जेल में रहकर भी भाजपा की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराने वाले सीएम केजरीवाल का दिल्ली के पेंशन धारकों ने धन्यवाद किया। सोमवार को शाह ऑडिटोरियम में आयोजित ‘बुजुर्गों का रखा ख्याल, जीते रहो केजरीवाल’ कार्यक्रम में ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने बुजुर्गों से संवाद किया। इस दौरान बुजुर्गों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमारी रुकी हुई पेंशन दोबारा शुरू कराकर हमारा भला किया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत काम किया है। उनका धन्यवाद कहने के लिए हमारे पास कोई शब्द ही नहीं है। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द ही जेल से बाहर आ जाएं।
इस दौरान दिलीप पांडे ने बुजुर्गों से कहा कि अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और बुजुर्गो के लिए नई पेंशन की शुरूआत करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह एक बेटे का फर्ज निभाया है और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई। वहीं, राखी बिड़लान ने कहा कि पहले दिल्ली में वृद्धा पेंशन सिर्फ 1500 रुपए होती थी, जिसे सीएम केजरीवाल ने बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया। देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है जो अपने परिवार से ज्यादा अपने मतदाताओं के परिवारों का ध्यान रखती है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता और जनरैल सिंह समेत अन्य कई विधायक भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को आप सभी बुजुर्गों और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त है। वे जल्द बाहर आएंगे और हम सब मिलकर उनका स्वागत करेंगे। केजरीवाल के बाहर आते ही हम नई पेंशनों को भी शुरू करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह दिल्ली के बुजुर्गों का ध्यान रखा है। उन्होंने एक बेटे का फर्ज निभाते हुए सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई। जब हम आपको भजन गाते हुए यात्रा करते हुए देखते थे तो हमारे मन को बड़ा सुकून मिलता था।
इस मौके पर राखी बिड़लान ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का अस्तित्व और वर्जस्व हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद की वजह से है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और ‘‘आप’’ के विधायकों को कहीं न कहीं हमारे बुजुर्गों से ही शिक्षा प्राप्त है। 2013 में राजनीतिक गलियारों में आम आदमी पार्टी का पर्दापण हुआ। जब तानाशाह और घमंड से भरे लोगों ने ललकारा कि आप सड़क से विधानसभा की यात्रा पूरी करो और जब हम एक आम कार्यकर्ता के तौर पर गली-गली घूमे, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात की तो सत-प्रतिशत बुजुर्गों ने अपनी सहमति दी कि आजादी के बाद आज तक किसी भी राजनैतिक पार्टी ने अपने घोषणा पत्रों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में कभी नहीं रखा। आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई और बेरोजगारी हमारे घर के युवा और बुजुर्ग को इस मुकाम पर खड़ी कर देती कि वो अपनी सरकार की ओर उम्मीद से देखते हैं कि कम से कम बुजुर्गो को कुछ आर्थिक सहयोग मिले।
राखी बिड़लान ने बुजुर्गों से कहा कि पहले दिल्ली में वृद्धा पेंशन सिर्फ 1500 रुपए होती थी, जिसे आपके बेटे अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया। आज हर घर में बेटा-बेटी बेरोजगार हैं। मां-बाप ने अपने बच्चों को पढ़ाने में अपने जीवन की पूरी कमाई लगा दी। हर मां-बाप का यह सपना होता है कि वो कम से कम चारधाम की तीर्थयात्रा कर लें। ऐसे में देश और दुनिया के एकमात्र आपका बेटा अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की। अरविंद केजरीवाल ने बीते 8 साल में दिल्ली के अंदर डेढ़ लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के माता-पिता को कश्मीर से कन्या कुमारी और उत्तर से दक्षिण के तमाम प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा कराकर अपने बुजुर्गों का बहुमूल्य आशीर्वाद प्राप्त किया है। अरविंद केजरीवाल कभी भी इस बात से नहीं मुकरेंगे कि जो बुजुर्ग लंबे समय से अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जैसे ही अरविंद केजरीवाल तानाशाही के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए जेल से बाहर आएंगे, नई पेंशन लागू कर बुजुर्गों को फायदा पहुंचाएंगे।
