आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नरेला, रोहिणी और बवाना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग काम करने वालों को अपना वोट देंगे, गाली देने वालों को नहीं देंगे। आज अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए, लेकिन उन्होंने एक काम नहीं बताया कि दिल्ली के लिए क्या करेंगे? इनकी केंद्र में सरकार है। पैसा और पावर है। इनको काम करके मुझसे बड़ी लकीर खींचकर दिखानी चाहिए थी। लेकिन भाजपा वाले दिल्ली की जनता से कह रहे हैं कि कमल को वोट दो और सरकार में आकर हम सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देंगे। दिल्ली के लोग काम रोकने वालों को नहीं, काम करने वालों को पसंद करते हैं। इसलिए पूरी दिल्ली कह रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
अगर गलत बटन दबा दिया तो घर की बिजली गुल हो जाएगी- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजेरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने बहुत काम किए हैं। दिल्ली को ठीक करने के लिए रात-दिन 24 घंटे मेहनत की है। 2015 मे पहली बार हमारी सरकार बनी थी। 2014 की गर्मियों में 8-8 घंटे के लंबे पावरकट लगते थे। तब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। दिल्ली में बहुत बड़ा काम कर दिया। बीजेपी की देश के 20 राज्यों में सरकार है। लेकिन कहीं 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में 30 साल से भाजपा की सरकार है वहीं भी 6-7 घंटे के पावरकट लगते हैं। उत्तर प्रदेश पास में है वहां फोन करके पता कर लो कितने घंटे के पावरकट लगते हैं। गलत बटन मत दबा देना। अगर गलत बटन दबा दिया तो इधर कमल का बटन दबा और उधर घर की बिजली बंद हो जाएगी। फिर दिल्ली में बिजली जानी शुरू हो जाएगी। बड़ी मुश्किल से मैंने 24 घंटे बिजली की है।
पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली मिलती है- केजरीवाल
पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली आज दिल्ली में है। दिल्ली और पंजाब में आज आम आदमी पार्टी की सरकार है और पूरे देश में यही केवल दो राज्य ऐसे हैं जहां फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली है। यह जादू है। पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है। बगल में हरियाणा है। वहां फोन करके पूछ लेना कि बिजली का बिल कितना आता है? हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कम से कम 5 हजार रुपए का बिल आता है। अगर गलत बटन दबा दिया तो हर महीने 5 हजार रुपए बिजली का बिल आएगा। बिल भरने के लिए कहां से पैसे लाओगे? अगर फ्री बिजली चाहिए तो झाडू का बटन दबा देना। कमल का बटन बड़ा खतरनाक है। लुट जाओगे। बिजली चली जाएगी। 5-5 हजार रुपए बिजली का बिला आने लग जाएगा।
हमने बड़ी मुश्किल से सरकारी स्कूल ठीक किए हैं, गलत बटन दबा दिया तो ये कबाड़ा हो जाएंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मैंने रात-दिन मेहनत की है। दिल्ली के स्कूल अब शानदार हो गए। हमारे बच्चों का अब मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन हो रहा है। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है। आप उत्तर प्रदेश, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद में जाकर देख लो सरकारी स्कूलों का क्या हाल है। इन्होंने स्कूलों का बेड़ा गर्क कर रखा है। अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो सारे सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे। आपके बच्चों का फिर से भविष्य खराब हो जाएगा। बड़ी मुश्किल से हमने सरकारी स्कूल ठीक किए हैं और आपके बच्चों का भविष्य बनाया है। मैं आपके बच्चों के लिए बड़ी प्लानिंग कर रखी है। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा। उन्हें अच्छे कॉलेज में पढ़ाऊंगा, फिर उनके लिए रोजगार का इंतजाम करूंगा। अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा, उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
मोहल्ला क्लीनिकों में सारा इलाज मुफ्त किया जाता है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पूरी दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। अकेले नरेला विधानसभा में 17 मोहल्ला क्लीनिक है। यहां मुफ्त में लोगों को अच्छा इलाज, सारी जांच और दवाएं मिलती हैं। बीजेपी वालों ने एलान किया है और कह रहे हैं कि कमल को वोट दो, हम सारे स्कूल और सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। जबकि दिल्ली के लोग नहीं चाहते कि मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल बंद हों। हजारों की संख्या में महिलाएं दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर करती है। लेकिन बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इसको बंद किया जाए। इसलिए आप किसी भी हालत में गलत बटन मत दबा देना।
