Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

भाजपा के मंत्री हर काम में मांग रहे 10 फीसद कमीशन, परेशान दिल्ली के अफसर अपने तबादले का कर रहे प्रयास- आतिशी

  • March 21, 2025

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के अफसरों के साथ भाजपा के मंत्रियों द्वारा गाली-गलौच करने का मामला सामने आने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा के मंत्री दिल्ली सरकार के अफसरों से हर काम में 10 फीसद कमीशन मांग रहे हैं। इससे परेशान होकर कई अफसर अपना ट्रांसफर भारत सरकार या दिल्ली से बाहर कराने का प्रयास कर रहे हैं। कई अफसर हमें फोन कर बता रहे हैं कि कमीशन देने का विरोध करने पर मंत्री उन्हें सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं। आतिशी ने कहा कि सरकार बने अभी एक महीना ही हुआ है और भाजपा के मंत्री अफसरों के साथ गाली-गलौंजे कर रहे हैं। जबकि इन्हीं अफसरों ने 10 साल में विपरित परिस्थितियों के बाद भी दिल्ली को विश्वस्तरीय स्कूल-अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक दिया, सिग्नेजर ब्रिज और 38 फ्लाईओवर बनाए।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज सुबह से पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार के अफसरों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और उनके बारे में गलत बातें कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा कह रहे हैं कि अफसर बहुत घटिया हैं, काम नहीं करते, बात नहीं सुनते, अफसरों की मोटी चमड़ी है, लेकिन ये वही अफसर हैं, जिन्होंने दिल्ली में 10 साल से विपरीत परिस्थिति में भी काम करके दिखाया है। इन अफसरों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बिल्डिंग्स दी है, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, सिग्नेचर ब्रिज बनाया और 10 साल में 38 से ज्यादा फ्लाइओवर बनाकर दिल्ली में ट्रैफिक की स्पीड को 10 गुना बढ़ाया है।

आतिशी ने कहा कि जो अफसर पिछले 10 साल से विपरीत परिस्थिति में भी काम करके दिखा रहे थे, दिल्ली वालों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, अच्छे स्कूल-अस्पताल, अच्छी पढ़ाई-लिखाई करवा रहे थे। ऐसा क्या हो गया कि इन अफसरों ने एक महीने में काम करना छोड़ दिया? हमें दिल्ली सरकार के अलग -अलग के फील्ड अफसरों से लेकर सीनियर लेवल के आईएएस अधिकारी फोन कर-करके बता रहे हैं कि भाजपा की दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने उनसे कमीशन मांगना शुरू कर दिया है। उनका कहा जा रहा है कि कोई भी सड़क, अस्पताल की बिल्डिंग बनेगी, तो उसका 10 फीसद कमीशन मंत्री को जाएगा। नया मोहल्ला क्लीनिक (अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर) बनाने के लिए किराए वालों को बंद करके नई बिल्डिंग बनाएंगे। क्योंकि उसका 10 फीसद कमीशन मंत्री को जाएगा।

आतिशी ने कहा कि यही कारण है कि दिल्ली सरकार के अफसर जब कमीशन देने से मना कर रहे हैं, तो उनके साथ गाली-गलौंज हो रही है। अफसरों पर दबाव बनाने के लिए कहा जा रहा है कि हम तुम्हें सस्पेंड कर देंगे। जबकि सब जानते हैं कि दिल्ली सरकार के मंत्री के पास किसी अफसर को सस्पेंड करने की पावर नहीं है। जीएनसीटीडी अमेंडमेंट एक्ट (दिल्ली सेवा अधिनियम 2023) के तहत, ये एनसीसीएसए में जाएगा और एलजी साहब का अप्रूवल होगा। अफसरों को सस्पेंड करने की धमकी भी इसीलिए दी जा रही है, ताकि उनसे कमीशन मांगा जा सके।

