आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को वजीरपुर विधानसभा में पद यात्रा के लिए पहुंचे, जहां लोगों से उनका भव्य स्वागत किया। केजरीवाल स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते हुए, मिलने आए बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से मिले। स्थानीय जनता ने अपने प्रिय नेता को खूब प्यार और सम्मान दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो आपको भरने की ज़रूरत नहीं है, फ़रवरी चुनाव के बाद मैं सभी के पानी के बिल माफ़ करवा दूंगा। 10 साल मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया, पूरे देश में कहीं इतने काम नहीं हुए जितने दिल्ली में हुए हैं। सभी को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और इलाज मिल रहा है लेकिन भाजपा वाले कहते हैं कि दिल्ली की जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वजीरपुर विधानसभा की जनता से संवाद करते हुए कहा कि जनता ने दस साल पहले मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी। मैंने दस साल में पूरी ईमानदारी से काम किया है। दिल्ली में जितने काम हुए हैं, पूरे देश में पता कर लो, किसी भी सरकार में इतने काम नहीं किए हैं। 2015 में हमारी सरकार बनने से पहले रोज 10-10 घंटे के पावर कट लगते थे। पूरी रात बिजली नहीं रहती थी। लोगों को जनरेटर और इनवर्टर खरीदने पड़ते थे। इनवर्टर की बैटरी खरीदनी पड़ती थी। अब किसी के घर में इनवर्टर या जनरेटर नहीं है. लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है। पूरे देश में सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और कहीं नहीं आती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में अपने रिश्तेदारों से पूछ लेना कि वहां कितने घंटे बिजली जाती है। 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन एक भी राज्य बता दो जहां 24 घंटे बिजली आती हो। अगर आपने गलती कर दी और इन लोगों को वोट दे दिया तो दोबारा 10-10 घंटे पावर कट लगेंगे। फिर सारी व्यवस्था खराब हो जाएगी। बड़ी मुश्किल से दिल्ली ठीक की है और 24 घंटे केवल बिजली नहीं आती है बल्कि फ्री बिजली आती है। पूरे देश में कहीं भी जीरो बिजली का बिल नहीं आता। यूपी, गुजरात और बिहार में बहुत महंगी बिजली है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे याद है 2015 में जब हमारी सरकार बनी। उससे पहले 10-10 हजार के बिजली के बिल आते थे। अब तो दिल्लीवालों को जीरो बिजली के बिल की आदत पड़ गई होगी। अगर किसी का बिल आता भी है तो 400-500 रुपए आता है या 500 रुपए। अब तो दिल्ली वालों को सस्ती और जीरो बिजली के बिल की आदत पड़ गई। अब कहां याद है। अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया तो फिर देख लेना क्या हाल होगा। फिर या तो बच्चे पालोगे या बिल भरोगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पानी फ्री किया। लेकिन लोगों के पानी के बिल बहुत आए हुए हैं। खूब बिल आ रखे हैं। मैं जेल गया, इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। पीछे से इन्होंने तंग करने के लिए इतने बिल बना कर भेज दिए। लेकिन अब मैं आ गया हूं, चिंता ना करना। दोबारा मुख्यमंत्री बना दो, सारे पुराने पानी के बिल माफ कर दूंगा। बिल भरने की जरूरत नहीं है। जितने ज्यादा बिल आ रहे हैं, जिस-जिनके ज्यादा बिल आ रहे हैं। आपको लगता है बिल गलत हैं। आपको भरने की जरूरत नहीं है। फरवरी में चुनाव होंगे। मार्च में सबके पानी के बिल फ्री कर दूंगा। सारे पानी के बिल माफ कर दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर दी। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है। ये कहते हैं एक बार हमारी सरकार बना दो, सारा फ्री बंद कर देंगे। हमने मोहल्ला क्लीनिक बनवाएं। फ्री दवाईयां कीं। ये भाजपा वाले कहते हैं कि फ्री दवाईयां नहीं मिलनी चाहिए। गलत बात है। फ्री दवाईयां, फ्री इलाज करने का तो पुण्य लगता है। भगवान भी कहते हैं कि गरीब आदमी का फ्री में इलाज करो। ये भाजपा वाले कहते हैं कि फ्री इलाज और फ्री दवाईयां नहीं होनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में शानदार स्कूल बनवा दिए। कभी ऐसे स्कूल देखे थे? ऐसे तो बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल नहीं हैं। किसी पार्टी की सरकार बता दो, जिसने आपके बच्चों के लिए काम किया हो, मैंने आपके बच्चों के लिए काम किया है। बड़ी मुश्किल से दिल्ली को ठीक किया है। अब अगर आप लोगों ने इनकी सरकार बना दी तो सारे बेड़ा गर्क कर देंगे। गलती से भी इन्हें वोट मत दे देना। मुझे पता है, इन्होंने मुझे जेल भेजा, पीछे से आप लोगों को तंग किया। मुझे पता चला कि जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं, सड़कें रिपेयर नहीं होने दी। गंदगी मचा दी। मैं आ गया हूं, सारा ठीक करा दूंगा। मैंने दिल्ली की सड़कों की रिपेयर शुरू करा दी है। जगह-जगह जो टूटी सड़कें थीं, रिपेयर हो रही हैं। जो बच गई हैं वो भी हो जाएंगी। मैंने दिल्ली के अंदर सफाई शुरू करा दी है। सीवर ओवरफ्लो कर रहे थे, वो भी ठीक करा दिए। सारी चीजें कर देंगे। मैं आ गया हूं, चिंता ना करना।
फ्री बस की यात्रा के लिए महिलाओं के किया धन्यवाद
अरविंद केजरीवाल जब रविवार को वजीरपुर विधानसभा में पदयात्रा के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें बस की यात्रा फ्री करने के लिए धन्यवाद कहा। केजरीवाल को खास धन्यवाद करने के लिए महिलाओं ने हाथ से पोस्टर बनाए थे। बुजुर्ग महिलाओं ने केजरीवाल को आशीर्वाद दिया