दिल्ली की बीजेपी सरकार द्वारा ‘देवी’ बसों का रंग भगवा करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सख्त ऐतराज जताया है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार देवी बसों का रंग भगवा कर हिंदू आस्था को चोट पहुंचाना चाहती है। बस की खिड़कियों से लोग थूकते हैं, पान की पीक मारते हैं, कई बार उल्टी भी कर देते हैं। बस से चिपके ये दाम हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाएंगा। उन्होंने कहा कि अगर सीएम रेखा गुप्ता को भगवा का शौक है तो वह रोज भगवा पहनें और अपने घर की दीवारें भगवा करा लें, हमें कोई दिक्कत नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देवी बसों का रंग भगवा करने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सारी ‘देवी बसें’ मोहल्ला बसें थीं। बीजेपी ने मोहल्ला बसों के नाम बदल कर ‘देवी’ कर दिया और अब इन बसों का रंग बदल कर भगवा करने जा रही है। एक हिंदू के तौर पर मुझे इस फैसले पर एतराज है। बस में बैठने वाला व्यक्ति खिड़की से थूकता भी है और पान की पीक भी थूकता है। कई बार उल्टी भी कर देता है। बस की खिड़कियों से चिपके हुए उल्टी के दाग, पान की पीक, थूक और बलगम मेरी धार्मिक आस्था को कष्ट पहुंचाता है। बीजेपी ने मोहल्ला बस का नाम देवी कर दिया और अगर रंग भगवा कर दिया तो इसके लिए देवी शब्द नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता को भगवा का शौक हो तो रोज भगवा पहनें, हमें खुशी होगी। सीएम अपने कार्यालय की सारी दीवारें भगवा रंग करा लें। हमें कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री अपने घर के सारे कमरे भगवा करा लें, हमें इसमें भी कष्ट नहीं है। लेकिन ऐसी चीज, जहां पर गंदगी हो, वह चीज अपमानित हो, तो ठीक नहीं है। जूते-चप्पल पहन कर लोग बस में चढ़ेंगे। शब्दों का चयन बड़े ध्यान से करना चाहिए। बीजेपी ऐसे काम करेगी, हमें उम्मीद नहीं थी। संभव है कि हमारी बात सुनकर बीजेपी के मन में हिन्दू धर्म के प्रति थोड़ी सी गंभीरता आए और अपना विचार बदल दें।