पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली में बनी भाजपा की नई सरकार ने इस बार दिल्ली के बजट में यह प्रावधान किया, कि दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में कुछ और नए क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा लेकिन एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव से पहले आप सभी ने देखा होगा, कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी उस समय की दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जो सबसे बड़ा मुद्दा उठाती थी, वह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या का मुद्दा था। भारतीय जनता पार्टी ने टीवी पर, रेडियो पर, इंटरनेट के माध्यम से, सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह सबसे अधिक खर्चा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को उठाने पर किया। अंग्रेजी के अखबारों में भी पहले पन्ने पर आधे आधे पेज की खबर छपती थी, कि यदि दिल्ली में आप रहोगे तो आपकी इतने दिन की जिंदगी कम हो जाएगी, यदि आप दिल्ली में फलह जगह पर रहोगे तो इतनी सिगरेट पीने के बराबर धुंआ फेंफड़ों में भर जाएगा, दिल्ली रहने के लायक नहीं है, प्रदूषण बहुत अधिक है, और प्रदूषण कम करने का बस एक ही तरीका है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई जाए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है, तो हम भी यह देखने के लिए बैठे थे, कि चुनाव से पहले प्रदूषण को खत्म करने की दिशा में बड़े-बड़े वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पास जादू की ऐसी कौन सी छड़ी है जिससे वह प्रदूषण को खत्म करेगी। उन्होंने कहा की आज हमें भारतीय जनता पार्टी की उस जादू की छड़ी का पता चल गया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता के साथ प्रदूषण को लेकर अब तक का सबसे बड़ा धोखा करने जा रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में एयर क्वालिटी चेक करने के लिए 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशंस लगे हुए हैं, जो की आबादी और क्षेत्रफल के अनुपात में लगाए गए हैं। इनमें से कुछ स्टेशन आबादी वाले क्षेत्र में लगाए गए हैं, कुछ स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए हैं और कुछ स्टेशन हरित क्षेत्र में लगाए गए हैं, ताकि दिल्ली में प्रदूषण का सही अनुपात पता किया जा सके। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता को एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने के नाम पर जो धोखा देने जा रही है, वह इस प्रकार से है, कि भाजपा ने दिल्ली में अन्य छह जगह है चिन्हित की है जहां पर भाजपा की दिल्ली सरकार नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी, कि यह 6 की 6 जगह हरित क्षेत्र है। यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर ना तो किसी प्रकार का कोई उद्योग लगा हुआ है, ना ही उन जगहों पर ट्रैफिक की बहुत अधिक आवाजाही है और ना ही वहां पर जनसंख्या का कोई भार है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सभी जगह है ऐसी जगह है, जहां पर प्रदूषण उत्पन्न होने का कोई भी कारण मौजूद ही नहीं है। उन्होंने बताया की दिल्ली सरकार ने एक स्टेशन सेंट्रल रिज एरिया सिविल लाइंस के पास, एक स्टेशन जेएनयू के अंदर, एक स्टेशन इग्नू के पीछे मैदान गढ़ी के जंगल में, एक स्टेशन अक्षरधाम के समीप कॉमन वैल्थ गेम्स कॉम्पलेक्स यमुना के किनारे और एक स्टेशन एनएसटीयू कैंपस में लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा यह सभी जगह हरी भरी और जंगल वाला एरिया है, ना तो यहां पर बहुत घनी आबादी है, ना ही कोई उद्योग क्षेत्र है और ना ही गाड़ियों की आवाजाही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने 6 की 6 ऐसी जगह को चुना जहां पर प्रदूषण है ही नहीं और यह केवल और केवल दिल्ली की अपर मिडिल क्लास जनता को बेवकूफ बनाने के लिए किया गया है।
दिल्ली में बीते कल प्रदूषण की स्थिति का ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष रखते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि कल वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मापा गया एक्यूआई 373 था, रोहिणी में रिहायशी इलाके का एक्यूआई 334 था, जबकि इन दोनों जगहों की तुलना में मंदिर मार्ग पर लगे स्टेशन में बीते कल का एक्यूआई 156 मापा गया, अर्थात इन दोनों जगह से लगभग आधा एक मापा गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा एक ही दिन तीन अलग-अलग एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन में मापे गए प्रदूषण के स्तर में लगभग आधे का अंतर है। औद्योगिक क्षेत्र में और रिहायसी क्षेत्र में लगे स्टेशंस में मापा गया प्रदूषण का स्तर मंदिर मार्ग पर लगे स्टेशन से लगभग दोगुना है, क्योंकि मंदिर मार्ग का क्षेत्र हरा भरा है और वहां पर औद्योगिक