जिनके पानी के गलत बिल आए हैं, जमा न करें, मैं सारे बिल माफ कर दूंगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले तक दिल्ली में सभी के पानी के बिल जीरो आते थे। लेकिन फिर इन्होंने षड्यंत्र करके मुझे जेल में डाल दिया। बाहर आने के बाद अब मैं जगह-जगह जाकर लोगों से मिल रहा हूं। बीजेपी वालों ने एलजी के साथ मिलकर पता नहीं ऐसा क्या किया कई लोगों के हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं। किसी का 10 हजार, किसी का 50 हजार तो किसी का 1 लाख तक का भी पानी का बिल आ रखा है। जिसके पानी के बिल ज्यादा आए हैं उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। आपका भाई केजरीवाल जैसे ही शपथ लेगा आपके पानी के सारे बिल माफ कर देगा।
महिला सम्मान योजना को लागू कर हर महिला को 2100 रुपए महीना देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब सरकार बनने के बाद सबसे पहले दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू करेंगे जिसके तहत हर महिला के खाते में हर महीने 2100 रुपए डाले जाएंगे। जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो गया, अच्छी बात है और जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, चुनाव के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन खोल देंगे, जहां बची हुई महिलाएं भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। मैंने एक बहन से पूछा कि, बहन 2100 रुपए का क्या करोगी? तो उसके कहा भईया हजार-हजार रुपए के दो सूट लेकर आउंगी। चांदनी चौक जाकर 100 रुपए के गोल गप्पे खाकर आउंगी। इसमें तो कोई बुराई नहीं है। महिलाओं को भी तो नए कपड़े पहनने का अधिकार है। साल में राखी एक बार आती है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। और भाई अपनी श्रद्धा के हिसाब से अपने भाई के हाथ में पैसे रखता है। अब हर महीने राखी आया करेगी। हर महीने आप अपने भाई को राखी बांधना और आपका भाई 2100 रुपए आपके अकाउंट में जमा करा देगा।
संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सारे बुजुर्गों के इलाज की जिम्मेदारी ले रहा हूं। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग अगर बीमार हों तो चिंता मत करना। आपका बेटा है। आपका चाहें सरकार अस्पताल में इलाज हो या प्राइवेट में हो, संजीवनी योजना के तहत सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी। बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिस तरह हमने महिलाओं के बस का सफर फ्री कर दिया चुनाव के बाद स्टूडेंट्स के बस का सफर भी फ्री कर दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो के किराए में छात्रों को 50 फीसद की रियायत दी जाएगी। हमने दिल्ली में सबके लिए बिजली और पानी फ्री कर दिया। लेकिन मुझे पता चला कि किराएदारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अब हम ऐसी योजना लेकर आएंगे कि सभी किराएदारों का भी बिलजी और पानी का बिल जीरो आए।
छात्रों को बसों में मुफ्त सफर और मेट्रो में 50 फीसद की छूट देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या आ रही है। लेकिन आप उसकी चिंता मत करो, चुनाव खत्म होते ही सारे सीवरों की सफाई कराई जाएगी। इन दूसरी पार्टी वालों ने कई जगह सीमेंट के कट्टे डाल दिए। कई जगह बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए। जेल से आने के बादे मैंने कई जगह तो सफाई करवा दी। लेकिन अगर आपके यहां अभी भी सीवर की समस्या है तो हफ्ते-दस दिन की बात है। उसके बाद सारे सीवरों की सफाई कराई जाएगी। पुरानी सभी सीवर की लाइनों को बदलवाकर नई सीवर की लाइन डलवाई जाएगी। कई सारे लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। चुनाव के बाद राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन शुरू कर देंगे। आप अपने नए राशन कार्ड बनवा लेना।