राखी बिड़लान ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने अब तक कई सरकारों को आते-जाते देखा है। लोगों को नेता बनते और उन्हें हारते हुए देखा होगा। उन्होंने बुजुर्गों से पूछा कि क्या आपने पहले कभी इतनी तानाशाही देखी है कि चुने हुए मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को जेल में डाल दिया गया हो। विधायकों को सरेआम हथकड़ी पहनाई गई हो। चुनी हुई सरकारों को रोक दिया गया जाए। आजादी के बाद देश में पहली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी पार्टी आर्इ्र है, जो अपने परिवारों का नहीं, अपने मतदाता के परिवारों को विशेष ध्यान रखती है। केजरीवाल सरकार ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का ख्याल रखा है। मुफ्त बस यात्रा देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।
सीएम केजरीवाल जैसी अच्छी तीर्थयात्रा मेरे बेटे भी नहीं करा सकते- अमरजीत सिंह
मादीपुर से आए 72 साल के बुजुर्ग अमरजीत सिंह ने कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री देखे हैं, लेकिन किसी ने अरविंद केजरीवाल जैसे काम नहीं किया। अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्राएं शुरु कराई। मैं भी दरबार साहिब की यात्रा पर गया था। तीन दिन की यात्रा हमें अच्छे होटल में ठहराया गया और अच्छा खाना मिला। ये सब कुछ मुफ्त में था। हमारे अपने बच्चे भी हमें इतनी अच्छी यात्रा नहीं करा सकते थे जो यात्रा हमाके अरविंद केजरीवाल ने करवाई।
पांच महीने से रूकी पेंशन केजरीवाल ने दिलवाई- सुरेश
लक्ष्मी नगर निवासी बुजुर्ग सुरेश ने कहा कि पिछले 5 महीने से हमारी पेंशन रुकी हुई थी। सीएम ने कैसे भी करके हमें पेंशन दिलाई है। इसलिए हम उनका बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, अब हमारी पेंशन भी बढ़नी चाहिए। इस समय नई पेंशन नहीं बन रही है, वह शुरू होनी चाहिए। हमारी तरह कई सारे लोग इंतजार कर रहे हैं कि उनकी भी पेंशन चालू हो।
जेल से बाहर आने पर केजरीवाल का ढोल नगाड़ों से स्वागत करेंगे- चनन राम
कृष्णा नगर से आए बुजुर्ग चनन राम ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच महीने से रुकी हमारी पेंशन दिलाई है, जो बाकी है वह 5-6 दिन में आ जाएगी। जब अरविंद केजरीवाल की जमानत होगी तो हम उन्हें धूमधाम से लेने जाएंगे और ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया जाएगा।
जेल में रहकर भी सीएम केजरीवाल ने हमें पांच माह से रूकी पेंशन दिलवाई- प्रेम पंडित
कृष्णा नगर निवासी बुजुर्ग प्रेम पंडित ने कहा कि पिछले 6 महीने से हमारी पेंशन बंद थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जेल में बैठे-बैठे इसे शुरू करवाया। कई लोगों की 70-72 साल की उम्र हो गई है, लेकिन उनकी पेंशन नहीं बनी है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएं और जिनकी पेंशन रह गई है, उन सब लोगों की भी पेंशन लगे।
‘‘अरविंद केजरीवाल हमारे लिए श्रवण कुमार है’’
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि मेरे पति और मेरा गुजारा पेंशन से ही चलता है। पेंशन नहीं आने की वजह से हमें अपनी दवाइयां लेने में मुश्किल हो रही थी। लेकिन अब हमारी रुकी हुई सारी पेंशन आ गई है। अरविंद केजरीवाल हमारे लिए श्रवण कुमार हैं, उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम उन्हें दिल से आशीर्वाद देते हैं कि वे हमेशा सुखी रहें। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जाने से हमें बहुत दुख हुआ, क्योंकि उन लोगों ने दिल्ली के बच्चों का भविष्य बना दिया।
‘‘पांच महीने से रूकी पेंशन चालू हो गई, हम बहुत खुश हैं’’
एक अन्य बुजुर्ग महिला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए भी पांच महीने से रुकी हमारी पेंशन चालू करवा दी। हम बहुत खुश हैं। हम अपनी दवाइयों और खर्च के लिए पेंशन पर निर्भर थे। हम दुआ करते हैं कि केजरीवाल जल्द बाहर आएं और जनता के लिए और काम करें।