आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को काम नहीं करना आता है। इसलिए एफआईआर-एफआईआर का खेल खेलते रहते हैं। दिल्लीवालों ने भाजपा को काम करने के लिए जनादेश दिया है, लेकिन उसे कोई काम करना नहीं है। भाजपा की सरकार बीते 100 दिनों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं किया । इसलिए भाजपा यह जांच निजी स्कूलों की खुली लूट, पावर कट और पानी की किल्लत से परेशान दिल्लीवालों का ध्यान भटकाने के लिए करवा रही है। जैसे पहले जांच के कुछ नहीं निकला और वैसे ही आगे भी नहीं निकलेगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में शानदार स्कूल बने और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत शानदार काम हुआ, यह पूरा देश जानता है। भाजपा ने राजनीति से प्रेरित होकर अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करके इसमें एफआईआर दर्ज करवाई है। यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है। भाजपा ने पिछले 10 सालों में सभी एजेंसियों का दुरुपयोग करके “आप” के हर नेता की पूरी कुंडली खंगाल डाली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। भाजपा केवल फर्जी एफआईआर करती है और फिर मामला चलता रहता है। इस मामले में भी यही होगा, कुछ नहीं निकलेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उनके ऊपर ये आरोप लगाए थे और जब उन्होंने मनोज तिवारी पर मानहानि का मुकदमा किया, तो वह जमानत पर बाहर हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और यह पूरी तरह से झूठा मामला है। भाजपा यह सब इसलिए कर रही है क्योंकि दिल्ली की जनता ने उसे दिल्ली के लिए काम करने का जनादेश दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वालों को काम करना नहीं आता। उन्हें स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाना नहीं आता; उन्हें सड़कें, बिजली, पानी ठीक करना या बारिश का प्रबंधन करना नहीं आता। पिछली एक बारिश में पूरी दिल्ली का बुरा हाल हो गया है। सड़कें टूटी पड़ी हैं और पूरी दिल्ली में पावर कट हो रहे हैं। प्राइवेट स्कूल वालों ने लूट मचा रखी हैं। यहां तक कि भाजपा के कट्टर समर्थक भी रो रहे हैं कि उन्हें प्राइवेट स्कूल वाले लूट रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे में भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के फर्जी केस करती है और एफआईआर-एफआईआर खेलती है। पहले भी कुछ नहीं निकला था, और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा, लेकिन भाजपा जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये केस करती है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली में भाजपा के किसी कार्यकर्ता को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी सरकार दिल्ली में क्या करने वाली है या क्या कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ता भी प्राइवेट स्कूलों के हाथों लुट रहे हैं। भाजपा के कट्टर समर्थक भी ट्वीट कर रहे हैं कि पावर कट से बुरा हाल है और दिल्ली में सड़कों का बुरा हाल हो गया है। एक बारिश में पूरी दिल्ली बेहाल हो गई है। भाजपा वाले केजरीवाल को गाली देने और एफआईआर कराने में व्यस्त हैं। उन्हें कुछ आता ही नहीं, बस फर्जी एफआईआर करना आता है। भाजपा वाले एफआईआर-एफआईआर खेलते रहें, लेकिन मैं तो काम करता हूं।