आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रिठाला, बवाना, मंगोलपुरी और नांगलोई जाट विधानसभा जनसभा की, जहां लोगों जबरदस्त का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली की जनता खुलकर कह रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल में काफी सुधार किया है। इस बार फिर ‘‘आप’’ की सरकार बनाएंगे। लोगों ने ठान लिया है कि जिसने हमारे बच्चों के लिए स्कूल और हमारे लिए अस्पताल बनवाए, उसे ही वोट देंगे। उन्होंने दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि जैसे मैंने बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल ठीक कर दिए, वैसे ही महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज भी दूंगा। झाड़ू का बटन दबाएंगे तोेेे आपके परिवार में हर महीने 25-30 हजार रुपए की बचत होगी।
भाजपा वाले चुनाव से पहले इतनी गुंडागर्दी कर रहे हैं तो जीतने के बाद क्या करेंगे?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रिठाला से हमारे प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर दूसरी पार्टी के गुंडों ने हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। राजनीति में अपने काम बताना चाहिए। इन लोगों को यह बताना चाहिए कि दस साल में इन्होंने क्या काम किया और आने वाले 5 सालों में क्या काम करोगे। यह एक-दूसरे पर हमला करना ठीक नहीं है। दिल्ली वाले इस किस्म की राजनीति पसंद नहीं करते हैं। इनका चुनाव से पहले यह हाल है। ये चुनाव के बाद क्या करेंगे। इनकी फितरत में ही गुंडागर्दी है। अगर ये चुनाव से पहले विधायक का यह हाल कर सकते हैं तो चुनाव के बाद जनता और उनके परिवार के साथ क्या करेंगे। पूरी दिल्ली में इन्होंने गुंडागर्दी मचा रखी है। भाजपा वाले खुलेआम चारों तरफ गुंदागर्दी कर रहे हैं। उन्हें पुलिस संरक्षण दे रही है। हमने दिल्ली के अंदर इतना बुरा हाल कभी नहीं देखा था।
पिछले 10 साल में भाजपा ने दिल्लीवालों के लिए कोई काम नहीं किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में कोई काम नहीं किया और दिल्ली के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है। अब इन्होंने पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी शुरू कर दी है। पुलिस वाले खड़े रहते हैं और भाजपा के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारते रहते हैं। यह सारा कुछ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करा रहे हैं। उनका काम दिल्ली की जनता को सुरक्षा देना है। दिल्ली में चारों तरफ गैंगवार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं। अमित शाह लोगों को सुरक्षा देने के बजाय पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी मचा रखी है। इस बार जब वोट डालने जाओ तो झाड़ू का बटन इतना दबाना कि उस बटन का करंट सीधे अमित शाह तक पहुंचे।
भाजपा के पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन और प्लानिंग नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें गुंडागर्दी क्यों करनी पड़ रही है? मैं पूरी दिल्ली में जाकर जनता को बता रहा हूं कि मैंने बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए इसलिए मुझे वोट दो। मैं जनता को बता रहा हूं कि मैं आने वाले 5 सालों में पानी ठीक करूंगा। महिलाओं को 2100-2100 रुपए दूंगा और बुजुर्गों का फ्री इलाज कराऊंगा इसलिए मुझे वोट दो। इनसे पूछो कि तुमने 10 साल में क्या काम किए तो ये मारपीट करने लगते हैं। इनसे पूछो कि अगले 5 साल क्या काम करोगे तो ये गालियां देने लगते हैं। इनके पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन और प्लानिंग नहीं है। ये केवल दिल्ली वालों को लूटने के लिए आ रहे हैं। ये गुंडागर्दी मचा देंगे, इनसे बचकर रहना। आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। ये गुंडों और लुच्चों लफंगो की पार्टी है। इनसे बचकर रहना। भाजपा वाले बहुत गंदे लोग हैं।
दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, भाजपा शासित किसी राज्य में नहीं आती- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने 24 घंटे बिजली कर दी। अब दिल्ली में बिजली नहीं जाती है। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। ये अपने एक राज्य में भी 24 घंटे बिजली नहीं कर पाए। इनकी 30-30 साल से राज्य है लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं कर पाए। ये काम नहीं करते हैँ। दिल्ली में लोगों के जीरो बिजली के बिल आते हैं। उत्तर प्रदेश में कम से कम 5 हजार रुपए का बिजली का बिल आता है। अगर गलती से इनका बटन दबा दिया तो महीने के 5 हजार की चपत लग जाएगी। दिल्ली में बिजली गुल हो जाएगी। यहां भी 6-6 घंटे के पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे।
भारत विश्व गुरु तभी बनेगा, जब हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए। बच्चों का भविष्य ठीक कर दिया। भाजपा ने ऐलान किया है कि अगर इनकी सरकार आ गई तो ये सारे सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। क्या सरकारी स्कूल बंद होने चाहिए? मैं सरकारी स्कूल और अच्छे कर दूंगा। मैं बच्चों के लिए बहुत काम और मेहनत कर रहा हूं। मुझे लगता है कि बच्चे पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। ये फोकट में पूरी दुनिया में विश्व गुरु करते फिर रहे हैं। देश ऐसे विश्व गुरु नहीं बनेगा। यह विश्व गुरु तब बनेगा जब मेरे देश के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों में अच्छा व फ्री इलाज मिलता है। भाजपा कह रही है कि उनकी सरकार आ गई तो मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस यात्रा मिलती है। भाजपा कह रही है कि महिलाओं की फ्री बस यात्रा नही होनी चाहिए।
सरकार बनने के बाद सबसे पहले महिलाओं को 2100 रुपए देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम हर महिला के अकाउंट में 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि डालने वाली महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा। जिन महिलाओं का इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। हम चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना। महिलाओं की तरह छात्रों का भी बस का सफर फ्री कर देंगे और दिल्ली मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी रियायत दी जाएगी।
किराएदारों को भी मुफ्त बिजली-पानी का लाभ देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में बिजली और पानी फ्री कर दिया। लेकिन मुझे पता चला है कि कई किराएदारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। चुनाव के बाद ऐसा सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलने लगेगा। कई जगह सीवर की समस्या हो रही है। मैं जब जेल गया तो पीछे से इन्होंने बहुत बदमाशी की। इन्होंने सीवर में सीमेंट के कट्टे और बड़े बड़े पत्थर डलवा दिए। मैंने कई जगह सीवरों की सफाई करवा दी है, लेकिन कहीं सीवर की दिक्कत है तो चुनाव के एक महीने में सारी सीवर की समस्या ठीक कर देंगे। दिल्ली में कई साल से राशन कार्ड बंद पड़े हैं। चुनाव खत्म होते ही राशन कार्ड दोबारा खोल देंगे। जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं वे अपने राशन कार्ड बनवा लेंगे।
