उत्तर प्रदेश में शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री मिलने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की शराब नीति पर सवाल खड़े किए हैं। ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा से पूछा है कि शराब नीति पर उसका स्टैंड क्या है? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तरांखड में जाकर शराब बेचने की बात करते हैं, जबकि गुजरात-बिहार में जाकर शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं। इसी भाजपा ने दिल्ली में वन प्लस वन बोतल मिलने का विरोध किया था और इसे घोटाला बताया था, लेकिन आज उसे यूपी में यही नीति अच्छी लग रही है। भाजपा को बताना चाहिए कि क्या शराब माफियाओं से मोटा चंदा लेने की वजह से पीएम मोदी और सीएम योगी समेत भाजपा के सारे शीर्ष नेता इस मुद्दे पर चुप हैं?
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा से पूछा कि शराब नीति पर उसका स्टैंड क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में वोट मांगने जाते हैं तो कहते हैं कि मुझे जीता दो, 50 रुपए में दारू मिलने लग जाएगी। वह जब देव भूमि उत्तराखंड जाते हैं तो कहते हैं कि 10 हजार दे दो और घर पर ही बार खोल लो। मोदी जी जब गुजरात जाते हैं तो कहते हैं कि शराब बुरी चीज है। इससे हिंसा बढ़ती है, यह नहीं होनी चाहिए। वो बिहार में जाकर कहते हैं कि शराब से घरेलू हिंसा और अपराध बढ़ता है। शराब बंद होनी चाहिए। वहीं, बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में जाकर मोदी जी 13 मधुशाला का उद्घाटन करते हैं और आज वहां एक शराब की बोतल पर एक बोतल फ्री मिल रही है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यही भाजपा दिल्ली में वन प्लस वन बोतल मिलने पर घोटाला बता रही थी। भाजपा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में लगी थी कि शराब माफियाओं के साथ इनके संबंध हैं। जबकि आज तक एक सबूत नहीं मिला है। वहीं, आज उत्तर प्रदेश में वन प्लस वन शराब की बोतल बिक रही है तो वहां पर अच्छा है। जब दिल्ली में वन प्लस वन की एक घटना सामने आई थी। शराब निर्माता ने अपनी मर्जी से एक बोतल पर एक फ्री की छूट दी थी तो 28 फरवरी 2022 को दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन निकाल कर आदेश दिया कि इस तरह की छूट नहीं चलेगी। ‘‘आप’’ की सरकार ने तत्काल इसको प्रतिबंधित किया। वहीं, आज जब उत्तर प्रदेश में वन प्लस वन बोतल मिल रही है तो सीएम योगी और पीएम मोदी चुप हैं। भाजपा का सारा शीर्ष नेतृत्व भी चुप है।
प्रियंका कक्कड़ ने पूछा कि क्या वजह है कि ये लोग इस मुद्दे पर खामोश हैं? इसे थोड़ी गहराई से देखने पर पता चलता है कि चाहे सट्टा लगाने वाली कंपनी हो, बीफ काटने वाली कंपनी हो या शराब के सरगना हों, सबने भाजपा को मोटा-मोटा चंदा दिया है। इसलिए भाजपा के जो सारे नेता अरविंद केजरीवाल को गालियां देने में नहीं थकते थे, वही अब चुप हैं। आज भाजपा के सारे नेता कहां हैं, क्या वो सारे आज वन प्लस वन शराब की बोतल लेने के लिए लाइन में खड़े हैं? उन्होंने भाजपा पूछा कि क्या वजह है कि नवरात्र से पहले उनके राज्य में वन प्लस वन शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन खुद को सनातन धर्म के ठेकेदार बताने वाले योगी आदित्यनाथ चुप हैं? क्या वह इसलिए चुप हैं कि शराब माफियाओं के साथ उनकी साठगांठ है। इसलिए वे हमारे देश के युवाओं को इस वन प्लस वन की स्कीम में धकेल रहे हैं। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि यह कैसे घोटाला नहीं है और उन्हांेने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्यों भाजपा ने शराब माफियाओं से इतने बड़े मोटे चंदे लिए?