Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

दिल्ली का एलजी बनने के बाद से ही वीके सक्सेना लोगों को रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं- कुलदीप कुमार

  • August 6, 2024

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के एलजी द्वारा जंगपुरा विधानसभा के बारापुला में वर्षों से रेहड़ी-पटरी लगाकर जीविका चल रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को बेघर करने पर आपत्ति की है। ‘‘आप’’ का कहना है कि इनमें से सैकड़ों लोग पीएम निधि योजना से लोन लेकर स्वरोजगार कर रहे थे, लेकिन भाजपा के इशारे पर एलजी साहब ने उनकी रोजी-रोटी छीन ली। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि करीब 400 परिवार 30-40 सालों से रेहरी-पटरी लगाकर अपनी जीविका चल रहे थे। टाउन वेंडिंग का नियम कहता है कि अगर किसी वेंडर के पास लाइसेंस है तो पुनर्वास तक उसे हटाने का अधिकार किसी के पास नहीं है। दूसरी तरफ, अब जब इनके पास रोजगार ही नहीं है तो ये पीएम निधि से लिया गया लोन कैसे से चुकाएंगे? वहीं, जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार ने एलजी से प्रश्न किया कि देश में बेरोजगारी से हाहाकार मचा है। फिर भी आप खुद का रोजगार कर रहे लोगों से उनकी रोजी-रोटी क्यों छीन रहे हैं? भाजपा भी बताए कि वेंडर्स के रोजगार तो छीन लिए, तो क्या अब केंद्र सरकार अंबानी-अडानी की तरह इनका भी लोन माफ करेगी?

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप कुमार और जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बारापुला से वेंडर्स को हटाने के मुद्दे पर प्रेसवार्ता की। कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा किसी न किसी तरह से एलजी के जरिए दिल्ली के लोगों को परेशान करने का लगातार काम कर रही है। चाहे वो मोहल्ला क्लीनिक की दवाइयां रोकनी हो या दिल्ली के अधिकारियों को खुली छूट देनी हो, एलजी दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए सारे हथकंडे अपनाते हैं। 4 अगस्त को उपराज्यपाल ने जंगपुरा विधानसभा में अपने दौरे के दौरान बारापुला के पास करीब 400 रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार छीन लिया। ये लोग करीब 30-40 सालों से यहां रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, लेकिन एलजी साहब के एक आदेश पर एमसीडी और अन्य विभागों ने सारी रेहड़ी पटरियों को वहां से उजाड़ दिया।

कुलदीप कुमार ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी के नियम हैं कि अगर किसी वेंडर के पास टाउन वेंडिंग कमेटी का लाइसेंस है तो उसे हटाने का अधिकार किसी के पास नहीं है। लेकिन एलजी के आदेश पर सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर उन रेहड़ी-पटरियों वाले भाइयों को उनकी दुकान से बेघर कर दिया। एलजी जब से इस पद पर बैठे हैं, उन्होंने केवल लोगों के रोजगार छीनने का काम किया है। वे कभी डीसीडब्ल्यू में महिलाओं के लिए काम करने वाले लोगों को हटा देते हैं, कभी विधानसभा के फेलोज को हटा देते हैं और कभी जल बोर्ड से सफाई करने वाले लेबर को हटा देते हैं। इतना सब करने के बाद अब एलजी ने उन रेहड़ी पटरी वालों से उनका रोजगार छीन लिया है जो 40 सालों से ये रेहड़ियां चलाकर अपने परिवार को पाल रहे थे। यह बेहद दुख की बात है।

कुलदीप कुमार ने कहा कि चुनाव के समय इन लोगों को इकट्ठा करके मोदी जी की रैली में ले जाया जाता था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही ये लोग अवैध हो गए हैं। जिन सांसदों को इन लोगों ने वोट देकर जिताया, वे लोग भी गायब हैं। आज वे सांसद भी एलजी से साथ मिलकर इन्हें उजाड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा और एलजी को इनके परिवारों की बददुआ लगेगी, वे इनसे इनका जीवन यापन करने का जरिया छीन रहे हैं। पीएम निधि योजना के तहत सरकार ने इन्हें लोन दिया है, लेकिन जब उनके पास रोजगार ही नहीं है तो वे लोन कहां से भरेंगे? हम एलजी साहब के इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं। एमसीडी दोबारा वहां उन लोगों की रेहड़ी पटरियों को लगवाए।