भाजपा आ गई तो फ्री बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि पैसे कहां से आएंगे। मैंने कई साल पहले बिजली फ्री करने की बात कही थी, करके दिखाई। मैंने पानी फ्री करने की बात कही थी, कर दिया। मैं कहता था कि स्कूल बनवाकर शिक्षा फ्री कर दूंगा, कर दिया। मैं कहता था कि मोहल्ला क्लीनिक बनवाकर इलाज फ्री कर दूंगा, करके दिखाया। महिलाओं को 2100-2100 रुपए भी दूंगा, चाहे कहीं से पैसा लाऊं। मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि बनिए का बेटा हूं। सारा हिसाब किताब जानता हूं। जादूगर हूं जादूगर, चिंता मत करो। भाजपा वाले कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आ गई तो वह दिल्ली वालों को मिलने वाली पांच सुविधाएं बंद कर देंगे। वो फ्री बिजली, फ्री पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस यात्रा बंद कर देंगे। अगर इन्होंने ये पांच सुविधाएं बंद कर दीं तो देख लेना कि घर का बजट कैसे चलेगा।
महिला ने समझाया, भाजपा आई तो कैसे बढ़ जाएगा घर का बजट
अरविंद केजरीवाल ने एक महिला को मंच पर बुलाकर इन सुविधाओं से होने वाली बचत का हिसाब किताब लगाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनका बिजली का बिल जीरो आता है, अगर भाजपा सत्ता में आ गई तो महीने का 5 हजार रुपए का बिजली का बिल आने लगेगा। इनके 2 बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते हैं। अगर सरकारी स्कूल बंद हो गए तो 2 बच्चों का प्राइवेट स्कूल में 10 हजार रुपए का खर्च आ जाएगा। फ्री पानी बंद होने से 2.5 हजार रुपए का खर्चा आएगा। इनके घर में 5 महिलाएं हैं जो बस में फ्री सफर करती हैं। अगर फ्री बस यात्रा बंद हो गई तो महीने के 7500 रुपए देने पड़ेंगे। अगर घर में एक छोटी सी बीमारी भी हो जाए। तो प्राइवेट डॉक्टर की फीस ही 700-800 रुपए है। ऊपर से टेस्ट, दवाइयां मिलाकर 2.5 हजार रुपए लग जाते हैं। अगर महीने में 2 बार अस्पताल जाना पड़ गया तो मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से महीने के 5 हजार रुपए लग जाएंगे। इस हिसाब से महीने के 30 हजार रुपए का खर्चा बढ़ जाएगा अगर कमल का बटन दबा दिया। दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा।
भाजपा-कांग्रेस के समर्थक अपने घर के बारे में सोचें, अगर सुविधाएं बंद हो गई तो उन्हें क्या फायदा होगा?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कभी भाजपा और कांग्रेस वालों को पराया नहीं समझा। मैंने जब भी दिल्ली में काम किए, तो सभी का मुख्यमंत्री बनकर काम किया। मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए, उसमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले भी जाते हैं। मेरे स्कूलों में सभी के बच्चे पढ़ते हैं। मैं भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि चाहे तो अपनी पार्टी मत छोड़ो लेकिन अपना घर का सोचो। अगर तुमने कमल का बटन दबा दिया और घर बर्बाद हो गया तो ऐसी पार्टी से क्या फायदा? उसी पार्टी में रहो लेकिन वोट झाड़ू को दे देना वरना घर बर्बाद हो जाएगा।
‘‘आप’’ की सरकार जनता के टैक्स का एक-एक पैसा जनता पर खर्च करती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले ये सारी योजनाएं क्यों बंद करना चाहते हैं? ये फ्री बिजली, पानी क्यों बंद करना चाहते हैं? अगर जनता को फ्री बिजली पानी मिल रहा है तो मिलने दो। इनकी राजस्थान में सरकार बनी है। इन्होंने सरकार बनते ही 850 सरकारी स्कूल बंद कर दिए। दिल्ली में कुल 1000 स्कूल ही हैं, इन्हें ये 2 दिन में ही बंद कर देंगे। इस देश में गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता है। एक भिखारी भी टैक्स देता है। जब एक भिखारी माचिस खरीदता है तो उस पर जीएसटी देता है। आप जब बाजार से दूध, पनीर, पेन, कॉपी या कुछ भी खरीदते हो तो उसके ऊपर जीएसटी लगता है। सारे सामानों पर तरह-तरह का टैक्स लगता है। दिल्ली में जो टैक्स दिल्ली सरकार के खजाने में आता है, मैं वह पैसा जनता के ऊपर लगा देता हूं। मैं बसों में सफर फ्री कर देता हूं, स्कूल और अस्पताल बनवा देता हूं, शिक्षा फ्री कर देता हूं, मोहल्ला क्लीनिक, सीवर, सड़कें बनवाता है, पानी की पाइपलाइन डलवाता हूं और दिल्ली मेट्रो बनवाता हूं। मैं जनता के टैक्स का एक-एक पैसा जनता के ऊपर ही खर्च करता हूं।
