Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

जब सत्येंद्र जैन ने बीईएल को नोटिस जारी कर 16 करोड़ का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी, तब सारे कैमरे तय समय पर लग गए- प्रियंका कक्कड़

  • July 9, 2024

दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और फर्जी जांच के आदेश देने पर आम आदमी पार्टी ने एलजी व भाजपा पर पलटवार किया है। ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सीएम केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने लिए भाजपा के इशारे पर एलजी ने यह जांच बैठाई है। दिल्लीवालों को सुरक्षा के मद्देनजर 1.40 लाख सीसीटीवी लगाने के लिए केंद्र सरकार की कंपनी बीईएल को प्रक्रिया के तहत ठेका दिया गया। जब कंपनी कैमरे लगाने में देर करने लगी तो सत्येंद्र जैन ने उसको कारण बताओ नोटिस जारी कर 16 करोड़ रुपए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। इसके बाद कंपनी ने तय समय में सारे कैमरे लगा दिए। अब छह साल बाद एलजी कह रहे हैं कि बीईएल ने सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ की रिश्वत दी है। यह हास्यप्रद है कि केंद्र की एक कंपनी रिश्वत दे रही है और मोदी जी अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार नहीं रोक पा रहे हैं। ‘‘आप’’ इंतजार कर रही है कि अगर बीईएल ने रिश्वत दी है तो केंद्र और एलजी उसके खिलाफ भी जांच के आदेश देंगे।

‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करती है और यही भाजपा की सबसे बड़ी दिक्कत है। भाजपा जब हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाती है तो उसके नेताओं से बार-बार पूछा जाता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इतनी अच्छी शिक्षा और सुविधा दे रही है, तो भाजपा अपने राज्यों में बच्चों को वैसी सुविधा क्यों नहीं दे पा रही है। हरियाणा में उनसे पूछा जाता है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 24 घंटे और मुफ्त बिजली दे सकती है, तो भाजपा हरियाणा में 24 घंटे मुफ्त बिजली क्यों नहीं देती है। भाजपा के नेताओं से हर जगह पूछा जाता है कि दिल्ली की तरह हमारे राज्यों में भी महिलाओं को फ्री बस यात्रा क्यों नहीं मिलती है। भाजपा जनता को ये नहीं बता सकती कि ‘‘आप’’ की सरकार जनता का पैसा जनता के ऊपर खर्च करती है, लेकिन भाजपा उन पैसों को हड़प लेती है। ऐसे में उनके पास केजरीवाल सरकार को रोकने का कोई तरीका नहीं बचता है। इसलिए वो लगातार हमपर झूठे केस लगाते हैं। हमारे नेताओं को फर्जी केस में जेल में डाल देते हैं और किसी भी तरह से दिल्ली के काम रोकने में लगे रहते हैं।