दो-तीन साल के अंदर दिल्ली के हर घर में साफ पानी पहुंचा दूंगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लाया हूं। बहुत दिन से मेरी प्लानिंग चल रही है कि दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ पानी दिया जाए। अभी कई जगह पानी नहीं आता। कई जगह गंदा पानी आता है। राजेंद्र नगर विधानसभा से हमने इसकी शुरुआत की है। राजेंद्र नगर के पांडव नगर कॉलोनी में 24 घंटे टोंटी से पानी आना चालू हो गया है। बिना पंप के चौथी मंजिल तक पानी जाता है। नल से सीधे साफ पानी आता है। आरओ की जरूरत नहीं है। सीधे ओक लगाकर या गिलास भरकर टोंटी से पानी पी सकते हो। मेरा सपना था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे और साफ पानी आए ताकि आप टोंटी से सीधे पानी पी सके। मेरे इस सपने के पूरे होने की शुरूआत हो गई है। अगले दो-तीन साल के अंदर पूरी दिल्ली के घर-घर में साफ पानी पहुंचा दूंगा।
हम दिल्ली के एक-एक बेरोजगार बच्चे के लिए हम रोजगार का इंतजाम करेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे घर के बच्चे घर में बेरोजगार बैठे हैं। अगर वो गलत संगत में पड़ गए तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी। मेरे पास बहुत अच्छी पढ़े-लिखे लोगों की टीम है। इसमें मनीष सिसोदिया, आतिशी, राघव चड्ढा, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत बहुत सारे अच्छे लोग है। मैंने उनको कहा है कि अब हमें दिल्ली में बड़े स्तर पर रोजगार का इंतजाम करना है। आने वाले समय में हम दिल्ली के एक-एक बेरोजगार बच्चे के लिए हम रोजगार का इंतजाम करेंगे। आप चिंता मत करना।
मोदी जी ने अपने दोस्त को अरबों रुपए दे दिए और मैंने दिल्लीवालों को 200 यूनिट बिजली दे दी तो इनको मिर्ची लग गई- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले मुझे खूब गालियां देते हैं। कहते हैं कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को बिगाड़ रहा है। केजरीवाल फ्री-फ्री करता रहता है। सरकार दो तरीके से चलती है। पहला, सरकारी पैसे से लोगों को सुविधा मिले। सरकारी पैसों से स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और सड़कें बनें। मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं को बस का सफर और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जाई। दूसरा, भाजपा वालों का तरीका है जिसमें ये लोग बड़े-बड़े अरबपतियों को अरबों रुपए का कर्ज दे देते हैं और थोड़े दिन बाद उनका कर्ज माफ कर देते हैं। आम जनता केवल टकटकी लगाकर देखती रहती है। भाजपा वाले सारा सरकारी पैसा उठाकर अपने अरबपति दोस्तों को दे देते हैं। मोदी जी सारा पैसा उठाकर अपने दोस्त को दे देते हैं और कहते हैं कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है। वो कहते हैं कि जनता बिगड़ जाएगी। मैं कहता हूं मोदी जी का दोस्त नहीं बिगड़ा तो जनता कैसे बिगड़ जाएगी? अपने दोस्त को तो मोदीजी ने उठाकर अरबों-खरबों रुपए दे दिए। मैंने जनता की 200 यूनिट बिजली माफ कर दी तो इनको मिर्ची लग गई।
झाड़ू का बटन दबाने से आपके बच्चों की फीस, इलाज, बिजली-पानी के बिल, बस में सफर के पैसे बच जाएंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया तो ये लोग सारी फ्री योजनाएं बंद कर देंगे। फ्री बिजली और पानी मिलनी बंद हो जाएगा। स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। फ्री इलाज और महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देंगे। महिलाओं के लिए 2100 रुपए की सम्मान राशि योजना लागू नहीं होगी। इनसे बचकर रहना। झाडू घर की लक्ष्मी मानी जाती है। हमारे घर परिवार में झाडू की पूजा करते हैं। झाडू को वोट देना आपके बच्चों की फीस के 10 हजार रुपए, इलाज के 5 हजार रुपए, पानी के बिल के पांच हजार रुपए और बस के सफर के ढाई हजार रुपए बच जाएंगे। झाडू आपके 20-22 हजार रुपए का फायदा करा देगी।
मैं अपने काम गिनाता हूं और भाजपा वाले सिर्फ मुझे गाली देते हैं- केजरीवाले
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कभी किसी पार्टी के बारे में बुरा भला या गाली गलौज नहीं करता। लेकिन भाजपा वालों से पूछा गया कि तुमने दिल्ली में दस साल में क्या काम किया? तो बोले केजरीवाल कमीना है। भाजपा वालों से पूछा तुम अगले पांच साल क्या काम करोगे? तो कहते हैं केजरीवाल घिनौना है। अरे तुम अपने काम तो बताओ। भाजपा ने दिल्ली में क्या काम किया? आगे क्या काम करेगी? ये केवल मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल भड़वा, आतंकवादी है।100 कमीने मरे होंगे तो केजरीवाल पैदा हुआ था। केजरीवाल नमक हराम, पाकिस्तान का एजेंट, नक्सलवादी, नकली, हरामजादा, राक्षस, मायावी, बेशर्म, धोखेबाज, झूठा, धूर्त, मक्कार और गधा है। मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि कि केजरीवाल जैसा भी है दिल्ली वालों का बेटा है।