आतिशी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के लोग देखेंगे कि बहुत सारे अफसर दिल्ली सरकार छोड़कर दिल्ली से बाहर ट्रांसफर करवाने के प्रयास करेंगे। आज दिल्ली सरकार में तैनात बहुत सारे अफसर वापस भारत सरकार या अन्य राज्यों में तैनाती करवाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि 10 साल में आम आदमी पार्टी के किसी भी मंत्री ने उनसे कमीशन नहीं मांगी। लेकिन एक माह में ही भाजपा का हर मंत्री 10 फीसद कमीशन मांग रहा है। अधिकारियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है और निलंबन की धमकी देकर उन पर कमीशन देने का दबाव बना रहा है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में कुछ गिने-चुने अधिकारी रहे, जिन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के कामों को रोकने का प्रयास किया। तीन या चार ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने लगातार कामों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिछले 10 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, पीडीब्ल्यूडी में बहुत काम हुआ। चाहे सरकारी स्कूलों में 22 हजार कमरे बनाकर उनको विश्वस्तरीय बनाना हो, स्कूलों में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर देना हो, 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोलना हो, बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक बसों का अधिग्रहण हो या 38 से ज्यादा फ्लाईओवर बनाना हो, यह काम दिल्ली के अधिकारियों ने मुश्किल परिस्थितियों में किया। केंद्र सरकार के दबाव और कई अफसरों के निलंबित होने के बावजूद दिल्ली सरकार के अफसरों ने काम करके दिखाया।

आतिशी ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस बात का लोहा मानती है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया के सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों में हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग सिग्नेचर ब्रिज को देखने के लिए आते हैं। इस बात पर कोई भी संदेह नहीं है कि 10 साल से मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद ज्यादातर अफसरों ने काम करके दिखाया। लेकिन, अगर आज अफसर काम नहीं कर रहे हैं और दिल्ली के बाहर तबादले की कोशिश कर रहे हैं, तो उसकी वजह भाजपा के मंत्रियों द्वारा उन अफसरों से कमीशन की मांग है।

दिल्ली सरकार में मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा के एमसीडी पर प्रदूषण फैलाने के आरोप लगाने के सवाल पर आतिशी ने कहा कि जब भाजपा ने दिल्ली में चुनाव लड़ा, तब वह ‘बहाने नहीं बदलाव चाहिए’ का

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

देश को मनीष सिसोदिया जी जैसा शिक्षा मंत्री चाहिए💯
Guess what?? The kid still scored the highest 🌝 Guess what?? The kid still scored the highest 🌝
SIR एक बड़ा मुद्दा है। इस पर चर्चा किए बिना संसद में कार्यवाही चलाने का मतलब है कि आपको लोकतंत्र में इतने बड़े चुनावी घोटाले की कोई चिंता नहीं है। इससे यह भी साबित होता है कि भाजपा इस खेल में शामिल है।

दिल्ली में हमने सबूत दिए थे। केंद्रीय मंत्रियों के आवास पर 35-35 वोट बनाए गए थे। दिल्ली में एक बड़ा चुनावी भ्रष्टाचार हुआ था। हमने शिकायत की, हमने सबूत पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

@sanjaysinghaap
AAP सरकार ने Cancer के ख़ि AAP सरकार ने Cancer के ख़िलाफ़ शुरू की जंग🔥

🚑12 Cancer Care Ambulances को Launch किया गया 
💉 यह Ambulances अलग-अलग बीमारियों को Detect करके जल्द इलाज शुरू करेंगी
रूस में कच्चे तेल का दाम कम होने पर, अंबानी की कंपनी ने रूस से समझौता किया, जब रूस से तेल सस्ता खरीदा जा रहा है तो करोड़ों भारतीयों को सस्ता तेल मिलना चाहिए था लेकिन इसका फायदा अंबानी को हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अंबानी और अड़ानी को नीलाम कर देना चाहते हैं।

@sanjaysinghaap
BJP और चुनाव आयोग खुलेआम कर रहा है ‘Vote Chori’ 🗳️
कांग्रेस खामोश रही कांग्रेस खामोश रही —

👉जब दिल्ली में बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर हज़ारों वोट कटवाए 
👉जब हमने 3,000 पन्ने की याचिका दी जिस पर चुनाव आयोग भी खामोश है 
👉जब गुजरात में बीजेपी ने हमारे उम्मीदवार को House Arrest कर लिया 
👉जब चंडीगढ़ में Anil Masih ने खुलेआम Vote Tempering की 

इसी खामोशी की वजह से अब BJP SIR के ज़रिए असली Voter के नाम काटे जा रहे हैं और नक़ली Voter जोड़े जा रहे है।
मोदी जिस चुनाव आयोग को कभी Umpire बताकर निष्पक्ष रहने की सलाह देते थे, 

आज उसी Umpire का BJP के साथ गठबंधन करवा, Democracy को Clean Bowled कर रहे हैं....
*BJP शासित मध्य प्रदेश में साढ़े 4 साल में ग़ायब हो गये 58 हज़ार बच्चे*‼️

♦️ मध्य प्रदेश में साढ़े चार साल में 47 हज़ार से ज़्यादा बच्चियां और 11 हज़ार से ज़्यादा बेटे ग़ायब हुए हैं

♦️ MP पुलिस और BJP सरकार इन बच्चों का अभी तक कोई सुराग तक नहीं ढूंढ़ पाई है

जहाँ BJP सरकार, वहाँ कानून व्यवस्था बदहाल....
चुनावी घोटाला और मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उठाया था। हज़ारों की संख्या में मतदाताओं के Vote काटे जा रहे और लाखों लोगों के फ़र्ज़ी वोट जोड़े जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के लिए देश महत्वपूर्ण है और देश के लिए हम साथ खड़े हैं। AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन SIR जैसे देशविरोधी कदम के ख़िलाफ़ हम सब एक हैं।
परवेश वर्मा जी, अगर परवेश वर्मा जी,

अगर आपकी बीजेपी सरकार ने कुछ काम किया होता तो आज बहाने ना बनाने पड़ रहे होते।
केजरीवाल ने दिल्ली केजरीवाल ने दिल्लीवालों को ढेर सारी सुविधाएं देकर राहत दी थी 

लेकिन अब दिल्लीवालों पर बीजेपी नाम की विपदा टूट पड़ी और उनकी जेब से पैसे की लूट शुरू हो गई है।
How much do you trust the ECI under Modi’s rule? How much do you trust the ECI under Modi’s rule?
आज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने विपक्षी दलों के साथ BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही ‘वोट चोरी’ के ख़िलाफ़ संसद से चुनाव आयोग तक जोरदार मार्च किया।
यही सच है.... . . . . . . . . . [Vot यही सच है....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
[Vote-chori, SIR, ECI, Bihar Elections, BJP, Modi]
लोकसभा चुनाव, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी सामने आई है। यह एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है, हम संसद और सड़क तक इसका विरोध जारी रखेंगे।

@sanjaysinghaap
मोदी के Gujarat Model का सच— मोदी के Gujarat Model का सच—

एक तरफ़ मोदी किसानों के लिए झूठे आंसुओं का सैलाब लाते हैं और दूसरी तरफ़ उनकी सरकार किसानों को बिना बताए, उनके खेतों से सड़क निकालने का Survey कर रही है।

पालनपुर का किसान बीजेपी सरकार और उनके अधिकारियों को बद्दुआ दे रहा है —“तुम्हारा सत्यानाश हो, मत करो मेरी फसल को बर्बाद!”

लेकिन किसानों का दमन करने वाली बीजेपी सरकार को किसानों की फसल बर्बाद होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
AAP सरकार के नेतृत्व में पंजाब लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है‼️

आज मुख्यमंत्री @bhagwantmann1 जी द्वारा संगरूर में ₹7.81 Crore की लागत से तैयार सरकारी Nursing Training School का उद्घाटन किया गया।👩‍⚕️
आज पूरे देश में BJP और आज पूरे देश में BJP और चुनाव आयोग द्वारा ‘Vote Chori’ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों ने विपक्ष की दूसरी सभी पार्टियों के सांसदों के साथ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
मोदी सरकार ने सरकारी स्कूल और अस्पताल को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और प्राइवेट स्कूल और अस्पताल को लूटने का पूरा मौक़ा दिया है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us