प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि अब भाजपा के एलजी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक बड़े ही हास्यास्पद आरोप में जांच की अनुमति दी है। वो कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की एक नवरत्न पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने दिल्ली सरकार में तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन को रिश्वत दी। यह आरोप अपने आप में हास्यास्पद है, क्योंकि केंद्र सरकार की एक कंपनी रिश्वत दे रही है और मोदी जी अपनी सरकार में ही इस भ्रष्टाचार को नहीं रोक पा रहे हैं। अब हमें इंतजार है कि केंद्र सरकार भी इस बात की मंजूरी दे कि अगर बीईएल ने रिश्वत दी है तो उसपर भी जांच होगी।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी का काम राजधानी में अपराध को कम करना है, लेकिन यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वह इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाने की योजना बनाई। उस समय पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने आरडब्ल्यूए, व्यापार संघ, पुलिस समेत सभी हितधारकों के साथ बैठक कर पूरी दिल्ली में उन स्पॉट की पहचान की जहां सीसीटीवी लगने चाहिए। सारी प्रक्रिया के बाद दिल्ली विधानसभा से इस प्रस्ताव को पास कराकर एलजी साहब की मंजूरी के लिए भेजा गया। लेकिन 2018 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सीसीटीवी के बिल पर मंजूरी लेने के लिए एलजी आवास पर धरने पर बैठना पड़ा था, क्योंकि एलजी साहब वह सीसीटीवी की फाइल अपने पास लेकर बैठ गए थे।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी ने हमेशा से केजरीवाल सरकार के काम रोके हैं। जब आखिरकार सीसीटीवी लगाने की मंजूरी मिल गई तो प्रक्रिया के तहत इसके ठेके के लिए टेंडर निकाला गया। उस टेंडर प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी केंद्र सरकार की नवरत्न पीएसयू बीईएल थी, जिसके कारण मोदी जी की सरकारी कंपनी बीईएल को यह टेंडर मिला। बीईएल को दिल्ली में 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर मिला। लेकिन बीईएल बहुत धीमी रफ्तार से काम कर रही थी। इसके लिए सत्येंद्र जैन ने बीईएल को कई नोटिस भेजे, कई बार अधिकारियों को भी समन किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीईएल के रवैये पर भारी आपत्ति जताई। इसके बाद सत्येंद्र जैन ने बीईएल को कारण बाताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि बीईएल बताए कि उसके ऊपर 16 करोड़ रुपए का जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए? चूंकि एलजी द्वारा बिल रोकने की वजह से इस प्रोजेक्ट में पहले ही बहुत देर हो गई थी। इसलिए इसे और देर तक लटकाया नहीं जा सकता था। इस नोटिस के बाद बीईएल हरकत में आई और उसने अपना पूरा काम समय रहते खत्म कर दिया। समय से काम पूरा होने की वजह से उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अब सीसीटीवी लगने के 6 साल बाद और दिल्ली विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले एलजी कह रहे हैं कि बीईएल ने सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ रुपए की रिश्वत दी है। क्या केंद्र सरकार की कंपनियां इतनी लाचार हो गई हैं कि वह मोदी जी के पास नहीं जा पाईं? साथ ही, बीईएल के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई या नहीं, केंद्र सरकार इसका भी तो जवाब दे। एलजी साहब बेवजह जांच बैठाकर केवल हमारे नेताओं को जेल में रखना चाहते हैं। अगर उन्हें जांच का इतना ही शौक है और वह सच्चे देशभक्त हैं, तो उन्हें आज ही मोदी जी को चिट्ठी लिखकर अयोध्या इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर खर्च हुए 30,000 करोड़ रुपए की जांच करें, जो कुछ महीनों में टूटने और बहने लगा है। वहां उन्हें निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार मिल जाएगा।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

दिल्ली के जिन इलाकों में कभी पानी नहीं भरता था, आज वो भी हल्की बारिश में डूब रहे हैं। बीजेपी सरकार ने ठान लिया है वो दिल्लीवालों को पानी में डूबा कर ही मारेगी।
चुनाव से ठीक एक दिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले AAP प्रत्याशी @gopal_italia जी ने विसावदर में बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल द्वारा बाँटी जाने वाली शराब की खेप पकड़ी!

जनता के वोट को खरीदने के लिए बीजेपी ने नियम-कानून, नैतिकता सब ताक पर रख दिए हैं लेकिन विसावदर की जनता इस बार बीजेपी की जमानत जब्त करवाएगी।

ये वीडियो सिर्फ़ BJP की घिनौनी राजनीति नहीं बल्कि शराब बंदी की सच्चाई भी बयान कर रहा है
Such an achievement 👏👏 Such an achievement 👏👏
बीजेपी सरकारें भ्र बीजेपी सरकारें भ्रष्टाचार करने के लिए ही पुल बना रही हैं, जो कुछ दिनों में ही गिर जाते हैं‼️
मोदी जी, महंगा सूट ब मोदी जी, महंगा सूट बूट पहन कर विदेश पहुँच जाने से ‘विदेश नीति’ सफल नहीं हो जाती‼️
केजरीवाल सरकार द्व केजरीवाल सरकार द्वारा बनाये गए मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है। BJP सरकार कह रही है कि उन्होंने 33 आरोग्य मंदिर बनाये हैं।

भाजपा सरकार रोज़ नए झूठ बोलने में कीर्तिमान बना रही है। 8 वर्ष पहले केजरीवाल सरकार द्वारा चिराग दिल्ली में वातानुकूलित डिस्पेंसरी पर आज भी 2017 में हुए उद्घाटन का पत्थर लगा हुआ है। इस पत्थर पर मेरा और Satyendar Jain जी का नाम आज भी अंकित है।