भाजपा की सरकार में जनता का पैसा चंद अरबपतियों की जेब में जाता है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी खजाने का जितना पैसे भाजपा के पास जाता है, वो सारा पैसा कुछ चंद अरबपति की जेब में जाता है। इन्होंने उसका सिस्टम बना लिया है। ये लोग पहले किसी भी अरबपति को हजारों करोड़ों रुपए का कर्जा दे देते हैं और 3-4 साल बाद उसे माफ कर देते हैं। जिससे सारा पैसा उनकी जेब में चला जाता है। हाल ही में अखबार में एक खबर आई थी। देश का एक बहुत बड़ा उद्योगपति है। उसे भाजपा वालों की सरकार ने 47 हजार करोड़ रुपए का कर्जा दिया और 4-5 साल बाद उसमें 46 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए। ये जनता का पैसा दिया। जनता ने अपने बच्चों का पेट काटकर पैसा दिया और इन्होंने अरबपतियों को वह पैसा दे दिया। एक और अरबपति को 6.5 हजार करोड़ का कर्जा दिया और उसके 5 हजार करोड़ माफ कर दिए। लूट मची पड़ी है। सारा खजाना लूटा रहे हैं।
ये लोग दिल्ली के खजाने को लूटकर अपने अमीर दोस्तों को देना चाहते हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरी दिल्ली में 1 करोड़ महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री किया, मैंने उसके लिए सिर्फ 400 करोड़ रुप़ए खर्च किए। इसके लिए इन्होंने मुझे गालियां दीं कि केजरीवाल फ्री-फ्री कर रहा है। मैंने तो एक करोड़ महिलाओं का बस का सफर फ्री किया। इन्होंने एक आदमी का 46 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया। सरकारी खजाना जनता पर खर्च होना चाहिए या अरबपतियों पर? आम आदमी पार्टी, गरीबों, आम आदमी, लोअर मिडिल क्लास, मिडिल क्लास वालों की पार्टी है। ये दिल्ली का चुनाव इसलिए नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि इन्हें जनता का भला करना है। ये दिल्ली के खजाने को भी लूटकर उसका पैसा अपने अमीर दोस्तों को देना चाहते हैं।
भाजपा की नजर झुग्गियों की जमीन पर है, झुग्गीवाले इनसे बच कर रहें- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झुग्गी वाले इनसे बचकर रहना। इनकी नजर झुग्गी वालों की जमीन पर है। ये उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। झुग्गी वालों की जमीन अरबों खरबों की जमीन है। मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा स्लम धारावी है। भाजपा ने कुछ दिन पहले धारावी की पूरी जमीन अपने एक दोस्त को दे दी। अगर ये दिल्ली में आ गए तो एक साल में दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़कर उनकी जमीन अपने उसी दोस्त को दोस्त को दे देंगे। लेकिन अगर झुग्गी वाले मेरा हाथ मजबूत करेंगे, हमारी सरकार दोबारा बनाएंगे तो खबरदार कोई झुग्गी तोड़ने वाला आ गया, केजरीवाल बुल्डोजर के सामने लेट जाएगा। मैं झुग्गी वालों के लिए पक्के मकान का इंतजाम करूंगा। जब तक पक्के मकान नहीं मिल जाते तब तक किसी को झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा। मैं जब तक जिंदा हूं, किसी को आपका घर नहीं तोड़ने दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने आखिर में कहा कि जिसकी सरकार होती है, उसी का विधायक बनाना चाहिए। सभी कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बन रही है। इसलिए गलती से भी उन्हें वोट मत दे देना वरना घर का नुकसान होगा। इसलिए झाड़ू को वोट देना। हमारी दिल्ली सभ्य, अच्छे और शालीन लोगों की दिल्ली है। हम दिल्ली को गुंडों की दिल्ली नहीं बनाना चाहते|