दिल्ली के ऑटो चालक सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को पूरी दिल्ली में जनता तक पहुंचाएंगे और साथ ही दिल्ली का काम रोकने की भाजपा साजिश का सच उजागर करेंगे। इसके लिए ऑटो चालक सीएम केजरीवाल के प्रतिनिधि बनेंगे और पूरी दिल्ली के ऑटो स्टैंड पर रोजाना ऑटो संवाद अभियान चलाकर लोगों से बात करेंगे। शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आयोजित ऑटो विंग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के दौरान प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ऑटो संवाद अभियान चलाने का एलान किया। 20 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान का संचालक एक 14 सदस्यीय कमेटी करेगी।
इस दौरान गोपाल राय ने जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल के भेजे संदेश को ऑटो चालकों तक पहुंचाया और कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में भी आपकी बड़ी चिंता है। भाजपा ने दिल्ली का काम रोकने और दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए उनको जेल में डाला है, लेकिन वो आपका एक भी काम रूकने नहीं देंगे। इस बार का चुनाव केजरीवाल सरकार के काम बंद करने और जारी रखने के मुद्दे पर होगा। अगर आप चुनाव में चुप बैठ गए तो केजरीवाल सरकार चली जाएगी और आपको मुफ्त मिल रही बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल की दोगुनी कीमत वसूली जाएगी। आम आदमी पार्टी द्वारा ऑटो संवाद अभियान चलाने के लिए गठित 14 सदस्यीय कमेटी में प्रभारी गौरव सिंह, अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, रमेश कुमार, जावेद खान, प्रवक्ता उमेश यादव, उपाध्यक्ष अरशद प्रधान, लोकसभा अध्यक्ष वीरपाल, अनिल जैन, मुन्ना, नवनीत, वाइस प्रेसिडेंट पालम राजपाल, ईशा बाबा, जिलाध्यक्ष नजफगढ़ रविंद्र शामिल हैं।
परिवहन मंत्री भी ऑटो चालकों की समस्या को लेकर कर रहे काम – गोपाल राय
आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित ऑटो विंग प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में पूरी दिल्ली से आए ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि मैंने तीन दिन पहले तिहाड़ जेल जाकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मुझसे पूछा कि मेरे जेल जाने के बाद से क्या अधिकारी ऑटो चालकों को परेशान तो नहीं कर रहे हैं? जब मुख्यमंत्री बाहर थे, तब भी परिवार की तरह दिल्ली के ऑटो चालकों की चिंता करते थे। लेकिन आज जेल में होने के बावजूद आज भी उनके दिल में केवल एक ही चिंता है कि कहीं मेरे अंदर आने के बाद बाहर ऑटो चालकों को परेशान तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मुझसे दिल्ली के ऑटो चालकों की समस्याओं के बारे में पूछा। आज भले ही चारों तरफ से आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास चल रहा है, लेकिन ऑटो चालकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मैंने उनको बताया कि कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दिल्ली सरकार की तरफ से जो भी हो सकता है उसके लिए परिवहन मंत्री काम कर रहे हैं।
केवल केजरीवाल सरकार ने दिया ऑटो चालकों को सम्मान – गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि इस समय हम सभी दिल्ली के हालात जानते हैं। ऐसा नहीं है कि दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। सबसे पहले दिल्लीवालों ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई। मदन लाल खुराना, साहब सिंह वर्मा और सुष्मा स्वराज, दिल्ली के तीन मुख्यमंत्री रहे। पांच साल में भाजपा के तीन मुख्यमंत्री बदले गए। इसके बाद दिल्ली के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई। एक ही पार्टी की तीन बार सरकार बनी। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई, तो पूरी दिल्ली में हमारे ऑटो चालक भाईयों को सम्मान मिलने लगा। लोग जानने लगे कि ऑटो चालकों की भी कोई इज्जत होती है, उनकी भी मर्यादा होती है। वरना पहले कोई भी कुछ भी बोल कर चला जाता था, पुलिस वाले कभी भी उठाकर जेल में डाल देते थे। कोई ऑटो चालकों की सुनने वाला नहीं था। सभी पार्टियों की सरकारें बनीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने ऑटो चालकों का जो सम्मान किया है, इससे पहले वो सम्मान किसी पार्टी ने नहीं दिलाया और आगे भी कोई नहीं दिला सकता है।