मैंने 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए, अमित शाह 5 हजार बना देते तो उनकी वाह-वाह होती- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी मैं गृह मंत्री अमित शाह की रैली का भाषण सुन रहा था। उन्होंने एक भी काम नहीं बताया कि वो दिल्ली के लिए क्या करेंगे। अमित शाह तो बहुत बड़े आदमी है। वो देश के गृह मंत्री हैं। उनकी केंद्र सरकार के पास तो अरबों-खरबों रुपए हैं। इतना पैसा और पावर है। लेकिन आधे घंटे के भाषण में केवल केजरीवाल को गालियां देते रहे। मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए।, अमित शाह 5 हजार मोहल्ला क्लीनिक बना देते तो उनकी वाह-वाह होती। केजरीवाल ने दिल्ली में 1 हजार स्कूल बनाए, आप दस हजार स्कूल बना देते। केजरीवाल को कोई पूछता ही नहीं। लेकिन आप काम तो करते नहीं हो। 10 साल में आपने एक स्कूल, कॉलेज या मोहल्ला क्लीनिक भी नहीं बनाया। व्यापारियों, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया। हमारे बच्चों के लिए कुछ नहीं किया, बच्चे बेरोजगार बैठे हैं। अमित शाह आकर केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं और जनता से कहते हैं कि हमें वोट दो। दिल्ली के लोग काम करने वालो को वोट देंगे न की गाली देने वालों को वोट दंेगे।
झुग्गीवाले भाजपा वालों से बच रहें, इनकी नजर आपकी जमीन पर है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से कहा कि आजकल भाजपा वालों को झुग्गीवालों से बड़ा प्यार जाग रहा है। अब जाकर ये झुग्गियों में सो रहे हैं। इनसे बच कर रहना है। भाजपा वाले बहुत खतरनाक लोग हैं। जिस झुग्गी में जाकर सोते हैं, तीन महीने बाद जाकर तुड़वा देते हैं। इनकी आपकी जमीन पर नजर है। जब तक केजरीवाल जिंदा है मैं किसी भी हालत में आपके सिर से नहीं छत नहीं छिनने दूंगा। जब तक आपको पक्के मकान नहीं मिलते मैं आपकी झुग्गियां किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा।
पिछले 10 साल में हमने दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम किया। 2015 में हमारी सरकार बनी। उसके पहले 65 साल में दिल्ली के अंदर 62 फ्लाईओवर बने थे। हमने 10 साल के अंदर दिल्ली में 38 फ्लाईओवर बनाए हैं। जितना काम इन्होंने 65 साल में किया था, उसका आधे से ज्यादा काम हमने 10 साल के अंदर कर दिया। हमारी सरकार के पहले दिल्ली के अंदर 200 किलोमीटर की मेट्रो लाइन बनी थी। 10 साल के अंदर हमने 450 किलोमीटर की मेट्रो लाइन बना दी। मेरी सरकार बनने के पहले दिल्ली में मुश्किल से 15 से 20 हजार सीसीटीवी कैमरे थे। आज दिल्ली के अंदर तीन लाख सीसीटीवी कैमरे हैं। पूरे विश्व में आज सबसे ज्यादा कैमरे दिल्ली के अंदर हैं। दिल्ली में मेरी सरकार बनने के पहले 66 हजार स्ट्रीट लाइट्स थीं। हमने पूरी दिल्ली में 4 लाख स्ट्रीट लाइट्स लगवा दिए।
विजेंद्र गुप्ता ने पांच साल में रोहिणी में कोई काम नहीं किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में रोहिणी के लोगों ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया। आज मेरे पास रोहिणी के लोग आते हैं और कहते हैं कि गलती हो गई। रोहिणी में विकास ही रुक गया है। मैंने यहां के विधायत विजेंद्र गुप्ता से दस बार बोला कि अपने क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक बनवा लें, सीसीटीवी कैमरे लगवा लें, पानी और सीवर का इंतजाम करा लें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। पिछले पांच साल मुझे गालियां देने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया। अगर गालियों से पेट भरता हो तो आप विजेंद्र गुप्ता को वोट दे देना। इस बार भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। इसलिए एमएलए उसी पार्टी का बनाना जिसकी सरकार हो। दूसरी पार्टी का एमएलए बना दिया तो पांच साल तक केवल लड़ेगा आपका काम नहीं कराएगा। उन्होंने कहा कि मैं रोहिणी में स्कूल का उद्घाटन करने आया था। तो विजेंद गुप्ता अपनी पूरी फौज ले आए। उन्होंने मुझे स्कूल में नहीं घुसने दिया। बड़ी मुश्किल से मैं पीछे के गेट से स्कूल के अंदर गया। उनको लगता है कि मुझे क्रेडिट मिल जाएगा। मैंने कहा सारा क्रेडिट आप ही ले लो। लेकिन काम मत रोको। विकास नहीं रुकना चाहिए।