वहीं, जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि रविवार को दिल्ली के एलजी बारापुला के पुल का दौरा करने आए। किसी तानाशाह की तरह उंगली से इशारा करके उन्होंने विभाग को वहां बैठे गरीब रेहड़ी पटरी वालों को ऑन द स्पॉट हटाने के आदेश दिए। एलजी साहब ने यह भी कहा कि 24 घंटे के अंदर इन सारे लोगों को उठाकर यहां से फेंक दो, उन्हें यह पूरी जगह खाली चाहिए। एक तरफ भाजपा गरीबों के प्रति हमदर्दी का दावा करती है। क्या उसे गरीबों से इस तरह हमदर्दी है? केवल भाजपा के निर्देश और एलजी साहब के आदेश पर बारापुला में उन सभी 400 रेहड़ी पटरी वालों को जो अपनी रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, उन्हें उठाकर फेंक दिया गया है।

प्रवीण कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 सितंबर 2013 के अपने आदेश में साफ कहा है कि जब तक इन वेंडर्स को कोई और जगह नहीं दी जाती और जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी इन्हें पुनर्स्थापित नहीं करती तब तक इन्हें नहीं हटाया जा सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार के खुद के गजट में प्रकाशित ‘स्ट्रीट वेंडर्स प्रोटेक्शन लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट 2014’ में साफ लिखा है कि जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी, सभी वेंडर्स का सर्वे करती है और अगर किसी वेंडर को कमेटी द्वारा सर्टिफिकेट मिल गया है तो उसे कोई दूसरी जगह देने तक वहां से नहीं हटाया जा सकता था। लेकिन इसके बावजूद एलजी साहब अपना नया संविधान लेकर घूम रहे हैं। एलजी साहब ने सारे नियम कानून को ताक पर रखकर उन रेहड़ी पटरी वालों को वहां से उठाकर फेंक दिया।

प्रवीण कुमार ने बताया कि इन सभी वेंडर्स के पास सारे कागजात हैं। टाउन वेंडिंग कमेटी की सर्वे रिपोर्ट में पता चलता है कि इनका सर्वे हो चुका है। एमसीडी यह पुष्टि कर चुकी है कि ये लोग कई सालों से यहां रेहड़ी लगा रहे हैं। सबके पास पुराने कागजात हैं। यह इस बात का सबूत है कि एमसीडी ने भी इन्हें अधिसूचित कर लिया है। इन्हें बिना पुनर्स्थापित किए वहां से नहीं हटाया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद भाजपा की सह पर एलजी साहब ने उन्हें वहां से उठाकर फेंक दिया है। जबकि इन सारे वेंडर्स ने पीएम निधि योजना के तहत लोन भी लिया हुआ है। भारत सरकार ने अपनी स्कीम के तहत उन्हें लोन भी दिया है। ये लोन पास करने से पहले उनके पूरे कागजों को वेरीफाई किया गया। ये लोन मिलने के बाद भी उन्हें यहां से हटा दिया गया। भाजपा और एलजी के राज में इस तरह की अराजकता की हम घोर निंदा करते हैं।

प्रवीण कुमार ने कहा कि एक तरफ जब देश में इतनी बेरोजगारी है और केंद्र की भाजपा सरकार किसी को रोजगार नहीं दे पा रही है, ऐसे में जो ये वेंडर्स स्वरोजगार कर रहे थे, एलजी ने उनसे उनकी रोजी-रोटी का जरिया छीन लिया। अब जब इनकी रोजी रोटी ही नहीं बची तो क्या भाजपा अडाणी की तरह इनका भी कर्ज माफ करेगी? क्या इनके घर पर पैसा वसूलने के लिए गुंडे नहीं आएंगे, क्या भाजपा इसकी गारंटी दे सकती है? चुनाव के समय गरीबों की मदद का वादा करती है। लेकिन चुनाव के बाद सब जुमला निकलता है। भाजपा इन गरीबों का इस्तेमाल केवल वोट बटोरने के लिए करती है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Delhi ko bas Kejriwal chahiye ♥️ Delhi ko bas Kejriwal chahiye ♥️
BJP ke liye Criminal Activity and Crime mudda nahi BJP ke liye Criminal Activity and Crime mudda nahi hai ❌ Shameful!!
BJP शासित गुजरात से पूरे देश में हो रही नशे की सप्लाई‼️

