Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

जिस एलजी साहब को महाठग सुकेश की चिट्ठियों से इतना प्यार है कि उसके एक-एक शब्द को सच मानते हैं; उन एलजी साहब को एक बार दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री की चिट्ठी को भी तिहाड़ से मँगवा लेना चाहिए-मनीष सिसोदिया

  • August 13, 2024

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के मुद्दे पर साझा करते हुए वरिष्ठ ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर दिल्ली में चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोकना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, तिहाड़ से महाठग सुकेश की चिट्ठी तुरंत एलजी साहब के पास पहुँच जाती है और वो इसपर एक्शन भी लेते है लेकिन उनतक चुने हुए मुख्यमंत्री की चिट्ठी नहीं पहुँचती है। जिस एलजी साहब को महाठग सुकेश की चिट्ठियों से इतना प्यार है कि उसके एक-एक शब्द को सच मानते हैं; उन एलजी साहब को एक बार दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री की चिट्ठी को भी तिहाड़ से मँगवा लेना चाहिए।

इस विषय में साझा करते हुए वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने भी कहा कि, “आज एक चुनी हुई सरकार के झंडा फहराने के अधिकार की छीना जा रहा है। आज दिल्ली में एक नए वायसराय आ गये है जो कह रहे है कि झंडा वो फहरायेंगे। 15 अगस्त को तिरंगा फहराना देश के लोगों का अधिकार है, दिल्ली के लोगों को अधिकार है, दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार का अधिकार है। अगर चुनी हुई सरकार को झंडा नहीं फहराने दिया जाता तो तानाशाही का इससे बड़ा कोई और प्रमाण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि, हम 15 अगस्त को तिरंगा इसलिए फहराते है क्योंकि 15 अगस्त 1947 वो दिन था जब भारत के लोगों को ख़ुद पर राज करने का अधिकार मिला। इससे पहले भारत में अंग्रेजों का राज होता था, जो भारत में एक वायसराय को भेजते थे और वो मनमर्ज़ी से अपनी सरकार चलाता था। उस सरकार में भारत के लोगों का कोई अधिकार नहीं होता था।

आप नेता आतिशी ने कहा कि, हम 15 अगस्त को तिरंगा लोकतंत्र के लिए, आज़ादी के लिए, भारत के लोगों के हक़ की आवाज़ के लिए फहराते है। लेकिन आज एक चुनी हुई सरकार के झंडा फहराने के अधिकार की छीना जा रहा है। आज मानो दिल्ली में एक नए वायसराय आ गये है जो कह रहे है कि झंडा वो फहरायेंगे।

उन्होंने कहा कि, “मैं एलजी साहब से कहना चाहती हूँ कि, 15 अगस्त को हमें यूनियन जैक नहीं बल्कि स्वतंत्र भारत का तिरंगा फहराना है और वो तिरंगा फहराना देश के लोगों का अधिकार है, दिल्ली के लोगों को अधिकार है और दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार का अधिकार है।और अगर चुनी हुई सरकार को झंडा नहीं फहराने दिया जाता तो तानाशाही का इससे बड़ा कोई और प्रमाण नहीं होगा। हम देखेंगे कि भाजपा तानाशाही के साथ खड़ी है या फिर लोकतंत्र के साथ खड़ी है।”

आतिशी ने कहा कि, तिरंगा चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री फहराते है। लेकिन झूठे केस में न्यायिक हिरासत के होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी इच्छा ज़ाहिर कर उनकी जगह मुझे बतौर मंत्री झंडा फहराने की अनुमति दी है।

इस बाबत उन्होंने तिहाड़ जेल से एलजी साहब को चिट्ठी लिखी। लेकिन वो तिहाड़ जेल जहां से सुकेश चंद्रशेखर की हर चिट्ठी एलजी साहब के पास पहुँचती है। जिस चिट्ठी के आधार पर एलजी साहब सीबीआई जाँच के आदेश भी दे देते है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की चिट्ठी जब एलजी साहब के पास जाती है तो अफ़सरों से कहलवाया जाता है कि केवल नीति चिट्ठियाँ ही जेल से बाहर जा सकती है कोई ऑफिसियल लेटर नहीं। ये क़ानून तो सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल जी के लिए है, सुकेश चन्द्रशेखर के लिए नहीं।

