Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

हम बस मार्शलों के साथ हैं, उन्हें साजिश के तहत भाजपा ने एलजी से हटवाया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल उनको बहाल करवाकर रहेंगे- सौरभ भारद्वाज

  • October 3, 2024

भाजपा की दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को देर शाम दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के विधायकों को हिरासत में लिया। वह सुबह से नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों के साथ उनकी मांगे उठाने के लिए एलजी साहब से उनकी बहाली के लिए बात करने के लिए बैठे थे। एलजी साहब के आदेश पर उनकी दिल्ली पुलिस ने पहले उस सड़क की सारी लाइट बंद कर दी और उसके बाद पुलिस ने बस मार्शलों विधायकों और मंत्री सौरभ भारद्वाज को ज़बरदस्ती घसीटते हुए ले गए। मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और मुस्तफाबाद से विधायक हाजी यूनुस को भी हिरासत में लेकर बुराड़ी थाने ले गए। इसके बाद भी आम आदमी पार्टी और बस मार्शलों के हौसले बुलंद है और आम आदमी पार्टी का ये वचन है कि इन सब ग़रीब बस मार्शलों को बहाल करके ही चैन लेंगे।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 सितंबर को दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मिलकर एक संकल्प पास किया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली में बस मार्शलों को फिर से बहाल किया जाएगा। इसमें यह भी तय हुआ कि 3 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायक उपराज्यपाल विनय सक्सेना के निवास पर जाएंगे। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी उनके निवास पर जाएंगे और एलजी साहब से आग्रह करेंगे कि कोई भी कागज़ या फाइल, जिस पर दिल्ली के मंत्री या मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर आवश्यक हों, उसे आप हमसे साइन करवा लें। हम किसी भी कागज़ या फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए वचनबद्ध थे, ताकि दिल्ली के बस मार्शल फिर से बहाल हो सकें।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह गरीब लोग हैं। इनके कंधों पर इनके परिवारों की जिम्मेदारी है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से इन्हें पैसा नहीं मिला है। इनके घर के पैसों की दिक्कत है। घर का किराया देना है, बच्चों की फीस भरनी है, राशन खरीदना होता है। ये बस मार्शल एक साल से ज्यादा समय से संघर्ष कर रहे हैं। बार-बार कहा जाता था कि आम आदमी पार्टी ये नहीं कर रही या इनकी सरकार वो नहीं कर रही। तो हमने कहा कि आपको जो फैसला लेना है, और जिस कागज़ पर जो लिखवाना है, उसको लिखवाकर आप हमसे साइन करवा लीजिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को हम दोपहर से ही यहां बैठे हुए थे। आम आदमी पार्टी के कई विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री यहां आए, दोपहर से अब रात हो गई। पुलिस ने यहां की सारी लाइट बंद कर दी। पास के अस्पताल से बस मार्शल पानी पी रहे थे, वहां का पानी बंद करा दिया। एलजी साहब खुद तो अपने दफ्तर की दीवारों के पीछे छिपकर बैठे हुए हैं। जबकि हजारों बस मार्शल, मंत्री और विधायक उनके घर के बाहर हैं। उनके अंदर इतनी भी नैतिकता नहीं है कि वो उनको बुलाएं और उनसे बात करें। नैतिकता तो दूर की बात है, उन्होंने यहां पुलिस को भेज दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन बस मार्शलों ने भाजपा के हर विधायक और सांसद से यह वचन लिया था कि वे हमारे साथ एलजी साहब से मुलाकात करेंगे। यहां कई बस मार्शलों ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को फोन किया। उन्होंने कहा कि वह सतबरी में हैं और इसके 10 मिनट बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया। इसका मतलब वो सतबरी में नहीं, बल्कि अपने दफ्तर में थे। उसके बाद से भाजपा के विधायक और विजेंद्र गुप्ता इन बस मार्शलों का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि भाजपा की नीयत में खोट है। यह चोर की दाढ़ी में तिनका है। आज अगर बस मार्शलों के सामने लोग के साथ मीटिंग हो जाती तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता और सबको सच्चाई पता चल जाती। किसी डर से आज भाजपा के विधायक गायब हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरी दिल्ली को पता चल गया है कि जिस तरह संविदा के अलग-अलग कर्मचारी निकाले गए। फिर चाहे वह अस्पतालों व डिस्पेंसरी के अंदर स्वीपर या चौकीदार हों, ओपीडी में कार्ड बनाने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर हों या दिल्ली विधानसभा के अंदर काम करने वाले डीएआरसी के फेलो निकाले गए हों। भाजपा और उनके लोगों ने मिलकर इन सभी गरीब लोगों को बेरोज़गार करने का काम किया है और यह बहुत शर्म की बात है।

आगे की रणनीति के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम अपने बस मार्शल भाई-बहनों के साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे क्या किया जाए। यह कोई धरना नहीं है। यह दिल्ली विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव के लिए हम एलजी साहब से मिलने आए हैं। भाजपा वाले और एलजी साहब डर गए। यह सारे बस मार्शल जिनकी नौकरी का सवाल है, यह देखने आए हैं कि मीटिंग हो रही है या नहीं। यह कोई धरना या प्रदर्शन नहीं है, यह भाजपा का यू-टर्न है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

आज फिर से पूरी दिल्ली पानी में डूबी है 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहाँ छिप कर बैठी हैं❓
माननीय PWD मंत्री @parvesh माननीय PWD मंत्री @parveshsahibsingh,

