुलेआम गोलियां चल रही हैं। आज दिल्ली में घर से निकलने में डर लगता है। महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है। बेटी घर से बाहर जाती है तो मां-बाप का दिल यह सोचकर धक-धक करता है कि वह वापस आएगी या नहीं। सड़क पर चलो तो कोई फोन छीनकर ले जाता है, कोई चैन छीनकर भाग जाता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आज से दस साल पहले मुझे वोट दिया था। मुझे मुख्यमंत्री बनाया। दिल्ली वालों ने कहा कि केजरीवाल जी स्कूल ठीक करो, मैंने स्कूल ठीक कर दिए। दिल्ली की जनता ने कहा कि केजरीवाल जी अस्पताल ठीक करो मैंने अस्पताल ठीक कर दिए, सबका इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। दिल्ली की जनता ने कहा कि बिजली ठीक करो, अब बिजली 24 घंटे आती है। अब बिजली नहीं जाती है, जनरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है। मैंने बिजली मुफ्त और सस्ती कर दी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा की केंद्र सरकार को एक जिम्मेदारी दी थी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ठीक करो। दिल्ली की जनता को सुरक्षा दो। आज दस साल के बाद इन्होंने दिल्ली का इतना बुरा हाल कर दिया कि एक-एक आदमी दहशत की जिंदगी जी रहा है। यह कब तक चलेगा? अब हम सबको मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी। मैं पूरी दिल्ली को इकट्ठा करूंगा। हम भाजपा वालों से मांग करेंगे कि दिल्ली की सुरक्षा दो। दिल्ली पुलिस मेरे अंडर में नहीं है वरना दिल्ली का इतना बुरा हाल नहीं होता। मैंने जैसे स्कूल, अस्पताल और बिजली ठीक कर दी। ऐसे ही कानून-व्यवस्था भी ठीक कर देते अगर दिल्ली पुलिस हमारे अंडर में होती। लेकिन हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। सारी दिल्ली को इकट्ठा करके आंदोलन करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए बहुत जल्दी उनके अकाउंट में हजार-हजार रुपए डालने की स्कीम भी आने वाली है। आप चिंता मत करना।
केजरीवाल की पदयात्रा में उमड़ा जन सैलाब
अरविंद केजरीवाल रविवार को जब करोल बाग विधानसभा में पदयात्रा के लिए पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल के समर्थन में लोग पोस्टर लेकर पहुंचे हुए थे और उनके समर्थन में जोरदार नारे लगा रहे थे। सबका यही कहना था कि अगली बार भी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी।
पगड़ी और शॉल पहनाकर किया सम्मानित
अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा में उनका सम्मान करने के लिए समर्थकों का तांता लग गया। स्टेज पर समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल को पगड़ी और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया। साथ ही, युवा समर्थकों ने उनका सम्मान करने के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
बुजुर्गों ने दिया जीत का आशीर्वाद
करोल बाग में पदयात्रा करते हुए अरविंद केजरीवाल सड़क पर हर किसी से मिलते हुए जा रहे थे। उन्होंने दुकानदारों, रेहड़ीवालों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों से मुलाकात की। इस दौरान बुजुर्गों ने अपने दिल्ली के लाल पर खूब प्यार भी लुटाया। बुजुर्गों ने अरविंद केजरीवाल को अपना आशीर्वाद दिया और उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कामना की।
बच्चों को दिया ऑटोग्राफ
पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए बच्चों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कई बच्चों ने अरविंद केजरीवाल से हाथ मिलाया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कुछ बच्चे ‘वेलकम केजरीवाल’ का पोस्टर लेकर पहुंचे हुए थे। अरविंद केजरीवाल ने उस पोस्टर पर बच्चों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया।