आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गरीब वर्ग खासकर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आपके पास आकर कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से आए हैं और आपकी उंगली पर काली स्याही लगाकर कहेंगे कि 3000 रुपए लेकर वोट डाल दो। ये सब झूठ बोल रहे हैं। चुनाव आयोग कभी भी घर आकर वोटिंग नहीं करवाता है। आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत और भाजपा अपनी सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है। इसलिए अब ये लोग दिल्ली पुलिस को भी गुंडागर्दी करने के लिए उतारेंगे। भाजपा की गुंडागर्दी रोकने के लिए हमने स्पाई और बॉडी कैमरा झुग्गियों और कार्यकर्ताओं में बांट दिए हैं, जिसमें सब रिकॉर्ड होगा। अगर आपने 3-4 हजार रुपए के बदले अपनी उंगली पर काला निशान लगवा लिया तो समझना आपने अपना वारंट लिखवा लिया है। क्योंकि इनकी गंदी नजर आपकी झुग्गी और जमीनों पर है। अगर ये आ गए तो आपकी झुग्गी तुड़वाकर जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे।
भाजपा हार रही है, इसलिए अब ये अपने गुंडों से जनता को डराएंगे-धमकाएं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वर्चुअल प्रेसवार्ता कर कहा कि अब पूरी दिल्ली के माहौल से यह तो साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है और भाजपा अपनी अब तक की सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है। इसलिए जाहिर तौर पर भाजपा अब कुछ भी करेगी। भाजपा के अंदर से जो खबरें आ रही हैं, उसके हिसाब से अब वो दिल्ली पुलिस का बेजा इस्तेमाल करने वाली है। सारे कानून, संविधान एक तरफ ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस को अब पूरी तरह गुंडई पर उतारा जाएगा। ये अपने खूब सारे गुंडों का इस्तेमाल करके लोगों को डराएंगे-धमकाएंगे और सबकुछ करेंगे। लेकिन जो सबसे खतरनाक चीज निकलकर आ रही है, वो यह है कि अब ये लोग आम जनता खासकर गरीब तबके के लोगों के पास आएंगे। ये आपको पैसे देंगे और एक डिब्बा लेकर आएंगे। ये लोग कहेंगे कि हम चुनाव आयोग से आए हैं और एक कागज देकर बोलेंगे कि आप अपना वोट इसमें डाल दो। और अपनी उंगली पर काली स्याही लगवा लो। हमने 4-5 हजार रुपए ले लो।
इनके बहकावे में आकर किसी भी हालत में वोट घर पर नहीं डालना- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले आपको यह जानकारी दे दूं कि चुनाव आयोग घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है। इस धोखे में मत रह जाना। यह झूठ, फरेब, धोखा है। ये लोग जो करने जा रहे हैं वो बहुत बड़ा धोखा है। इन्होंने यह काम करना भी शुरु कर दिया है। मुझे कई झुग्गियों से फोन आ रहे हैं कि ये लोग घर-घर जाकर कह रहे हैं कि हम चुनाव से पहले वाली रात को आएंगे और आपके घर पर ही आपके वोट डलवाकर ले जाएंगे। जबकि वोट घर पर नहीं डलता है। किसी हालत में वोट घर पर नहीं डलता है। इनके धोखे में मत आना। वह केवल आपकी उंगली पर काला निशान लगाने आ रहे हैं, ताकि आप वोट डालने न जा सकें। अगर आपकी उंगली पर काला निशान लगाते हैं तो बिल्कुल मत लगवाना।