दिल्ली में पिछले दिनों करोड़ों-अरबों रुपए का नशा बरामद किया गया 

पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी करोड़ों रुपए का नशा बरामद किया गया

Election Commission ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादातर नशा गुजरात में पकड़ा गया 

गुजरात में नशा का Raw material समुद्र के रास्ते BJP के सबसे ख़ास मित्र Adani के मुंद्रा पोर्ट से भारत पहुंचता है
दिल्ली विधानसभा मे दिल्ली विधानसभा में @arvindkejriwal जी का बड़ा खुलासा 🔥

मुझपर दिल्ली की बिजली Adani को देने के लिए दबाव डाला गया लेकिन मैंने Adani को बिजली नहीं दी

यही कारण तो नहीं था कि ये नाराज़ हो गए और मुझे Jail में डाल दिया गया

#aamaadmiparty #aap #arvindkejriwal
Wait For Two days… I have PROOF of how BJP wins Wait For Two days…

I have PROOF of how BJP wins Elections through Cheating and through removing Voters name from voting list.

I have Proof, wait two days and I will expose how you Won Maharashtra, Haryana and other states through mass-scale cheating...

Arvind Kejriwal will expose BJP in coming days!
Andhakanun in Delhi… Andhakanun in Delhi…
@sanjaysinghaap roaring in the Parliament 🔥🔥 @sanjaysinghaap roaring in the Parliament 🔥🔥
“Law and Order मुद्दा ही नहीं है”‼️

BJP नेता और MLA विजेंद्र गुप्ता ने फिर कहा है कि दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था चर्चा का विषय ही नहीं है। 

BJP वालों थोड़ी तो शर्म करो…

#bjpmakesdelhigangstercapital
Raghav Chadha speech in Parliament on issues plagu Raghav Chadha speech in Parliament on issues plaguing our Aviation sector. 

From the moment a passenger enters an airport to the moment they leave it after their journey, India’s aviation experience is anything but a smooth landing. 

Sky-high ticket prices, endless delays, unaffordable food, exorbitant baggage charges and poor air connectivity - travel leaves a common man’s budget in turbulence.

He urged the Hon’ble Union Civil Aviation Minister to address these pressing challenges faced by air-passengers.
Delhi has become crime capital

नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं…. हर रोज़ दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। 

अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

 घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियाँ जा रही हैं। और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं। 

क्या BJP सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? 

क्या BJP यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?
Unhe koi farak nahi padta 😡 #amitshah #homemin Unhe koi farak nahi padta 😡

#amitshah #homeminister #delhi #delhicrime
Kya hi farak hai? 😪 Kya hi farak hai? 😪
Avadh Ojha Sir ने BJP क्यों नहीं join की?

#aamaadmiparty #avadhojhasir #delhi #delhieducation #delhischools
Kejriwal ka KAMAAL 🔥🔥 #arvindkejriwal #aama Kejriwal ka KAMAAL 🔥🔥

#arvindkejriwal #aamaadmiparty #aap
अगर अमित शाह से नहीं संभल रही दिल्ली तो दें इस्तीफा‼️

#delhi #delhicrime #amitshah
New Mohalla Buses in Delhi 😍 This is what ‘Ka New Mohalla Buses in Delhi 😍 This is what ‘Kaam Ki Rajneeti’ looks like ❤️ Have you seen anything like this in your state?
हर दिल्ली वाले के साथ खड़ा मिलेगा अरविंद केजरीवाल 💪♥️🔥

#arvindkejriwal #aamaadmiparty #aap
Air Pollution केवल दिल्ली का नहीं बल्कि देश का मुद्दा है‼️

👉 किसान देश का पेट पालता है और वह मजबूरन पराली जलाता है। किसान को प्रदूषण के लिए दोषी ठहराना सरासर ग़लत है

👉 पंजाब में AAP सरकार के सहयोग से किसानों ने पराली जलाने को काफ़ी कम कर दिया है 

👉 लेकिन UP, हरियाणा और MP में पराली जलाए जाने की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं

पराली जलाने से किसानों को कैसे रोका जा सकता है, AAP सांसद raghav_chadha ने बताया👇
INDIA गठबंधन के नेताओं INDIA गठबंधन के नेताओं ने अडानी के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। 

मोदी सरकार अडानी के मामले पर चर्चा से भाग रही है।
कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे। 

क्राइम के ख़िलाफ़ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। सबसे ज़रूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है।
Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us