भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 80 से अधिक विदेश यात्राएं की। इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने में रहे। यही वजह रही कि भारत- पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक भी बड़ा देश भारत के साथ मजबूती से खड़ा दिखाई नहीं दिया।
रविवार को “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजना भारत सरकार का सही फैसला है। भारत की विदेश नीति को मजबूत करने के लिए सरकार का यह फैसला सराहनीय है कि अब अलग-अलग पार्टियों के सांसदों को विदेशों में भेजा जाए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 से अधिक बार विदेश यात्राएं कीं, लेकिन इससे भारत को अपेक्षित कूटनीतिक लाभ नहीं मिला। जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, तो कोई भी प्रमुख देश खुलकर भारत के पक्ष में नहीं आया या पाकिस्तान को दोषी ठहराने के लिए उसका नाम लिया।
सौरभ भारद्वाज ने अंत में कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सरकार की यह एक अच्छी पहल है। सरकार को शायद अब अहसास हुआ है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों को विदेश भेजकर भारत की विदेश नीति को और मजबूत किया जा सकता है।