Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

मुख्यमंत्री आतिशी ने गोविंदपुरी गली न. 13 में पदयात्रा की; जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया, कहा- “फिर लाएंगे केजरीवाल”

  • January 28, 2025

िल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज गोविंदपुरी गली न. 13 में भव्य पदयात्रा की। पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़ ने उनके प्रति समर्थन जताया और आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामों की जमकर सराहना की। पदयात्रा के दौरान माताओं-बहनों ने आतिशी को गले लगाया, वहीं साधु-संतों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।

पदयात्रा के दौरान आतिशी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा, “गोविंदपुरी की जनता अपने इलाके में गाली-गलौच और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। गुंडागर्दी करने वालों को यहां से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कमल का बटन खतरनाक है। इसे दबाया तो दिल्ली के स्कूल और अस्पताल बदहाल हो जाएंगे और लंबे-लंबे पावरकट लगेंगे।”

भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे, जनता फिर से काम करने वालों को चुनेगी

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा यह सोचती है कि धमकियों और गुंडागर्दी से हमें चुप कराया जा सकता है। लेकिन मैं साफ कहना चाहती हूं कि हम अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही हैं। हमें डराया या दबाया नहीं जा सकता। गोविंदपुरी की जनता ने ठान लिया है कि यहां सिर्फ काम की राजनीति चलेगी। अब गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां की जनता ने हर बार भाजपा की गंदी राजनीति को नकारा है। इस बार भी वे काम करने वालों को ही मौका देंगे और भाजपा की गुंडागर्दी की राजनीति का सूपड़ा साफ करेंगे।”

दिल्ली को अरविंद केजरीवाल सरकार ने विकास का मॉडल बनाया

मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “दिल्ली में हमने 24 घंटे सस्ती बिजली, हर घर को साफ पानी, विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी सुविधाएं दी हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिलाया है। ये बदलाव सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के कारण संभव हो सके हैं।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने हमारे हर विकास कार्य को रोकने की कोशिश की है। वे सिर्फ गुंडागर्दी करते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है। उन्होंने हर बार भाजपा की गंदी राजनीति को नकारा है और इस बार भी वे विकास और काम को ही चुनेंगे।”

चौथी बार केजरीवाल सरकार, जनता का स्पष्ट संदेश

सीएम आतिशी ने कहा, “जनता का अपार समर्थन यह दिखाता है कि दिल्लीवासी एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार को चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी ने उनके जीवन को बेहतर बनाया है। इस बार भी गोविंदपुरी और पूरी दिल्ली विकास के पक्ष में ‘काम करने वाली सरकार’ को वोट देगी और भाजपा की गाली-गलौच और गुंडागर्दी की राजनीति को बाहर का रास्ता दिखाएगी।”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

This is Varanasi right after a few splashes of rai This is Varanasi right after a few splashes of rain. It is PM Modi’s parliament seat and one of his most PR’d development project too. If such is the condition of the Prime Minister’s own constituency, what must be of the country? One can only imagine. 😪
MP की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर और BJP सरकार जल जीवन मिशन में कर रही करोड़ों रुपए का घोटाला‼️
This is the BJP govt for you 💯 This is the BJP govt for you 💯
Is the value of human life in Modi’s regime so l Is the value of human life in Modi’s regime so low?
Facts 💯 Facts 💯
गुजरात में 30 साल कांग्रेस ने राज किया, भाजपा ने 30 साल राज किया है।

अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का टाइम आ गया है। अब एक ईमानदार पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी।

विसावदर की जीत से भगवान ने संदेश दे दिया है।

@arvindkejriwal
विसावदर उपचुनाव मे विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार @gopal_italia जी की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी को डर लगने लगा है। इसी का परिणाम है कि वह गुंडागर्दी पर उतर आई है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक @arvindkejriwal जी गुजरात के प्रवास पर हैं और आज अहमदाबाद में पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगवाए गये हैं। 

