आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के एक केस में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देने के बाद भाजपा पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह सत्य की जीत है। एक बार फिर साबित हो गया कि ‘‘आप’’ कट्टर ईमानदार है। “आप” ने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया और न करेगी। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे केस में कोर्ट ने माना है कि उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला है। बीते 10 सालों से ‘‘आप’’ नेताओं पर 200 से ज्यादा झूठे केस किए गए और जितने केस कोर्ट में गए, औंधे मुंह गिर ही गिरे हैं और आगे भी झूठे ही साबित होंगे।
आप” की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा ने “आप” के नेताओं पर एक के बाद एक झूठे मुकदमे लगाए। जबकि इन मुकदमों को लेकर कोई सबूत और कोई आधार नहीं है। सिर्फ ‘‘आप’’ नेताओं पर कीचड़ उछालने के लिए यह झूठे मुकदमे लगाए गए। पिछले 10 सालों में 200 से ज्यादा मुकदमे “आप” नेताओं पर लगाए गए। लेकिन जब भी जांच होती है और मामला कोर्ट में जाता है, तो साफ होता है कि किसी भी केस में एक रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
आतिशी ने कहा कि आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सीबीआई की विशेष अदालत में एक केस चल रहा था। आरोप था कि सत्येंद्र जैन ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के तौर पर गलत तरीके से पेशेवरों को काम पर रखा। चयनित प्रक्रिया गलत थी और गलत वेतन दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। यह आरोप भाजपा की एजेंसियों ने लगाया। लेकिन आज सीबीआई की विशेष अदालत ने माना कि सारे आरोप निराधार थे। एक रुपए के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। यानी केस खत्म हो गया।
आतिशी ने कहा कि आरोप थे कि पेशेवरों को गलत तरीके से काम पर रखा गया। चयनित प्रक्रिया गलत थी। लेकिन कोर्ट ने साफ कहा है कि सीबीआई ने जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि पेशेवरों को चयनित करने की जरूरत जायज थी। कोर्ट ने कहा कि चयनित प्रक्रिया की बात है तो यह खुले विज्ञापन से हुई। सीबीआई ने पाया कि चयनित प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं थी। आखिर में कोर्ट का आदेश स्पष्ट कहता है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीओसी एक्ट) में एक रुपये के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला है। इसलिए भ्रष्टाचार की जांच बंद की जाती है।
आतिशी ने कहा कि अब बिल्कुल साफ है कि भाजपा ने जो एक के बाद एक झूठे मुकदमे लगाए, वे कोर्ट में जाकर औंधे मुंह गिरते हैं। क्योंकि “आप” ने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया, न करेगी। भाजपा कितने भी झूठे मुकदमे लगाए, हम उनसे डरने वाले नहीं हैं। जब भी मुकदमा कोर्ट जाएगा, साफ हो जाएगा कि वह निराधार और बेबुनियाद था।
उधर, “आप” के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ झूठे केस बनाती है। भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग करती हैे, यह बात आज फिर साबित हो गई। सीबीआई ने 2019 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया था। उन पर पीडब्ल्यूडी में गलत तरीके से भर्ती का झूठा आरोप लगाया गया था। भ्रष्टाचार की बात कही गई थी। लेकिन कोर्ट में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है। उस रिपोर्ट में साफ लिखा है कि कोई एक सबूत नहीं मिला। किसी भी तरह से सत्ता का दुरुपयोग नहीं हुआ। न भ्रष्टाचार हुआ, न गलत भर्ती सिद्ध हुई, इसलिए सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दी जाए।