उन्होंने साझा करते हुए कहा कि, इसके बार गोपाल राय जी, अरविंद केजरीवाल जी से मिलने जाते है। गोपाल राय जी बतौर जीएडी मंत्री अधिकारियों को आदेश देते है कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की इच्छा है कि, उनकी जगह मंत्री आतिशी झंडा फहराए। उसके जबाव में भी अफ़सरों से कहलवाया जाता है कि, वो इस आदेश की नहीं मानेंगे।

आतिशी ने कहा कि, एलजी अंग्रेजों के राज की तरह एक नए वायसराय के रूप में दिल्ली के लोगों की इच्छा, उनकी चुनी हुई सरकार की इच्छा के ख़िलाफ़ सरकार चलाने की कोशिश कर रहे है, चुनी हुई सरकार के झंडा फहराने के हक़ को छीनने की कोशिश कर रहे है और इस सबसे तानाशाही की बू आती है।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी साझा करते हुए कहा कि, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर घटिया राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि, एक तरफ़ जेल में बंद महाठग सुकेश चन्द्रशेखर है, उसकी चिट्ठी तिहाड़ प्रशासन एलजी साहब को भेजता है और एलजी भी बाक़ायदा उसपर एक्शन लेते है।

वरिष्ठ आप नेता ने आगे कहा कि जब दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री चिट्ठी लिखते है तो एलजी साब तिहाड़ प्रशासन को कहते हैं कि, ख़बरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री का लिखा पत्र न भेजा जाये लेकिन जब सुकेश पत्र लिखता है तो पूरा एलजी कार्यालय इंतजार करता होगा कि, ‘हर पल भारी पड़ रहा है, हमारे सुकेश जी की चिट्ठी कहां है’? जिन एलजी साब को सुकेश के पत्र से इतना प्यार है और उसके एक-एक शब्द को सच मानते हैं, उन एलजी साब को एक बार दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चिट्ठी को भी मँगवा लेना चाहिए था।

मनीष सिसौदिया ने कहा की, “स्वतंत्रता दिवस एक पावन मौक़ा है, अगर दिल्ली के एक मौजूदा सीएम ने इसके बारे में पत्र लिखा है, तो एलजी साब के कार्यालय को डीजी कार्यालय में फोन करना चाहिए था और पूछना चाहिए था कि सीएम अरविंद की लिखी चिट्ठी कहाँ है? उन्हें यह चिट्ठी माँगनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि उन्हें न तो आजादी की चिंता है और न ही देश की, उन्हें बस सुकेश जैसे लोगों की चिंता हैं।”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

शिक्षा माफिया को मदद पहुँचाने वाले बिल पर BJP सरकार हुई Expose‼️
“जनता को बिजली ही नहीं मिलेगी, जिससे बिल जीरो आयेगा”‼️

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने बिहार में NDA सरकार द्वारा 1 अगस्त से फ़्री बिजली देने का तरीका बताया है। 

वहाँ लोगों को बिजली ही नहीं दी जाएगी, जिससे बिल ही नहीं आयेगा और इस तरीके को ही जनता को फ़्री बिजली मिलना बताया जाएगा।
फिर से हुआ साबित — क फिर से हुआ साबित — केजरीवाल का ‘शिक्षा मॉडल’ देश में Number 1 है।🔥
हजारों सरकारी स्कू हजारों सरकारी स्कूल बंद होना UP की योगी सरकार की नाकामी को उजागर करता है‼️
बिहार में NDA की हार त बिहार में NDA की हार तय देख मोदी-नीतीश फिर से पलट गए…
Dear PM Modi, please listen to the pain of this yo Dear PM Modi, please listen to the pain of this young girl student, suffering, only because of your NDA-BJP-led govt’s inability to work. These children need real and sensible care and governance, not another one of your Jumlas. 💯
इसके साथ ही ट्रंप ने 24वीं बार कहा है कि उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया। 

डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ये इशारा कर रहा है कि 
व्यापार बंद करने की धमकी के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अस्मिता से समझौता कर लिया लेकिन 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी के मुँह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा।
Even Grok AI agrees — real transformation in Ind Even Grok AI agrees — real transformation in India’s education system is only possible by adopting AAP’s revolutionary education model 💯

In a conversation with @msisodia.aap, the pioneer of India’s education reform, Grok AI acknowledged the power of AAP’s vision to bring meaningful change.
बिहार की जनता को BJP औ बिहार की जनता को BJP और नीतीश कुमार के जुमलों पर नहीं है भरोसा💯
Elon Musk’s AI chatbot Grok says it would join A Elon Musk’s AI chatbot Grok says it would join Aam Aadmi Party — not BJP — if it were human.

Why?
🗣️ “AAP’s values match mine.”

Even artificial intelligence knows where honesty and integrity reside.
Even an AI has more conscience than BJP leaders 💯
गुजरात में AAP को मिली प्रचंड जीत से डरी भाजपा‼️

विसावदर में जीत के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है। गुजरात की जनता AAP को विकल्प के रूप में देख रही है और BJP इससे डर गई है। 

बीजेपी ने ED-CBI से AAP के नेताओं पर फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज करना शुरू कर दिया है लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं हैं। 

AAP का एक भी नेता इससे डरने वाला नहीं है। हम गुजरात में पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराकर सरकार बनायेंगे।
जनहित में जारी — मु जनहित में जारी —

मुफ्त बिजली देने का ‘केजरीवाल मॉडल’ ही एकमात्र असली मॉडल है।

NDA के ‘नक़ली मॉडल’ से बच कर रहें।
इससे पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है। लेकिन चार इंजन वाली BJP सरकार और उसकी दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। अभी तक एक सुराग भी इनके हाथ नहीं लगा है।

क्या BJP सरकार ने खुफिया एजेंसियों को सिर्फ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए रखा है?
देश के हर बच्चे को श देश के हर बच्चे को शिक्षा और हर एक व्यक्ति को बेहतरीन इलाज सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है💯
अरविंद केजरीवाल का अरविंद केजरीवाल का संकल्प है — 

एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर ‘शिक्षित और समर्थ राष्ट्र’ का निर्माण 🇮🇳
AAP सरकार की ‘रोज़गार क्रांति’🔥
BJP और नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज ख़त्म कर सुशासन लाने का दावा कर सरकार में आए थे लेकिन जंगल राज खत्म करना या सुशासन लाना तो दूर की बात है, उन्होंने पहले से ज़्यादा बड़ा जंगल राज कायम कर दिया है। 

उनके अपने पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि बिहार में ‘हत्या का मौसम’ चल रहा है। इससे साबित होता है कि BJP - नीतीश कुमार क़ानून व्यवस्था स्थापित करने में असफल साबित हुए हैं।
BJP हमेशा से ही किसान BJP हमेशा से ही किसान विरोधी रही है और अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में यह फिर से साबित हो गया है। यहां एक किसान खाद के लिए सड़क पर बैठा था। 

इस किसान को जहां आसानी से खाद मिलनी चाहिए थी, उसकी जगह सरकार और प्रशासन ने पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठियां दीं।
अब किसानों को हत्यारी और अपराधी भी मानने लगी BJP सरकार और उसकी पुलिस⁉️

बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा है कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता है। 

इनके कहने का मतलब है कि किसान अपराधी होते हैं और बिहार में जंगलराज के लिए किसान ही जिम्मेदार हैं। यह बिहार में NDA सरकार की किसान विरोधी सोच और घटिया मानसिकता को दिखाता है। 

सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और अपनी नाकामी का सारा ठीकरा किसानों फोड़ रही है। यह हमारे अन्नदाताओं का घनघोर अपमान है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us