बीजेपी सरकार इस पर रंगाई-पुताई करके नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बता रही है।

@mlasaurabhgk.official
पंजाब के 474 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने NEET 2024 पास किया! 🔥

यह सिर्फ़ एक रिज़ल्ट नहीं — ये एक क्रांति है।

AAP की शिक्षा मॉडल ने साबित कर दिया कि अगर सही सहयोग मिले, तो सबसे पिछड़ा भी सबसे आगे पहुँच सकता है।

चाहे JEE हो या NEET — हमारे स्कूल अब सिर्फ़ छात्र नहीं, टॉपर तैयार कर रहे हैं।
यही है काम की राजनीति की ताक़त! 💯💪
BJP hai to mumkin hai 💯 BJP hai to mumkin hai 💯
हादसों पर बेशर्मी भरे बयान देकर जनता के घावों पर नमक छिड़कना बंद करे बीजेपी‼️
दिल्ली चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के ठगबंधन के नए सबूत आए सामने ‼️

👉कांग्रेस, बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद करती है 
👉इसके बदले में बीजेपी, कांग्रेसियों को घोटाले में जेल नहीं भेजती
गंगा-यमुना जैसी पवित्र नदियों में ज़हर घोलकर उन्हें ख़त्म करने में लगी है बीजेपी सरकारें
बीजेपी सिखों का अपमान करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती‼️
बीजेपी के पास ताक़त, पैसा, पुलिस और प्रशासन है लेकिन हमारे साथ भगवान हैं।

गोपाल इटालिया विधानसभा में सिर्फ़ विसवादर की ही नहीं, बल्कि विधानसभा में पूरे गुजरात के लोगों की आवाज़ बनेगा।
♦️ पिछले दिनों दिल्ली पानी में डूबी हुई थी और पीडब्ल्यूडी मंत्री दिल्ली में मौजूद नहीं थे 

♦️ दिल्ली की जनता बिजली कटौती से परेशान है लेकिन सरकार को कोई फ़िक्र ही नहीं है 

♦️ दिल्ली परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी दूसरे राज्यों में घूम रही हैं। उन्हें दिल्ली की फ़िक्र ही नहीं है
UP विधानसभा चुनावों UP विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को अपनी समस्या बताकर समाधान करने का वादा किया था लेकिन आज की तारीख़ में यह इनका नाम तक लेने से बचते हैं।

शिक्षा मित्रों ने अपना पूरा जीवन बच्चों को पढ़ाने में लगा दिया लेकिन उन्हें अपनी मेहनत का ढंग का मेहनताना भी नहीं मिल रहा है। इन शिक्षा मित्रों को महीने के मात्र 10 हज़ार मिल रहे हैं, जोकि न्यूनतम मज़दूरी से भी कम हैं। 

इसके अलावा इन शिक्षा मित्रों से शैक्षणिक कार्यों के अलावा स्कूल के बाद कई अन्य तरह के सरकारी काम भी लिये जाते हैं।
BJP नेता और सांसद इन्हीं झुग्गियों में चाय पीकर गए थे और आज इन्हीं झुग्गियों को तुड़वाकर झुग्गीवालों को कीड़ा-मकौड़ा बोल रहे‼️
दिल्ली की रेखा गुप्ता जी की सरकार दावा कर रही है कि वह मां यमुना जी की सफ़ाई युद्धस्तर पर करा रही है लेकिन सच्चाई यह Video बता रही है।

यमुना जी के जल में भयंकर अमोनिया है, जिस वजह से यह ख़तरनाक झाग पैदा हो रहा है। यह झाग बता रहा है कि बीजेपी सरकार यमुना जी की सफ़ाई नहीं सिर्फ़ ड्रामा कर रही है।
विसावदर में चुनावी विसावदर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले, AAP के राष्ट्रीय संयोजक @arvindkejriwal जी ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जनता के साथ मौन रखा।

भगवान उन सभी की आत्माओं को शांति दें 🙏
BJP सरकार में पानी के BJP सरकार में पानी के लिए तड़प रही है दिल्ली‼️
अपने लिए मायामहल बनाने जा रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रोकी हजारों सफाई कर्मचारियों की सैलरी😳
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube