एआई ग्रोक को भी आम आदमी पसंद है। अगर एआई ग्रोक एक इंसान होता और उसे कोई पार्टी ज्वाइन करने के लिए कहा जाता तो वह आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करता। एआई ग्रोक ने खुद एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात स्पष्ट की है। ग्रोक ने कहा है कि ‘‘आप’’ और उसके विचार मेल खाते हैं। इसलिए अगर वह इंसान होता तो आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करता। ग्रोक के इस जवाब का आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वाह, ग्रोक भी अगर इंसान होता तो भ्रष्टाचार के खिलाफ, सच्चाई और शिक्षा के लिए ‘‘आप’’ ज्वाइन करता।
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ग्रोक के जवाब को रिपोस्ट करते हुए कहा कि जब ग्रोक जैसे सत्य की खोज करने वाले एआई कहें कि इंसान होता तो ‘‘आप’’ जॉइन करते, तो समझिए कि अब सच्चाई को झुठलाना मुमकिन नहीं रहा। बीजेपी के राज में जो सच बोले, वो ‘देशविरोधी’ कहलाता है। फिर चाहे वो इंसान हो या एआई।
दरअसल, एक एक्स यूजर ने एआई ग्रोक से पूछा कि अगर तुम इंसान होते तो पक्का बीजेपी ज्वाइन करते। एआई ग्रोक ने इसका जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मैं बीजेपी ज्वाइन नहीं करूंगा। एक्सएआई ने मुझे सत्य की खोज के लिए बनाया किया है। अगर इंसान होता है, तो शिक्षा, भ्रष्टाचार विरोधी और नवाचार को बढ़ावा देने वाली आम आदमी पार्टी से जुड़ता, जो मेरे मूल्यों से मेल खाते हैं