िछले डेढ़ महीने से दिल्ली में लगातार हो रहे लंबे-लंबे पावर कट से परेशान दिल्लीवालों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसकी एक बानगी शनिवार को दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में देखने को मिली, जब बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने भाजपा सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। हालांकि भारी तादात में तैनात दिल्ली पुलिस ने लोगों को बल पूर्वक पहले ही रोक दिया, लेकिन लोगों की नारेबाजी मंत्री के जाने तक नहीं थमी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोध प्रदर्शन की वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए इस स्थिति पर गंभीर चिंता जाहिर की और कहा कि केवल दो महीनों में ही इन्होंने दिल्ली का क्या हाल कर दिया?
उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने श्रीनिवासपूरी में आए जल मंत्री प्रवेश वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे लोगों की वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार हो रहे पॉवर कट से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ख़िलाफ़ हल्लाबोल हो रहा है। बीजेपी की पोल और जुमले जनता के सामने आ गए हैं और अब जनता भाजपा के एक-एक झूठ का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग पॉवर कट से इतने परेशान हैं कि भाजपा के नेताओं को देख कर कोसने लगते हैं। इसलिए भाजपा के मंत्री सैंकड़ों पुलिस वालों के बिना ऑफिस से नहीं निकल पाते।
आतिशी ने एक और ट्वीट कर कहा कि श्रीनिवासपुरी में पिछले डेढ़ महीने से गंदा पानी आ रहा है। आज जब उनके इलाके में जल मंत्री प्रवेश वर्मा आए तो पुलिस ने इनको धक्के मार के भगा दिया! भाजपा सरकार के मंत्री आम लोगों से मिलने से इतना डरते क्यों हैं?
इससे पहले, आतिशी ने एक्स पर कहा कि शुक्रवार रात को दिल्ली के बहुत इलाकों में लंबे-लंबे पॉवर कट लगे। कई-कई घंटों तक बिजली नहीं आई। दिल्ली वाले कह रहे हैं कि इतने पॉवर कट उन्होंने सालों से नहीं देखे। सब याद कर रहे हैं कि केजरीवाल के समय में बिजली नहीं जाती थी। उन्हें लग रहा है कि भाजपा को वोट दे कर गलती कर दी।
आतिशी ने शुभम पांडेय नामक बिजली उपभोक्ता द्वारा की गई पॉवर कट की शिकायत को रीट्वीट कर कहा कि “अंधेर नगरी, चौपट राजा। 5 घंटे के पॉवर कट से परेशान एक दिल्लीवासी ने भाजपा सरकार का किया यह वर्णन है। परंतु भाजपा के बिजली मंत्री आशीष सूद को दिल्ली वालों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अब दिल्लीवासी कह रहे हैं कि ‘पूरी तरह से अक्षम’ लोग दिल्ली में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन कर रहे हैं। दिल्लीवासी भाजपा सरकार के इस झूठे दावे पर काफी आपत्ति जता रहे है कि रखरखाव के लिए लंबे पावर कट लग रहे हैं।बिजली कटने पर दिल्ली वालों का सवाल है कि क्या गुंडे दिल्ली चला रहे हैं?
उधर, “आप” नेता आदिल अहमद खान ने एक्स पर कहा कि दो महीने में ही दिल्लीवालों का भरोसा भाजपा सरकार से उठा। लंबे-लंबे पॉवर कट से परेशान होकर शनिवार को महिलाओं ने श्रीनिवासपुरी में मंत्री प्रवेश वर्मा को घेरकर उनका जबरदस्त विरोध किया। जनता का गुस्सा देखकर प्रवेश वर्मा वहां से भाग खड़े हुए।
“आप” की प्रवक्ता वंदना सिन्हा ने एक्स पर कहा कि ये है भाजपा की सरकार। आज जल मंत्री प्रवेश वर्मा से श्रीनिवासपुरी की लोकल जनता बिजली कट और गंदे पानी की शिकायत लेकर आई तो उनका स्वागत पुलिस के डंडों से हुआ। भाजपा के मंत्री लोगों से क्यों मिलना नहीं चाहते? क्यों लोगो के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते? क्या उन्हें जनता के सवालों से डर लगता है? या दिल्ली में भाजपा को सरकार चलानी नहीं आ रही?
“आप” के ओबीसी विंग के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ओमकार यादव ने एक्स पर कहा कि दिल्ली पुलिस की तानाशाही देखिए। शनिवार को हमारी कॉलोनी श्रीनिवासपुरी में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को आना था, लेकिन जब लोगों ने उन्हें अपने यहां आ रहे गंदे पानी के बारे में बताना चाहा, तो दिल्ली पुलिस ने उल्टा वहां के स्थानीय लोगो को ही गिरफ्तार कर लिया।
“आप” के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप लोहान ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में लगातार हो रहे पॉवर कट से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ हल्लाबोल हो रहा है। भाजपा की पोल और जुमले जनता के सामने आ गए हैं और अब जनता भाजपा के एक-एक झूठ का हिसाब करेगी।
दिल्लीवाले सोशल मीडिया पर पावर कट की कर रहे शिकायत
सोशल मीडिया बिजली कटौती की शिकायतों से भरा हुआ है। दिल्ली के लोग अपने अपने एरिया में बिजली कटौती की दिल्ली की बिजली कंपनियों, दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री और भाजपा से कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके इलाके में रोजाना पॉवर कट लग रहा है। दिल्लीवाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी टैग कर रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के बुद्ध विहार, बुराड़ी के संत नगर, संगम विहार, पालम गांव, बदरपुर के प्रिंस कॉलोनी, उत्तम नगर के इंद्रा पार्क, छतरपुर के हरगोविंद एन्क्लेव, महावीर एन्क्लेव पार्ट 2, नांगलोई के निहाल गांव, पूर्वी दिल्ली, ओल्ड राजेंद्र नगर, लक्ष्मी नगर समेत दिल्ली के कई इलाकों में लंबे लंबे पावर कट लगे।
जल मंत्री से नहीं मिल पाए गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोग
भाजपा के राज में दिल्ली के लोग सिर्फ बिजली कटौती से ही नहीं परेशान