आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर साफ किया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए जाएंगे या फैसले लिए जाएंगे, उसमें आम आदमी पार्टी उसके साथ खड़ी है। “आप” की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने के फैसले को सही कदम बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवाद के बारे विश्व समुदाय को बताना बेहद जरूरी है। विपक्ष को साथ लेकर चलना अच्छी बात है लेकिन पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक और संसद सत्र बुलाकर विपक्ष के उठाए गए सवालों के जवाब देने चाहिए।
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी कदम उठाएगी, आम आदमी पार्टी हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी। अब विश्व के तमाम मुल्कों को बताना जरूरी हो गया है कि पाकिस्तान में किस तरह आतंकवाद पनपता है और आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है। इस आतंकवाद का खामियाजा भारत के लोगों को भुगतना पड़ता है और इस आतंकवाद में बार-बार भारत के निर्दोष लोगों की जान जाती है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बर सभी विपक्षी पार्टियों को साथ में लेकर कुछ कदम उठाने के बारे में सोचा। यह बहुत अच्छी पहल है। लेकिन इससे पहले यह भी जरूरी है कि प्रधानमंत्री अपने घर के अंदर उठे मुद्दों का भी समाधान करें। जब सर्वदलीय बैठक हो, उसमें प्रधानमंत्री खुद भी मौजूद रहें ताकि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विशेष तौर पर चर्चा की जा सके।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सारी विपक्षी पार्टियां संसद का विशेष सत्र बुलाने की कब से मांग कर रही हैं। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह संसद का विशेष सत्र बुलाएं और सारे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो। यह भी चर्चा करने की जरूरत है कि पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारे देशों का दौरा किया। इन दौरों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के बहुत सारे नेताओं को गले भी लगाया और बताया कि यह सारे नेता उनके घनिष्ठ मित्र हैं।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि भारत की कहां कमी रह गई कि हम पाकिस्तान को आईएमएफ से बेल आउट पैकेज मिलने से रोकने के लिए सहयोग जुटाने में असफल रहे और ऐसा क्या हुआ कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच काफी देशों ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया। यह नहीं होना चाहिए था। इसलिए इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा बहुत जरूरी है।