दिल्ली के अंदर ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था को ठीक करने और दिल्लीवालों को सुरक्षित माहौल देने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता एलजी वीके सक्सेना से मिलेंगे। शनिवार को नारायणा स्थित एक कार शो रूम में हुई फायरिंग के बाद रविवार को घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में रंगदारी की मांग को लेकर ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली के अंदर बदमाशों का बोलबाला है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों और आम लोगों में दशहत का माहौल है। सोमवार को हम उपराज्यपाल से मिलकर मांग करेंगे कि दिल्ली में इस प्रकार से गुंडागर्दी नहीं चल सकती।
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नारायणा मार्केट काफी व्यस्त इलाका है। ऐसे इलाके में शाम 7ः15 बजे व्यापार का सबसे व्यस्त समय होता है। ऐसे में एक शोरूम के अंदर हथियारों के साथ बदमाश घुसे और 24 गोलियां चलाईं। हमने देखा कि कार के बोनट के अंदर भी छेद हो गए हैं। अंदर बैठे आदमी के सिर पर बंदूक रखी गई। पिछले काफी दिनों से इनके पास रंगदारी के फोन आ रहे थे। छह लोग मिलकर यह शोरूम चला रहे हैं। यह कोई अमीर लोग नहीं हैं। छह युवकों ने मिलकर इस शोरूम खोला है और मेहनत से काम कर रहे हैं। ऐसे में 5 करोड़ की फिरौती कैसे दी जा सकती है, यह मेरे समझ के बाहर है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन लोगों को पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। शनिवार इतनी बड़ी घटना हुई थी। मुझे उम्मीद थी कि घटना के बाद सोमवार को कई पुलिस वाले हथियारों के साथ यहां मौजूद होंगे। इनके घरों पर सुरक्षा होती, ताकि गैंगस्टर को यह संदेश जाता कि पुलिस दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने के लिए तत्पर है। लेकिन एक ऐसी घटना, जहां इनके शोरूम में 24 गोलियां मारी गईं, इसके बावजूद इन्हें आज अनाथ छोड़ दिया गया है। आज तमाम अखबारों और न्यूज़ चैनलों में यह खबर चल रही है कि दिल्ली में फिरौती मांगने का सिलसिला चल रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सोमवार को हम दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेंगे और उनके सामने मांग रखेंगे कि दिल्ली में इस प्रकार से गुंडागर्दी नहीं चल सकती।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मुझे यह बात कहते हुए बहुत दुख है कि आज यहां का व्यापारी सोच रहा है कि वह देश छोड़कर कहीं और चला जाए। व्यापारियों के मन में विचार आ रहा है कि आज यहां सुरक्षा नहीं है तो वह देश छोड़कर चले जाएं और कहीं और व्यापार करें। व्यापारी वर्ग में इस तरह का ख्याल आना भी देश के लिए सही नहीं है। हमें अपने व्यापारी भाइयों को दिल्ली के अंदर सुरक्षा देनी होगी और दिल्ली के माहौल को ठीक करना पड़ेगा। सोमवार को हम उपराज्यपाल से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो पुलिस कमिश्नर से भी मिलेंगे। लेकिन इस माहौल को खत्म करेंगे। फिलहाल मैं लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल कमिश्नर से बात कर रहा हूं कि कब इन व्यापारियों को सुरक्षा दी जाएगी। उनके कर्मचारी भी इतने डरे हुए हैं कि वे काम पर नहीं आ रहे हैं। यह केवल इनका मामला नहीं है। पिछले 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर गैंगस्टर ने गोलीबारी करके फिरौती की मांग की है। ये वे लोग हैं जिनसे फिरौती की मांग की गई और वे पैसे नहीं दे रहे थे। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं, जिनको डरा धमका कर पैसा ले लिया गया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि नारायणा की मेन मार्केट की रोड वेस्ट दिल्ली और नई दिल्ली को जोड़ती है। यहां से प्रधानमंत्री आवास बामुश्किल 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है। शनिवार को शाम करीब सात बजे नारायणा मार्केट में आते हैं और एक शो रूम के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं। इस शो रूम को छह युवक चलाते हैं। यहां वह पुरानी गाड़ियों को री-फर्निश करते हैं। उनकी दुकान के अंदर अज्ञात लोगों ने करीब 24 गोलियां चलाई। शो रूम चला रहे युवकों से पिछले छह महीने से रंगदारी मांगी जा रही है। युवकों ने रंगदारी मांगने की शिकायत दिल्ली पुलिस समेत सभी एजेंसियों से की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और उनकी सुरक्षा में भी कोई कदम नहीं उठाए गए। पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी रही। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। दिल्ली के अंदर हर रोज सैकड़़ों लोगों से रंगदारी के लिए कॉल आ रही हैं, लेकिन पुलिस और एलजी साहब कुछ नहीं कर रहे हैं।