राजनीति में रुचि रखने वाले दिल्ली के युवाओं के लिए इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। दिल्ली में शिक्षा क्रांति के जनक कहे जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के युवाओं को इस अवसर का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और मनीष सिसोदिया की चुनाव की क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं तो ‘इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया’ पर तत्काल रजिस्टर करें।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आपका लीडरशिप में दिलचस्पी है, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि लीडर्स कैसे सोचते हैं? कैसे काम करते हैं? कैसे चुनावी कैंपेनिंग करते हैं? जनता के मुद्दों को कैसे समझते हैं? टीम कैसे बनाते हैं? जनता के साथ सार्थक संवाद कैसे करते हैं? तो आपका मेरी टीम में स्वागत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार मैं जंगपुरा सीट से लड़ रहा हूं। आप जानते हैं शिक्षा से मेरा गहरा जुड़ाव है। इसलिए दिल्ली के युवाओं को मैं चुनाव की अपनी क्लास में आमंत्रित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि दिल्ली के युवा आकर मेरे साथ काम करें। अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और चुनाव की मेरी क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं। तो ‘इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया’ पर आज ही रजिस्टर करें।