आपने और आपके विभाग के निकम्मेपन ने सराय काले ख़ान को तालाब में तब्दील कर दिया है।
AAP सरकार के सख्त Action स AAP सरकार के सख्त Action से, अब पंजाब पर लगा नशे का कलंक मिट रहा है🔥
AAP महिला विंग की कर ल AAP महिला विंग की कर लिया तय: “2027 के चुनाव में AAP के पक्ष में और भी ज़्यादा मतदान करवाना है।” 🔥
‘युद्ध नशे विरुद्ध ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान में पंजाब की महिलायें भी निभायेंगी महत्वपूर्ण भूमिका🔥
Vote Chori पर Modi खुश हुआ ‼️ Vote Chori पर Modi खुश हुआ ‼️
अपने खास दोस्त Gautam Adan अपने खास दोस्त Gautam Adani को बचाने के लिए देश की बदनामी करा रही मोदी सरकार‼️

♦️ रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में Gautam Adani को अमेरिकी कोर्ट में होना है पेश लेकिन मोदी सरकार Adani को बचाने में जुटी
CM @bhagwantmann1 जी ने सरहिंद CM @bhagwantmann1 जी ने सरहिंद में पंजाब की महिला सरपंचों और पंचों के दल को नांदेड़ (महाराष्ट्र) में होने वाले Training and Exposure दौरे के लिए रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने सभी महिला सरपंचों से मुलाकात कर कार्यक्रम और यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं।
This is the new model of governance from the BJP G This is the new model of governance from the BJP Govt of Delhi. No medicines, no healthcare, only PR and Jumlas. 💯😪
Gautam Adani ने अपनी दो कंपनियों के लिए अमेरिकी निवेशकों से 175 Million Dollar का निवेश कराया था

♦️ अमेरिकी कानून के हिसाब से दुनिया में जहां कहीं भी अमेरिकी नागरिकों का पैसा लगा होगा, वहां किसी भी काम के लिए किसी को रिश्वत नहीं दी जा सकेगी 

♦️ Gautam Adani और उनकी कंपनियों ने 256 Million dollar की रिश्वत भारत में अधिकारियों और बाबूओं को देने का प्लान बनाया

@mlasaurabhgk.official
बिहार में SIR के दौरान बहुत बड़े पैमाने पर Voter List में गड़बड़ी हो रही है। SIR के अंतर्गत 65 लाख वोट काटे जा रहे हैं लेकिन नए वोट नहीं जोड़े जा रहे हैं। यह बताता है कि चुनाव आयोग Target करके विपक्षी दलों के वोट काट रहा है। 

इस देश में आधार कार्ड के ज़रिए सभी Document बनवा सकते हैं लेकिन Vote नहीं बनवा सकते हैं। चुनाव आयोग और BJP चुनावी घोटाले को छुपाने के लिए यह सब ड्रामा कर रहे हैं।
बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ सिर्फ़ 3% Birth Registration होता है। जहाँ पर 1 करोड़ लोग काम के लिए बिहार से बाहर रहते हैं तो इन्होंने डेढ़ महीने में कैसे प्रक्रिया पूरी की है? जबकि 38 में से 28 District बाढ़ में रहते हैं।

चुनाव आयोग ने Digital Data तक हटा दिया है, यहाँ तक कि वाल्मीकि नगर में 5,000 Voter ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में भी है।
बिहार के बेतिया के G बिहार के बेतिया के GMCH अस्पताल में एक अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के बाद इस तरह घसीटकर ले जाने की वीडियो बेहद शर्मनाक है। यह Video बताती है कि कई वर्षों से BJP-NDA शासित बिहार में मृतकों तक का सम्मान नहीं किया जाता है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भले ही सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के शानदार होने का दावा करते हों लेकिन राज्य के सभी सरकारी अस्पताल बदहाल हैं। यहां जीवित व्यक्तियों को इलाज नहीं मिलता है और मृतकों को घसीटकर ले ज़ाया जाता है।
सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र पुलिसकर्मी पर इसलिए भड़क उठा क्योंकि पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी हटाने को कह दिया।

विधायक पुत्र की गाड़ी की वजह से रोड पर जाम लग रहा था और जब पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह भड़क उठा और पुलिसकर्मी पर सत्ता का रौब झाड़ने लगा।

ये हैं BJP के संस्कार💯
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, 

आपको इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई 👏
देश को मनीष सिसोदिया जी जैसा शिक्षा मंत्री चाहिए💯
Guess what?? The kid still scored the highest 🌝 Guess what?? The kid still scored the highest 🌝
SIR एक बड़ा मुद्दा है। इस पर चर्चा किए बिना संसद में कार्यवाही चलाने का मतलब है कि आपको लोकतंत्र में इतने बड़े चुनावी घोटाले की कोई चिंता नहीं है। इससे यह भी साबित होता है कि भाजपा इस खेल में शामिल है।

दिल्ली में हमने सबूत दिए थे। केंद्रीय मंत्रियों के आवास पर 35-35 वोट बनाए गए थे। दिल्ली में एक बड़ा चुनावी भ्रष्टाचार हुआ था। हमने शिकायत की, हमने सबूत पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

@sanjaysinghaap
AAP सरकार ने Cancer के ख़ि AAP सरकार ने Cancer के ख़िलाफ़ शुरू की जंग🔥

🚑12 Cancer Care Ambulances को Launch किया गया 
💉 यह Ambulances अलग-अलग बीमारियों को Detect करके जल्द इलाज शुरू करेंगी
रूस में कच्चे तेल का दाम कम होने पर, अंबानी की कंपनी ने रूस से समझौता किया, जब रूस से तेल सस्ता खरीदा जा रहा है तो करोड़ों भारतीयों को सस्ता तेल मिलना चाहिए था लेकिन इसका फायदा अंबानी को हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अंबानी और अड़ानी को नीलाम कर देना चाहते हैं।

@sanjaysinghaap
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us