लेकिन बीजेपी और उनके प्रशासन ने डर की वजह से चुन-चुनकर AAP के झंडे, होर्डिंग और पोस्टर हटवाना शुरू कर दिये हैं। 

BJP आम आदमी पार्टी के पोस्टर आदि तो हटवा सकती है लेकिन गुजरातवासियों के दिल में अरविंद केजरीवाल के लिए बनी जगह को नहीं हटा पाएगी।
CM साहिबा के दावे और हक़ीक़त में है ज़मीन-आसमान का फ़र्क़‼️
🤡🤡 🤡🤡
केंद्र सरकार ने MP को जल जीवन मिशन के तहत ₹30,000 करोड़ आवंटित किए थे।

मंत्री संपतिया उइके ने इस योजना में ₹1000 करोड़ की रिश्वत ली — जिसके बाद उनके ही विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

बीजेपी और उनके नेताओं का मकसद सिर्फ देश को लूटना भर रह गया है।
उबला चावल और पानी जैसी आलू की सब्ज़ी — यही है आज ओडिशा के स्कूलों में मिड डे मील।
ना पोषण, ना इज़्ज़त — बच्चों के हक़ का भी पैसा खा गई बीजेपी सरकार।

सिर्फ़ बीजेपी जैसी संवेदनहीन पार्टी ही बच्चों के खाने का भी पैसा हज़म कर सकती है।
कुपोषण में धकेलकर, बीजेपी भारत के भविष्य की हत्या कर रही है।
मोदी जी की Smart Cities पानी में डूब रही हैं‼️
But ye smart cities to Kyoto and Otsu kaise banne But ye smart cities to Kyoto and Otsu kaise banne wale the na 🤔
मध्य प्रदेश में 18 करोड़ की सड़क बनवाई गई — और नतीजा?
सड़क नहीं, जलभराव और गड्ढों से बना स्विमिंग पूल मिल गया।

पैसे बहा दिए, जवाबदेही गायब है।
जनता तैर रही है… और सरकार तमाशा देख रही है।

यही है BJP का चमकता विकास मॉडल।
बीजेपी सरकार ने गरीबों की छत बुलडोजर चलाकर छीन ली, और जब 29 June को गरीब लोगों ने अपनी ताक़त का ट्रेलर दिखाया तो पैनिक बटन दबा दिया।

जो बीजेपी विधायक अपनी विधानसभा में सैंकड़ों झुग्गियाँ टूटने पर नहीं गए, वो आज वहाँ हाथ जोड़े घूम रहे हैं।

-
@mlasaurabhgk.official
BJP और उसके मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का झूठ हुआ एक्स्पोज
दिल्ली वाला खेल दोबारा — अब बिहार में भी BJP का ‘वोट‑कटवा’ षड्यंत्र! 😨
Haters will say this video is from smart city Vara Haters will say this video is from smart city Varanasi 🫶
अगर सरकार दिल्ली की सड़कों से पुरानी गाड़ियां हटाना चाहती है, तो पेट्रोल पंपों पर अराजकता फैलाने के अलावा इनको कोई और तरीका नहीं सूझा?

ये लोग बारिश के मौसम में कृत्रिम बारिश करवायेंगे। जो अफसर कामों में टांग अड़ाते थे, आज वही अफ़सर ऊलजलूल कामों की अनुमति दे रहे हैं। मौक़ा आने पर इन अफसरों की भी जाँच कराई जाएगी।
बीजेपी शासित उड़ीस बीजेपी शासित उड़ीसा में भी पहुंचा जंगलराज‼️

BJP नेता अपरूपा राउत अपने गुंडों के साथ सरकारी दफ्तर पहुंचता है और वहाँ मौजूद भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर (IAS) को घसीटकर बुरी तरह पीटने लगता है। 

अब आप सोचिए, बीजेपी के नेता और गुंडे IAS अधिकारी को सरेआम इस तरह से पीट रहे हैं, वहाँ आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us