पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभा कर आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कोंडली से कुलदीप कुमार, रोहतास नगर से सरिता सिंह, गोकुलपुरी से सुरेंद्र कुमार और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय को भारी मतों के अंतर जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग एक बार फिर जनता का पैसा जनता पर लुटाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेंगे। भाजपा वाले जनता का पैसा अपने अरबपति दोस्तों पर लुटाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले सरेआम पैसे, जूते, साड़ियां, सोने की चेन बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन पर कारवाई की जगह मेरे (पंजाब के सीएम) घर पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी वाले पैसे से वोट नहीं खरीदते हैं, बल्कि जनता में प्यार बांटकर और उनका दिल जीतकर चुनाव जीतते हैं।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली के लोगों के पास दो विकल्प हैं। एक तरफ लड़ाई वाले हैं तो दूसरी तरफ पढ़ाई वाले हैं। एक तरफ जनता से कुछ छीनकर अपने दोस्तों को पालने वाले हैं तो दूसरी तरफ जनता की जेब में कुछ न कुछ डालने वाले लोग हैं। एक तरफ गाली गलौज वाले हैं तो दूसरी तरफ अस्पताल, इलाज और आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाले हैं। ये भाजपा वाले बहुत नीचले स्तर पर उतर आए हैं। ये सरेआम जैकेट, जूते, साड़ियां और चैन बांट रहे हैं। ये लोग दिल्लीवीलों को बिकाऊ समझते हैं। लोग हमें खुद वीडियो बनाकर बता रहे हैं कि देखिए यहां जूते और पैसे बांटे जा रहे हैं। हमने चुनाव आयोग को कई ऐसी वीडियो भेजी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। चुनाव आयोग भगवंत मान के घर रेड कर रहा है। गुरुवार को ये मेरे घर आए लेकिन मैं बाहर चुनाव प्रचार कर रहा था। घर पर कोई नहीं था। हमने कहा कि आप अंदर चले जाए अगर अंदर कुछ मिल जाए तो हमें भी दे देना।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक मैजिस्ट्रेट अंदर कैमरा लेकर गए थे। वो कह रहे थे कि किसी ने हमारे पोर्टल पर शिकायत की है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जा रहे हैं। हम पैसे से नहीं प्यार से जीतने वाले लोग हैं। हम केवल प्यार बांट सकते हैं। चुनाव आयोग ये तो बताए कि उसे मेरे आवास से क्या मिला? चुनाव आयोग के अपने 500 मीटर के रेडियस में सभी बीजेपी वालों के घर हैं लेकिन इनकी किसी बीजेपी वाले के घर जाने की हिम्मत नहीं है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये लोग दिल्ली में यमुना के पानी को खराब कर रहे हैं और जब अरविंद केजरीवाल इसकी शिकायत लेकर चुनाव आयोग गए तो उल्टा केजरीवाल को ही नोटिस दे रहे हैं तुम्हारे खिलाफ एक्शन लेंगे। जवाब दो। आम आदमी पार्टी लोगों के हकों के लिए लड़ती है। इसलिए दिल्ली के लोग हमें प्यार करते हैं। 5 फरवरी को आपको झाडू का बटन दबाकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली में कहीं रोड शो था। उन्हें वहां से तो कोई लोग मिले नहीं, इसलिए मंगोलपुरी से लोगों को 400 रुपए की दिहाड़ी पर लेकर आए थे। उन में से कई लोगों की वीडियो आई है लोगों ने हाथ में भाजपा के झंडे ले रखे हैं और कह रहे हैं कि 400 रुपए मिले हैं लेकिन वोट केजरीवाल को ही देंगे। ये 400 रुपए कहां से आ रहे हैं। चुनाव आयोग ये क्यों नहीं देखता? हमारे घरों से सामने कैमरे लगाकर बैठे हैं। जबकि वो लोग सरेआम ट्वीट करके पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग को इनके घर नहीं दिखते। ऐसे नहीं चलता जनता सब जानती है कि कौन सच्चा और कौन झूठा है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अच्छे दिन कब आएंगे, इसका तो पता नहीं, लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो दिल्लीवालों के लिए चौथी बार केजरीवाल के सच्चे दिन जरूर आएंगे। जो आपके दुख तकलीफ समझता हो आप उसे ही वोट दें। इन लोगों के पास बहुत पैसे हैं। हो सकता है कि ये आपके घर भी आए। इन्हें अहंकार है कि हम लोगों को पैसे से खरीद लेंगे। जब ये आपके पास आएं तो आप मना मत करना लक्ष्मी वापस नहीं करते। ये जनता के ही पैसे हैं। और 5 फरवरी को झाडू का बटन दबाकर आ जाना।
पीएम मोदी के एटीएम वाले बयान पर भगवंत मान ने कहा कि ये एटीएम और पैसे की बाते केवल वही कर सकते हैं। उनके सभी दोस्त बड़े अमीर हो गए हैं। सभी दोस्तों का कर्ज माफ कर दिया है। जनता की तरफ कभी देखते नहीं हैं। मन की बात के लिए जनता रखी हुई है और धन की बात के लिए अपने मित्र रखे हुए हैं। उनके स्वभाव में केवल एटीएम और पैसा ही है।
सिटिंग सीएम के घर पर रेड के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि यह केवल बौखलाहट है। चुनाव आयोग बताए कि उन्हें मेरे घर से क्या मिला? ये लोग कुछ भी बोलते हैं और कहीं भी चले जाते हैं। भाजपा का उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ट्वीट करके बताता है कि मैं इस जगह पैसे बाटूंगा। उसपर चुनाव आयोग की कोई नजर नहीं है। यो तो साफ लग रहा है कि ये भाजपा का कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।
पानी में अमोनिया की मात्रा पर भगवंत मान ने कहा कि आज पानी में अमोनिया की मात्रा 2.1 हो गई है। 26-27 जनवरी तक 7.5 अमोनिया था। जिसे कोई भी ट्रीटमेंट प्लांट ठीक नहीं कर सकता। लेकिन जब हमने संघर्ष किया और बात बढ़ी तब अचानक अमोनिया की मात्रा कम हो गई। दिसंबर से अमोनिया बढ़ रहा लेकिन हमने आवाज उठाई तो इसकी मात्रा घट गई इसका मतलब इनके हाथ में था।
भगवंत मान ने कहा कि हमने दिल्ली से सीखकर दिल्ली में शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक बनाए। आज पंजाब में 90 फीसद घरों में बिजली मुफ्त है। आम तौर पर सरकारें आती हैं और सरकारी संस्थाओं को घाटे में दिखाकर अपने दोस्तों को बेच देती हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने श्री गोविंदवाल में प्राइवेट कंपनी से 540 मेगावॉट का चलता हुआ थर्मल पावर प्लांट खरीदा है। यह केवल साफ नीयत की बात है। हम लोग कोई पैसा कमाने नहीं आए हैं। अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स में कमिश्नर थे। मनीष सिसोदिया पत्रकार थे। मैं बड़ा कमेडियन था। हम पैसे तो कमा रहे थे लेकिन देश को लुटता हुआ हम देख नहीं पा रहे थे। इसलिए हमें राजनीति में आना पड़ा। मैं पूरी दिल्ली में घूम रहा हूं भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है, कांग्रेस का कहीं झंडा नहीं है और अरविंद केजरीवाल जैसा किसी के पास डंडा नहीं है। बंदे को काम करवाने आते हैं।