विपरित परिस्थितियों में भी सीएम केजरीवाल ने आपके लिए ढेरों काम किए- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि देश के हर राज्य में ऑटो वाले रहते हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में सालों से कई पार्टियों की सरकारें बन रही हैं। लेकिन किसी ने ऑटो चालकों के लिए कुछ नहीं किया। जब आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कामों की तुलना करते हैं तब पता चलता है कि केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों के लिए क्या काम किया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल ने देश के बाकी सभी राज्यों के बराबर अकेले दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए काम किया है। हमारी सरकार के कामों को रोकने के लिए ही इन्होंने भ्रष्टाचार की झूठी कहानी बनाकर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया।
मनीष सिसोदिया जेल से बाहर है, जल्द ही केजरीवाल भी बाहर होंगे- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं। भाजपा और उनकी जांच एजेंसियों ने 17 महीनों तक सिसोदिया के घर, दफ्तर, बैंक, गांव से लेकर सभी रिश्तेदारों की खाक छानी लेकिन हजारों छापे मारने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला। भाजपा वाले कहते थे कि अगर कुछ किया नहीं है तो बेल क्यों नहीं मिलती है, आज बेल भी हो गई। मनीष सिसोदिया बाहर आ चुके हैं, अब जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आने वाले हैं। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है। दिल्ली के अंदर चारों तरफ लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है, लोगों को डराने और धमकाने की कोशिश हो रही है। कई पुलिस वाले ऑटो चालकों से कहते हैं कि बहुत उछलता है, अब तेरा मुख्यमंत्री जेल में चला गया तो अपना भी संभाल ले। लेकिन अब ये बहुत दिन चलने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन भाजपा वालों ने फिर नया षड्यंत्र करके सीबीआई का फर्जी केस बनवा दिया, ताकि वो जेल से बाहर न आ सकें। लेकिन ये ऊपर वाले का दरबार है, यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं हो सकती।
अरविंद केजरीवाल को कोई जेल तोड़ नहीं सकती है, वो न झुकेंगे-न रुकेंगे- गोपाल राय
गोपाल राय ने ऑटो चालकों के नाम जेल से भेजो गए अरविंद केजरीवाल का संदेश देते हुए कहा कि भाजपा ने केवल दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल दिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सभी अधिकार एलजी के हाथों में दे दिए। वो किसी भी तरह दिल्लीवालों के काम रोकना चाहते हैं। क्योंकि जब काम नहीं होगा तो दिल्ली की जनता परेशान होगी। लेकिन भाजपा जिस तरह पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चला रही थी और देशभर की पार्टियों को तोड़कर सरकारें गिरा रही थी, वहीं दिल्ली के लोगों ने एक ऐसे मुख्यमंत्री और ऐसी सरकार को चुना, जहां आकर भाजपा की वाशिंग मशीन फेल हो गई। आम आदमी पार्टी को तोड़ने का सपना जो भाजपा देख रही थी वो फेल हो चुका है। अरविंद केजरीवाल को दुनिया की कोई जेल तोड़ नहीं सकती है, वो न झुकेंगे, न बिकेंगे और न रुकेंगे।
सीएम केजरीवाल ने स्कूलों-अस्पतालों का कायाकल्प किया, बिजली-पानी मुफ्त दिया- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा का षड्यंत्र अभी भी जारी है, वो रोज नई-नई अफवाहें फैला रही है। इसलिए आपके मुख्यमंत्री ने संदेश दिया है कि सभी पदाधिकारी दिल्ली के सभी 511 ऑटो स्टैंड पर केजरीवाल सरकार के सारे कामों को गिनवाते हुए हमें पूरी दिल्ली में ऑटो संवाद का अभियान चलाना है। केजरीवाल ने कहा है कि जब तक मैं जेल के अंदर हूं, हमारे सभी ऑटो वाले भाई मिलकर अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि बनकर ऑटो स्टैंड पर जाकर लोगों से संवाद करेंगे और सच्चाई को लोगों तक पहुंचाएंगे। 