अगर आप बूथ पर वोट डालने नहीं गए तो अपने परिवार के साथ धोखा करेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप वोट डालने नहीं गए तो ये सोच लेना कि आप अपने और अपने परिवार के साथ धोखा कर रहे हैं। एक तरह से आप अपनी आत्महत्या का वारंट लिखवा रहे हो। इनकी नजर आपकी जमीनों पर है। अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो एक साल के अंदर ये आपकी सारी झुग्गियां तोड़ देंगे और आपकी जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे। मुंबई में धारावी इलाके की जमीन भी इन्होंने अपने दोस्त को दे दी। ये दिल्ली की झुग्गियों को भी नहीं छोड़ने वाले हैं। दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ देंगे और यह जमीन उठाकर अपने दोस्त को दे देंगे। इनकी नजर आपकी जमीनों पर है।
अगर उंगली पर काली स्याही लगवा ली तो फिर वोट डालने नहीं जा पाएंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके धोखे में मत आना केवल 3-4 हजार रुपए के लिए अपने परिवार को मत बेच देना। अपने सिर से छत मत गिरने देना। आपके सिर से छत टूट जाएगी अगर आपने केवल तीन-चार हजार रुपए के लिए अपनीं उंगली पर काला निशान लगवा लिया तो। आप किसी भी हालत में काला निशान मत लगवाना। ये आपको आकर डराएंगे, पैसे देंगे और कहेंगे कि हमें पता चल जाता है कि अंदर किसे वोट दिया है। किसी को कुछ पता नहीं चलता है। अगर ये पैसे या कोई सामान दें तो ले लेना लेना लेकिन उसके बदले में अपनी उंगली पर काला निशान बिल्कुल नत लगवाना। क्योंकि उसका मतलब है कि आप अगले दिन वोट डालने नहीं जा पाओगे। इनको किसी को पता नहीं चलता कि अंदर किसे वोट दिया है।
‘‘आप’’ ने भाजपा की गुंडागर्दी रोकने के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किया है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बहुत बड़े स्तर पर यह सारी गुंडागर्दी रोकने का इंतजाम किया है। पूरी दिल्ली के अंदर जगह-जगह स्पाई कैमरा और बॉडी कैमरा दिए जा रहे हैं। यह एक तरह से छिपा हुआ जासूसी कैमरा होता है और इनसे सारी रिकॉर्डिंग हो जाती है। यह सारे कैमरे पूरी दिल्ली में जगह-जगह झुग्गी-बस्तियों के अंदर और गरीब तबकों के अंदर बांट दिए गए हैं। साथ ही यह हमारे वॉलंटियर्स, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दे दिए गए हैं। अगर भाजपा कुछ भी करती है तो वह तुरंत कैमरे के अंदर रिकॉर्ड हो जाएगा और हम इन लोगों के ऊपर कार्रवाई करवाएंगे।
हर घटना की सूचना दें, हमारी क्विक रेस्पॉन्स टीम 10-15 मिनट में पहुंच जाएगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर कई ऐसे मीडिया के लोग हैं जो देश से प्यार करते हैं। कई मीडियाकर्मी झुग्गियों के अंदर जाकर रात में सोने के लिए तैयार हो गए हैं। वो रात में वहीं सोएंगे और अगर भाजपा के गुंडे किसी भी तरह की हरकत करते हैं तो रात में ही इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। कई मीडिया हाउस से हमारी बात हुई है और वो लोग इसके लिए तैयार हो गए हैं। बाकी मीडिया हाउस से भी मेरा निवेदन है कि पूरे देश में हर भाषा के टीवी चैनल दिल्ली पहुंचें और दिल्ली की हर झग्गी-बस्ती के अंदर अपनी वैन खड़ी कर दें। वो लोग अपने-अपने पत्रकार, एंकर खड़ें कर दें। ताकि इनकी गुंडागर्दी और बेशर्मी को पूरे देश के सामने उजागर किया जा सके। हमने पूरी दिल्ली के अंदर क्विक रेस्पॉन्स टीम बनाई है। ऐसी कोई घटना रिपोर्ट होने पर वह टीम 10 से 15 मिनट के अंदर तुरंत आपके यहां पहुंच जाएगी और इन लोगों को गैर संवैधानिक और गैर कानूनी काम करने से रोकेगी। हमारी टीम इन्हें यह पाप करने से रोकेगी और हम इन्हें गिरफ्तार करवाएंगे।