20 अगस्त से हमें पूरी दिल्ली के अंदर ऑटो संवाद अभियान शुरू करना है। इसमें हम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया। आज दिल्ली में ऑटो चालकों के बच्चे इन सरकारी स्कूलों में पढ़कर आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाएं पास कर रहे हैं। आज सरकार स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहकर पढ़ाई होती है। मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। लोगों को बिजली पानी मुफ्त मिल रहा है। इसके अलावा दिल्ली में कहीं किसी के साथ सड़क दुर्घटना होने पर दिल्ली सरकार के फरिश्ते स्कीम के तहत उसका सारा इलाज मुफ्त किया जाता। दिल्ली के हर बुजुर्ग को मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा दी। आज पूरी दिल्ली में सीसीटीवी का जाल बिछा है, अब ऑटो वालो के मन में यह डर नहीं है कि उनके घर के बाहर से उनका ऑटो चोरी हो जाएगा।
दिल्ली तीन बार से भाजपा को सातों सांसद दे रही है, लेकिन क्या मिला? – गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि हमें यह बात सोचनी होगी कि जिस तरह से भाजपा षड़यंत्र करने में लगी है, हमारे सारे मंत्रियों को उठाकर जेल में डाल दिया और विधायकों पर झूठे एफआईआर दर्ज करा दिए। अगर आप इस समय चुप बैठ गए और विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार चली गई तो क्या-क्या जाएगा इसका कोई हिसाब नहीं होगा। भाजपा बार-बार मुफ्त बिजली-पानी देने का विरोध कर रही है, लेकिन जेल में रहते हुए भी अरविंद केजरीवाल अड़े हुए हैं कि हम लोगों का मुफ्त बिजली रुकने नहीं देंगे। भाजपाव की जिद है कि सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाएं बंद हो लेकिन हम अड़े हुए हैं कि यह इसे किसी भी कीमत पर रुकने नहीं देंगे। भाजपा ने पांच महीने से बुजुर्गों की पेंशन रोक रखी है, लेकिन केजरीवाल की जिद है कि हम पेंशन देकर रहेंगे। आज दिल्ली में मुकाबला काम रोकने वाले और काम करने वाले के बीच में है। इस चुनाव में लड़ाई इस बात की है कि जो काम अभी दिल्ली में हो रहे हैं, वो चलते रहेंगे या बंद हो जाएंगे। दिल्लीवाले तीन बार से लगातार भाजपा से सातों सांसद को जिता रहे हैं। संवाद करते हुए लोगों से पूछना कि केंद्र सरकार और उसके सातों सांसदों ने उनके लिए क्या किया है। हमें सबसे बात करनी होगी। क्योंकि अगर केजरीवाल गया तो बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल की सारी सुविधाएं चली जाएंगी। आप भाजपा के विधायकों को ढूंढते रह जाओगे। इसलिए अभी सही वक्त है। संकट की हर घड़ी में केजरीवाल ने आपके परिवार का साथ दिया है, आज अरविंद केजरीवाल के ऊपर संकट हैं, वो जेल में हैं। इसलिए अब हमें उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए समय निकालना होगा। इस अभियान को संचालित करने के लिए एक 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है जो सभी 511 ऑटो स्टैंड पर लोगों के कोऑर्डिनेट करेगी और जगह-जगह कार्यक्रम आजोजित करेगी।
केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों के लिए किए ये काम
-कोरोना में 2 बार 5000 रूपए, टोटल 10,000 रूपए दिए
-डिम्टस की फीस 1420 रूपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-सिम की फिस 584 रूपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-फिटनस की फिस 600 रूपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-ऑटो मीटर की रोड ट्राई खत्म की।
-ड्राइविंग लाइसेंस पर लगने वाली क्लास और फिटनेस पर लगने वाली क्लास बंद की
-परमिट फीस को 1000 से घटाकर 500 किया।
-आरसी का पता बदलनावे पर हर महीना 500 रूपए (6000 रूपए साल) पेनल्टी लगती थी, जिसे घटाकर 100 (1200 रूपय साल) कर दिया
-511 ऑटो स्टैंड बनवाये
इसके अलावा-
-केजरीवाल ने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया।
-सभी ऑटो वालों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। बुराड़ी के रमेश आटो वाले की बेटी केजरीवाल के सरकारी स्कूल में पढ़कर केन्द्रीय विद्यालय में टीचर बन गयी
-200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। 24 घण्टे बिजली मिलती है
-मोहल्ला क्लिनिक मे, अस्पतालों में इलाज फ्री होता है। दवाईयाँ फ्री मिलती हैं।
-पानी फ्री मिलता है